Thursday, November 7, 2024
Breaking News

विश्व शौचालय दिवस पर ब्लॉक प्रमुख इन्द्रजीत सिंह ने किया शिलान्यास

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज विश्व शौचालय दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत कुरसेड़ा विकासखंड घाटमपुर में सामुदायिक शौचालय का शिलान्यास मुख्य अतिथि घाटमपुर ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह कछुवाहा द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सभी परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई वंचित है, या बाहरी व्यक्ति आता है तो वह सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल कर सकता है। अब किसी के पास खुले में शौच करने की मजबूरी नहीं है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चिल्ली निरंजन सिंह, प्रधान कुर्सेढ़ा आसकरन संखवार, रामगोपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी रविशंकर तिवारी ऋतिक त्रिवेदी आदर्श कुमार परमार राजकुमार मौर्य अभिषेक सिंह अश्विनी तिवारी मौजूद रहे। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विकासखंड की ग्राम पंचायतों में रैलियां एवं निबंध प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। तथा संचारी रोग एवं डेंगू रोग के बचाव व उपचार की जानकारी दी गई। तथा ग्राम सचिवों ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को जागरूक भी किया।

Read More »

दो स्थानों से ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए का माल व नगदी लेकर फरार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात अज्ञात चोरों ने दो सूने घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम ओरिया निवासी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस को बताया की उसका मकान बस्ती के भीतर बना हुआ है। जिसमें वह सा परिवार निवास करता है। बीती रात कृषि कार्य के चलते प्रार्थी व परिवार के सभी सदस्य खेतों में लगे नलकूप में रुक गए थे। जबकि आवासी मकान में ताला बंद था। मंगलवार कि सुबह करीब 6:00 बजे वापस घर लौटा तो मकान के मुख्य गेट व कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर रखी अलमारी का भी ताला टूटा था।

Read More »

इन्दिरा गांधी का जन्म दिवस हर्षोल्लास से सम्पन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। तहसील कांग्रेस कमेटी घाटमपुर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म दिवस स्थानीय कांग्रेस कार्यालय में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने आयरन लेडी इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए संकल्प लिया कि इंदिरा जी द्वारा किए गए कार्यों का अनुसरण कर सही अर्थों में देश का भला करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय पटेल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी कानपुर, नेतृत्व नंदराम सोनकर पूर्व प्रत्याशी विधानसभा घाटमपुर, महेश श्रीवास्तव एडवोकेट, लक्ष्मी शंकर पांडे, विजय नारायण सचान, अशोक सचान, इंद्रपाल, रामअवतार कुरील, अमरदीप सोनक,र नफीस राइन, अखिलेश कुमार, बिंदा प्रसाद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 49 शिकायतें

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय तहसील सभागार में माह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें राजस्व की 10 विद्युत03, विकास 14 पुलिस 13 नगर पालिका कृषि विभाग पूर्ति निरीक्षक की दो दो एवं जल निगम पीडब्ल्यूडी की एक-एक शिकायतें आई है।दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित कर्मियों को सौंपा गया है। ग्राम भदरस निवासी रामू की पत्नी गीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। कि उसके पुत्र सोनू उम्र 16 वर्ष को बिना किसी वजह के पुलिस ने पकड़ लिया और दूसरे दिन उसको झूठे आरोप में जेल भेज दिया है। आरोप है। जब उसने पुत्र को पकड़े जाने का कारण पूछा तथा मोबाइल मांगा तो मौजूद दरोगा ने गाली-गलौज करते हुए उसे धक्का देकर थाने से भगा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पुत्र को किसी झूठे गंभीर अपराध में फंसाने की साजिश कर रही है।

Read More »

दबंगों की मार से किशोर की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सराय में ₹20 के लिए दबंगों की मार से घायल छात्र ने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सराय निवासी गोविंद कुशवाहा का पुत्र रिंकू कुशवाहा 12 वर्ष कक्षा 5 का छात्र था। दीपावली के दिन घर के बाहर खेल रहे रिंकू को गांव के दबंगों ने ₹20 के लेनदेन को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया था। घर वालों ने घायल रिंशू को इलाज के लिए कानपुर में भर्ती करवाया था। जहां मंगलवार कि सुबह रिंकू की मौत से उसके परिवार में हड़कंप मच गया। पारिवारिक जनों की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने किशोर के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

