Thursday, November 7, 2024
Breaking News

लाॅकडाउन का जमकर हो रहा उल्लंघन नहीं किसी की नजर

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को लाॅक डाउन के दौरान दी गई चार घंटे की छूट में लोग लाॅक डाउन का खुलकर उल्लंघन कर रहे है। इस ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मूक बधिक बने हुए हैं यदि यह बीमारी सासनी में अपने पैर पसार दे तो कौन जिम्मेदार होगा। यह बात किसी की समझ में नही आ रही है।
बता दें कि चार दिन पूर्व सासनी को सील कर दिया गया था। मगर जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की परेशानी को समझते हुए सील में थोडी ढील दे दी। जिससे लोग सब्जी आदि की खरीदारी करने के लिए बिना उचित दूरी बनाए एक दूसरे से चिपकते हुए भीड जुटाकर सामान खरीदने लग जाते है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के परिणामों को भी व्यक्ति समझने की कोशिश नहीं कर रहा है। ऐसे में अधिकारी भी खुले बाजारों की ओर चक्कर लगाने नहीं आते। वहीं बैंकों में भी लोगों की उमड़ती भीड़ कोरोना वायरस के फेैलने का भय बढाने में पीछे नहीं है। यदि भीड़ में कोई अनजान कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति आ जाए तो यह वायरस लोगों को असमय लोगों को मौत के मुंह में ले जा सकता है। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।

Read More »

रोटरी क्लब कर रहा मजलूमों की सेवा

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस के तहत लगे लाॅक डाउन में मजदूरों और मजलूमों तक राशन सामिग्री पहुंचाने के लिए रोटरी क्लब सासनी के पदाधिकारी कडी मेहनत के साथ जुटें है। रोटेरियंस लोगों तक राशन आदि प्रशासन को देकर उन तक पहुंचा रहे है।
बुधवार की देर शाम रोटरी क्लब ने अपने पांचवे चरण में हनुमान जयंती के पावन पर्व पर रोटरी क्लब सासनी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राहत सामिग्री के पैकेट्स वितरित किये गये। गया, जिसमे 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्च, 100 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम धनिया, आदि के 50 पैकेट्स बांटे गये, यह जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विपुल लुहाड़िया ने बताया और समस्त छेत्र वासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं भी प्रेषित की। वहीं सचिव विकास सिंह ने कहा क्लब पदाधिकारियों का प्रयास रहेगा कि इस आपदा के समय में यह कार्य निरंतर करते हुए लोगों को लाॅक डाउन महसूस न होने दिया जाए। इस दौरान लालता प्रसाद माहौर, उत्तम वाष्र्णेय, अम्बुज जैन, अंजय जैन, विकास अग्रवाल, विमल शर्मा, अंकुर जैन आदि रोटेरियन्स मौजूद रहे।

Read More »

चक्की चलाकर पीस रहे मुफ्त अनाज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोराना वायरस का आक्रमण किस पर हो जाए और कौन इसके हमले का शिकार हो जाए, जिसके चलते लगाए गये लाॅक डाउन के दौरान गांव छौंडा में युग करवट कमेटी के सदस्य गांव के लोगों को मुफ्त में अनाज पीसकर दे रहे है।
गुरूवार को गांव छौंडा में जब खबरचियों की टीम लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करने गई तो उन्हें बताया गया कि गांव छोंडा गडउआ में जवाहर लाल पाठक चक्की जो कि युग करवट कमेटी के पदाधिकारी है वह चक्की चलाकर फ्री में अनाज पीस रहे है। इससे ग्रामीणों को बाजार जाने की आवश्यकता ही नहीं है। जबाहरलाल से बात करने पर बताया कि जब सरकार जनता के लिए खरबों रूपये खर्च कर सकती है तो प्रत्येक देशवासी को चाहिए कि वह इस आपातकाल में यथा संभव अपनी हैसियत के चलते लोगों का सहयोग करें। इसी प्रेरणा के साथ वह अपनी कमेटी के लोगों को घर-घर भेजकर पता करते हैं कि किसके यहां आटा समाप्त हो गया। जिसके यहांआटा नहीं होता तो उसके अनाज को फ्री में पीसकर राहत पहुंचा रहे है। उनके साथ इस कार्र में राहुल पाठक तथा समस्त युग करवट कमेटी के पदाधिकारी जुटे है।

Read More »

