Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना संवाददाता। सोमवार को सीपीएफ-जीपीएफ घोटाले को लेकर बिजली कर्मचारी विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आवाह्न पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार से सीपीएफ एवं जीपीएफ का पैसा दिलाये जाने की मांग की है।
सोमवार को लेबर काॅलौनी बिजलीघर पर विद्युत कर्मचारियों ने दो दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से सीपीएफ एवं जीपीएफ में हुये घोटाले पैसा दिलाने की मांग की है। जिसमें विधुत विभाग के अधिकारी ने बताया कि हमारे वेतन में से जो जीपीएफ और सीपीएफ के रूप में जो हमारे भाविष्य निधि के रूप मे कटौती की जाती है। उन पैसों मे हुऐ घोटाले के दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है। साथ ही विद्युत कर्मचारियों ने प्रदेश के उर्जामंत्री से मांग की है कि हमारे भविष्य निधि का पैसा को जल्द से जल्द हमें बापस किया जाये। प्रदर्शन के दौरान एसके वर्मा, जितेन्द्र चैहान, झब्बूराम, सचिन गुप्ता, प्रेमनरायण, लोकेन्द्र बहादुर, आरपी वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं गांधी पार्क फीडर पर बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस दौरान डोरीलाल जेई, युसूफ खान कैशियर, सुरेन्द्र सिंह लाइनमैन आदि रहे। वहीं शिकोहाबाद में गांव सहजलपुर विद्युत फीडर पर तालाबंदी करते हुए विद्युत कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की ओर कहा कि सरकार पीएफ की रकम कर्मचारियों को देने के लिए जल्द शासनादेश जारी करे। जानकारी दी गई कि 14 नवंबर को लखनऊ में रैली और विरोध सभाएं होगी। कर्मचारियों का उत्पीड़न किया गया तो प्रदेशव्यापी हड़ताल की जाएगी। कर्मचारियों में पीएफ घोटाले को लेकर चिंता छाई हुई है।