Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

भगत सिंह विचार मंच ने राष्ट्रवाद पर आयोजित की गोष्ठी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। भगत सिंह के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में 24 मार्च को सैदूपुर स्थित किसान इंटर कालेज में भगत सिंह विचार मंच द्वारा राष्ट्रवाद पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें एनपीएल एफ, मजदूर किसान मंच,किसान विकास मंच सहित अन्य संगठनों के लोगों ने भाग लिया। गोष्ठी में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश एक अजीब अराजकता और उन्मादी आतंक के दौर से गुजर रहा है।शिक्षा और रोजगार के सिमटते अवसर की पीड़ा छात्र और युवा लगातार झेल रहे है। बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, विदेशी पूंजी निवेशको,भारतीय क्रोनी पूंजीपतियों के गठजोड़ अपने फंड और मीडिया के बूते राजनीतिक दलों को चुनावी दंगल में शरीक कर मुर्गो की तरह लड़ा रही है। वक्ताओ ने कहाकि ब्रिटिश एकाधिकारी वित्तीय पूंजी के साम्राज्य के दौर में भगत सिंह ने ब्रिटिश पूंजी भारत की बड़ी पूंजी और भारत के राजनीतिक दलों के गठजोड़ को बनते देख लिया था और उनका पुरजोर विरोध किया था।

Read More »

पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स के द्वारा किया गया रूट मार्च

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चन्दौली पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्सेज द्वारा संयुक्त रूप से 24मार्च को रूट मार्च व गश्त किया गया।इसी क्रम में बताया गया कि थानाध्यक्ष बबुरी के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवो का भ्रमण किया गया तथा प्रमुख चौराहों,स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति,वाहनों की चेकिंग भी की गयी। बता दें कि आगामी चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना, चौकी क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ गश्त तथा भ्रमण करने, शरारती तथा वांछनीय तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस निर्देश के क्रम में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने- थाना क्षेत्रों में प्रभावी भ्रमण किया जा रहा है।

Read More »

नीति आयोग फिनटेक कॉनक्‍लेव 2019 का आयोजन करेगा

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर फिनटेक कॉनक्‍लेव 2019 का उद्घाटन करेंगे
यह कॉनक्‍लेव भारत के बढ़ते फिनटेक स्‍थान के भविष्‍य पर हितधारकों के विचार-विमर्श को सुगम बनाएगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नीति आयोग कल 25 मार्च, 2019 को नई दिल्‍ली के डॉ. अम्‍बेडकर नगर अंतरराष्‍ट्रीय केन्‍द्र में एक दिनभर चलने वाले फिनटेक कॉनक्‍लेव का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्‍य भारत के फिनटेक क्षेत्र में बढ़ती ऊंचाइयों को आकार देना, भविष्‍य की रणनीति एवं नीतिगत प्रयासों के लिए योजना बनाना तथा व्‍यापक वित्‍तीय समावेश के लिए कदमों पर विचार करना है। इस कॉनक्‍लेव में वित्‍तीय स्‍थान- केन्‍द्रीय मंत्रालयों, विनियामकों, बैकरों, स्‍टार्टअप्‍स, सेवा प्रदाताओं एवं उद्यमियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
इस कॉनक्‍लेव का उद्घाटन भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर करेंगे तथा इसमें सचिव (वित्‍तीय मामले विभाग), सचिव (वित्‍तीय सेवा विभाग), अध्‍यक्ष (सेबी), सचिव (एमईआईटीवाई), सचिव (राजस्‍व विभाग), सचिव (एमएसएमई), भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्‍टी गवर्नर इत्‍यादि भाग लेंगे।

Read More »

पूर्व बसपा जिला प्रभारी दीपक गुप्ता भाजपा में शामिल, समर्थकों में खुशी की लहर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डे के समझ दीपक गुप्ता ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पूर्व बसपा जिला प्रभारी दीपक गुप्ता ने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लखनऊ पहुंच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडे के समझ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करते ही कार्यकर्ताओं ने महेन्द्र नाथ पाण्डे व भाजपा नेता दीपक गुप्ता के जिंदाबाद के नारे लखनऊ कार्यालय में गूँजने लगे। वही कानपुर देहात के शिवली कस्बे में निवास करने वाले दीपक गुप्ता ने जिस तरह कम उम्र में इतनी बेहतरीन राजनीतिक पार्टी में कदम रखा है। इसकी सराहना शिवली कस्बा के लोग ही नहीं पूरे जनपद कानपुर देहात के लोग करते नहीं थक रहे।

Read More »

अवकाश होने से नहीं हुए नामांकन

नामांकन के लिए सोमवार व मंगलवार का दिन शेष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनावों में द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो जाने के साथ ही 26 मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है लेकिन आज अवकाश होने की वजह से न तो नामांकन पत्र बिक सके और न ही भरे जा सके तथा कल भी रविवार को अवकाश रहेगा।
चुनाव आयोग द्वारा द्वितीय चरण के प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया भरने की 19 मार्च से 26 मार्च तक घोषित की गई है और आज लोक अवकाश माह का चैथा शनिवार होने पर अवकाश रहा जबकि कल रविवार होने पर भी अवकाश रहेगा और आज न नामांकन पत्रों की बिक्री हो सकी और न ही नामांकन पत्र जमा हो सके तथा प्रत्याशियों के पास अब सोमवार व मंगलवार के दो ही दिन है जिनमें प्रत्याशियों को अपने नामांकन खरीदने व भरकर जमा करने होंगे। साथ ही अन्य प्रक्रियायें पूर्ण करनी होंगी।