लंबी बीमारी के चलते होमगार्ड की मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बिलखोरा खुर्द के होमगार्ड की लंबी बीमारी के चलते मौत होने से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव बिलखौरा कलां निवासी 52 वर्षीय होमगार्ड चंद्रपाल पुत्र सोहन सिंह थाना सासनी कंपनी 7 के तहत हाथरस में एक जनवरी को ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जहां उसकी छह जनवरी को ड्यूटी पर तबियात खराब होने के कारण घर चला गया। चंद्रपाल का उपचार जयपुर के एसएमएस हाॅस्पीटल में उपचार चल रहा था। उपचार के चलते चद्रपाल की मौत हो गई। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने इसकी सूचना होमगार्ड अधिकारियों को दे दी है। चंद्रपाल ने अपने पीछे पत्नी तथा दो पुत्री एवं एक पुत्र को बिलखते छोडा है।

Read More »

दो माह पूर्व गायब विशाल का मिला खेतों में कंकाल

– कंकाल मिलने से परिजनों में मचा कोहराम
– दो माह पूर्व पिता ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव बरसे के खेतों में सात वर्षीय किशोर का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के अस्थिपंजरों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
गांव बरसे निवासी मुकेश का सात वर्षीय पुत्र विशाल 27 फरबरी दिन गुरूवार को घर से गायब हो गया था। जिसे काफी तलाशा गया मगर कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। मुकेश ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करा दी। पुलिस ने गुमशुदगी के आधार पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। मगर पुलिस को भी अपने काम में कोई सफलता हासिल नहीं हुई। तभी दो माह बाद मुकेश को ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निकट ही गेहूं के एक खेत में एक बच्चे का कंकाल पडा है। जिसे देखने जब परिजन गये तो परिजनों ने कपडों के आधार पर विशाल की पहचान कर ली। विशाल के कंकाल के पहचान होते ही परिजनेां में कोहराम मच गया, और गांव में मातम छा गया। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक विशाल के कंकाल को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जिसका देर शाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। विशाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Read More »

बैंक मैनेजर ने बांटे बिस्कुट और नमकीन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार संवेदनशील है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी मशक्कत के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे है। मगर बैंकों में यहां सरकार के निर्देशों का पालन न कर लाॅक डाउन की धज्जियां उडाई जा रही है। यहां लगने वाली ग्राहकों की भीड को लेकर किसी भी बैंक कर्मचारी या प्रशासनिक अधिकारी द्वारा लोगों को उचित दूरी पर रहने की तामील नहीं दी जा रही है।
बैकों में लगने वाली भीड में सेंट्रल बैंक अधिकारियों ने अपने ग्राहकों को नमकीन और बिस्कुट बांटकर भीड को और बढावा दे दिया। बता दें कि प्रदेश सरकार के माध्यम से महिला जनधन खाते में जब से पांच सौ रूपये की राशि आना शुरू हुई हैं महिलाओं ने बैंकों को ही अपना आशियाना बना लिया है। यहां महिलाए सुबह के कामकाज छोडकर सुबह से ही बैंकों के दरवाजों को खटखटाना शुरू कर देती है।

Read More »

गांव रूदायन में किया गया सेनेटाइज

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। चीन से निकले कोरोना वायरस ज्वालामुखी के कण पूरे विश्व में रक्तबीज दैत्य के रक्त की तरह फेल गये हैं इससे बचने के उपाय चिकित्सकों के साथ वैज्ञानिक भी ढूंढ रहे हैं कहीं-कहीं इसका उपचार करने के लिए वैक्सीन आदि के बनाए जाने के भी दाबे किए जा रहे है। मगर सरकार ने लाॅक डाउन कर इस भय को समाप्त करने के लिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है। लाॅक डाउन के चलते गांव रूदायन में ग्रामीण युवा संगठन के कार्रकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गांव में सेनेटाईज कर लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाए बताए।

Read More »

जमातियों के कोरोना नेगेटिव आने से ली चैन की सांस

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी में करीब एक सप्ताह पूर्व आए जमातियों में से चार जमातियों के टैस्ट में कोरोना पाॅजिटिव आने से अधिकारियों के साथ कस्बा तथा क्षेत्र. में खलबली मच गई। अधिकारियों ने आनन-फानन में कोरोना पाॅजिटिव जमातियों को मुरसान रेफर किया। जहां उनका उपचार किया गया और बाद में मिली रिपोर्ट में नेगेटिव आने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि के एल जैन इंटर कालेज में रखे गये जमातियों में चार जमातियों की कोरोना ग्रसित रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। जिसे लेकर प्रशासन ने चार दिन पूर्व सासनी को सील कर पूर्ण रूप से कफ्र्यू लगा दिया था। मगर चार दिन बाद लोगों को थोडी ढील दे दी। उसके बाद जब उन जमातियों का फिर से टैस्ट किया गया तो रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव आने से प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम हरीशंकर यादव ने बताया कि कोरोना पोजेटिव वाले 4 जमातियों की पुनः जांच कराई गई है जिसमें चारों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन सभी की एक बार और जांच कराई जाएगी वो भी नेगेटिव आने पर ही इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।

