Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाॅकडाउन का जमकर हो रहा उल्लंघन नहीं किसी की नजर

लाॅकडाउन का जमकर हो रहा उल्लंघन नहीं किसी की नजर

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। शहर में इन दिनों प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों को लाॅक डाउन के दौरान दी गई चार घंटे की छूट में लोग लाॅक डाउन का खुलकर उल्लंघन कर रहे है। इस ओर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मूक बधिक बने हुए हैं यदि यह बीमारी सासनी में अपने पैर पसार दे तो कौन जिम्मेदार होगा। यह बात किसी की समझ में नही आ रही है।
बता दें कि चार दिन पूर्व सासनी को सील कर दिया गया था। मगर जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों की परेशानी को समझते हुए सील में थोडी ढील दे दी। जिससे लोग सब्जी आदि की खरीदारी करने के लिए बिना उचित दूरी बनाए एक दूसरे से चिपकते हुए भीड जुटाकर सामान खरीदने लग जाते है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस के परिणामों को भी व्यक्ति समझने की कोशिश नहीं कर रहा है। ऐसे में अधिकारी भी खुले बाजारों की ओर चक्कर लगाने नहीं आते। वहीं बैंकों में भी लोगों की उमड़ती भीड़ कोरोना वायरस के फेैलने का भय बढाने में पीछे नहीं है। यदि भीड़ में कोई अनजान कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति आ जाए तो यह वायरस लोगों को असमय लोगों को मौत के मुंह में ले जा सकता है। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।