परिवहन विभाग ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस। के। चित्तौड़ी। सोमवार को परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा कार्यक्रम गांधी पार्क मैदान में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह रहे।
सोमवार को परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा-जीवन सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली गांधी पार्क मैदान से निकाली गई। जिसका उद्धब नगर धर्मनिष्ठ कुंवर पंकज सिंह ने हरी झण्डी बोल किया था। जागरूकता रैली में आधा दर्जन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। रैली में छात्र-छात्राऐं अपने हाथों में यातायात संबंधी जागरूकता के तख्तियां लेकर चल रहे थे। जिसमें दो पहिया वाहन चलाने के समय हैलमेट का प्रयोग अवश्य करें, हैलमेट सर पर तो सुरक्षित घर पर, जेबा क्रासिंग सुरक्षित क्रासिंग, लेन ड्राइविंग अनुमति सेफ ड्राइविंग, नशे में गाड़ी चलाना असमय मौत को बुलाना आदि नारे लिखे थे। रैली गांधी पार्क से शुरू हुई। जो कि पासगंमल का बाग, सिनेमा चौराहा, बर्फखाना चौराहा, जलेसर रोड, आर्य नगर होते हुए गांधी पार्क पर आकर सम्पन्न हुआ। रैली में यातायात प्रभारी नीरज मिश्रा, एआरटीओ प्रदीप कुमार, विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, धर्मवीर अरोरा, राहुल गुप्ता, निर्मला वर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

डीडीएम काॅलेज में आयोजित हुई दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी

देश-विदेश से प्रोफेसरों ने पढ़े अपने-अपने शोध पत्र, छात्राओं ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। दाऊ दयाल महिला महाविद्यालय में ‘‘महिला नेतृत्व एवं सशक्तिकरण’’ पर दो दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का अयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश आये प्रोफेसरों ने अपने शोध पत्र पढ़े। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर नूतन राठौर एवं सीडीओ नेहा जैन रही।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महापौर नूतन राठौर एवं सीडीओ नेहा जैन ने माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीपप्रज्ज्वलन कर किया। वहीं कार्यक्रम का आगाज महाविद्यालय की छात्राओं सांस्कृतिक प्रस्तुती के माध्यम से संरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ किया गया। इसके बाद छात्राओं ने शानदार गीत पर सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। जिससे देखकर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये। प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी, शशी अग्रवाल, महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता एवं संयोजिका डा. प्रेमलता और सह संयोजिका डा. विनीता यादव ने मंचासीन अतिथियों का बेम्बू प्लान्ट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।

Read More »

पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार को सीपीएफ-जीपीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार से सीपीएफ एवं जीपीएफ का पैसा दिलाये जाने की मांग की है।
सोमवार को लेबर काॅलौनी बिजलीघर पर विद्युत कर्मचारियों ने दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से सीपीएफ एवं जीपीएफ में हुये घोटाले पैसा दिलाने की मांग की है। जिसमें विधुत विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमारे वेतन में से जो जीपीएफ और सीपीएफ के रूप में जो हमारे भाविष्य निधि के रूप मे कटौती की जाती है। उन पैसों मे हुऐ घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही विद्युत कर्मचारियों ने प्रदेश के उर्जामंत्री से मांग की है कि हमारे भविष्य निधि का पैसा को जल्द से जल्द हमें बापस किया जाये।

Read More »

सपा में हमें सम्मान मिलेगा तो हम उसका साथ देंगे-शिवपाल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार को प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जनपद में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने आये थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
सोमवार को प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हैं। अपराध दिनो-दिन बढ़ रहा है। वहीं प्रदेश सरकार में आमजन परेशान है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में हर स्तर पर फेल नजर आ रही है। वहीं इस सरकार में अधिकारियों का बोलबाला है। वहीं सड़कों में गड्ढे नहीं भरे गए और विकास की बात नहीं हो रही। राम मंदिर पर फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष के कोर्ट जाने के सवाल पर कहा सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। हम आम सहमति के पक्षधर थे। जब आम सहमति नहीं बनी तो कोर्ट का फैसला मानना चाहिए। अब मन्दिर नहीं विकास की बात होना चाहिए। उन्होंने समाजबादी पार्टी के बारे मे पूछे जाने सवाल पर कहा कि पार्टी में हमें सम्मान मिलेगा तो हम उसका साथ देगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीम भाई, मीना राजपूत, विधायक सिरसागंज हरिओम यादव, रघुराज सविता, मंजय यादव, नीरज यादव, अभिषेक यादव, विपिन ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Read More »

रात्रि में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, सुबह हुई शिनाख्त

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड पर व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के एटा रोड पर देर रात्रि में लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगो का पडा दिखायी दिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहाॅ उसकी शिनाख्त भूडरई निवासी तेजपाल के रूप में की गयी। मृत्यु का कारण पता नही चला है कि आखिर व्यक्ति की मौत कैसे हुई है। थाना पुलिस ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

Read More »