Read More »

दूसरी जांच में नेगेटिव पाए गए 4 पॉजिटिव जमाती

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शामिल होने के बाद हाथरस पंहुचने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मस्जिदों से पकड़कर केएल जैन इंटर कॉलेज में क्वारंटीन किये गए 22 तब्लीगी जमातियों की 03 अप्रैल को सामने आई पहली जाँच में पॉजिटिव पाए गए 4 जमातियों की 9 अप्रैल को सामने आई दूसरी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन और स्वाथ्य विभाग के लिए बड़ी राहत की बात सामने आई है।
दिल्ली निजामुद्दीन जमात में शामिल होने के बाद हाथरस पंहुचने पर 22 जमातियों को 24 मार्च को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मस्जिदों से पकड़कर जिले के थाना कोतवाली सासनी क्षेत्र के केएल जैन इंटर कालेज में क्वारंटीन करते हुये सभी 22 जमातियों के सैम्पल की जाँच लिए भेजे थे। 03 अप्रैल को सामने आई 22 जमातियों की पहली रिपोर्ट में 4 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने चारो जमातियों की दूसरी जाँच के लिए सैम्पल भेजे। दूसरी जाँच में चारो जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी रहत की बात सामने आई है।
वहीं दूसरी जाँच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए चारो जमातियों के मामले में मुख्य चिकत्साधिकारी ब्रजेश राठौर का कहना है। चारो जमाती दूसरी जाँच में नेगेटिव पाए गए है। चारो जमातियों की तीसरी जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो चारो जमातियों को डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

Read More »

(एसीएल) पुणे ने चिकित्‍सा उपकरणों के उत्‍पादन के लिए (बीईएल) के साथ साझेदारी की

बड़े पैमाने पर उत्‍पादन के लिए आवश्‍यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिजाइन पूरे देश के विनिर्माताओं को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराये जाएंगे
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सीएसआईआर की अनुषंगी प्रयोगशाला, सीएसआईआर-एनसीएल पुणे पिछले एक दशक से अपने वेंचर सेंटर के माध्‍यम से नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। यहां के नए नवाचार कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में मददगार साबित हुए हैं। हाल के दो नवाचार निम्‍न हैं जो कोरोना प्रकोप को कम करने में मदद कर सकते हैं:
1) डिजिटल आईआर थर्मामीटर :: सीएसआईआर-एनसीएल के वेंचर सेंटर के इनक्‍यूबेटर बीएमईके ने हाथ से उपयोग किए जाने लायक एक डिजिटल आईआर थर्मामीटर विकसित किया है जो कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए एक महत्‍वपूर्ण घटक है। श्री प्रतीक कुलकर्णी बीएईके के प्रमुख हैं। इस थर्मामीटर के लिए मोबाइल फोन या पावर बैंक को ऊर्जा के स्‍त्रोत के रूप में उपयोग किया जा सकता है। आईआर थर्मामीटर का डिजाइन ओपन सोर्स के रूप में उपलब्‍ध है। बड़े पैमाने पर उपकरण के निर्माण के लिए आवश्‍यक हार्डवेयर और सॉफ्वेयर डिजाइन पूरे भारत के विनिर्माताओं के लिए नि:शुल्‍क उपलब्‍ध हैं। यह बड़ी संख्‍या में विनिर्माताओं को सक्षम बनाने का एक प्रयास है जिसकी मदद से वे थर्मामीटर का उत्‍पादन करके स्‍थानीय मांग को पूरा कर सकते हैं। बीईएल (भारत इलेक्‍ट्रोनिक्‍स लिमिटेड, पुणे) के साथ साझेदारी करके इसके पैमाने को बढ़ाया गया है। टीयूवी रीनलैंड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरू में पायलट वितरण और जांच के लिए 100 प्रोटोटाइप इकाइयों का निर्माण किया जाएगा।

Read More »