Read More »

बिसावर में दुकानदार हत्याकाण्ड का 24 घण्टे में खुलासा

हत्या में शामिल पत्नी व आशिक गिरफ्तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर निवासी एक दुकानदार की गला रेतकर की गई हत्या के बाद उसका शव कल सुबह कस्बा के पास ही मिलने से जहां सनसनी फैल गई वहीं पुलिस ने उक्त घटना का 24 घण्टे के अंदर खुलासा करने का दावा किया है और पुलिस ने मृतक के हत्यारे व मृतक की पत्नी के आशिक व मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।
उक्त हत्याकाण्ड का आज पुलिस कार्यालय पर प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के कस्बा बिसावर निवासी करीब 32 वर्षीय युवक दिलीप कुमार पुत्र जवाहर सिंह कस्बा में ही परचून की दुकान करता था तथा गत 21 मार्च की शाम करीब 7 बजे दिलीप के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने पर वह अपनी पत्नी को 15 मिनट में आने की कहकर घर से अपनी बाइक संख्या यूपी 86 क्यू/6801 पर निकला था परंतु घर वापस नहीं आया और अगले दिन तलाश करने पर उसकी लाश सौम्या पैलेस के सामने पैंठ के पास स्थित पोखर के किनारे पडा मिला था। मृतक के गले व चेहरे पर तेज धारदार हथियार की चोटों के निशान मिले थे और घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई गजेन्द्र सिंह द्वारा अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी गई थी।

Read More »

दहेज हत्या में वांछित 2 ईनामी दबोचे गये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा एक दहेज हत्या के मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहे 10-10 हजार ईनाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उक्त जानकारी आज पुलिस कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव अमोखरी निवासी मनोज कुमार ने अपनी पुत्री सुंदरी की शादी गांव मिर्गामई में की थी लेकिन 16 जनवरी 2016 को ससुरालियों ने दहेज की खातिर उसकी हत्या कर दी थी और घटना की रिपोर्ट थाना हाथरस जंक्शन में अखिलेश, किशन, कैलाश, वीरेन्द्र पुत्रगण सुरेन्द्र सिंह तथा सुरेन्द्र सिंह व इसकी पत्नी सुशीला समस्त निवासीगण गांव मिर्गामई को नामजद किया था और थाना पुलिस द्वारा सुरेन्द्र सिंह व सुशीला के अलावा इनके दो ईनामी पुत्र कैलाश व वीरेन्द्र को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Read More »

डा. लोहिया को किया यादः हवन किया

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। डा. राम मनोहर लोहिया विचार मंच द्वारा आज तालाब चैराहा स्थित डा. राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा के नजदीक सामाजिक परिवर्तन के महानायक डा. राम मनोहर लोहिया का 109 वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आर्य समाज के विद्वानों द्वारा वैदिक रीति से हवन यज्ञ कराया गया।
डा. लोहिया विचार मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी नेता मूलचन्द्र निम व शिवकुमार समाजवादी ने डा. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको समाजवादी आंदोलन का पुरोधा बताया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आव्हान किया।

Read More »

हाथरस सीट पर फंसा पेच: प्रत्याशी घोषित नहीं

सांसद दिवाकर, डा. रावल, प्रधान, संध्या के नाम रेस में
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी में सबसे ज्यादा दावेदारों की फेहरिस्त है और सभी दावेदार अपने-अपने नामों को लेकर दावेदारी जता रहे हैं लेकिन अभी तक किसी के भी नाम पर स्थिति साफ नहीं है तथा नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 26 मार्च नामांकन का अंतिम दिन है लेकिन अभी तक भाजपा प्रत्याशी घोषित नहीं है। चर्चायें हैं कि भाजपा नेतृत्व द्वारा हाथरस लोकसभा सीट पर परिवर्तन किये जाने की संभावनायें हैं लेकिन भाजपा नेतृत्व द्वारा अभी तक आरक्षित सीटों पर प्रत्याशियों के किये गये ऐलान को देखा जाये तो ज्यादातर सीटों पर उन्हीं पुराने चेहरों पर दांव खेला गया है। पार्टी कार्यकर्ताओं में इस बात की भी जोरों से चर्चायें हैं परिवर्तन निश्चित है?

Read More »

क्षेत्र में रंगों का पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द से संपन्न

डीजे की धुन व ठंडाई के सुरूर में युवा जमकर झूमे
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रंगों का पर्व होली कस्बे व क्षेत्र में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बच्चों, युवाओं व सभी ने एक दूसरे के चेहरे पर गुलाल व रंग लगा कर होली पर्व की बधाई दी। तथा गुझिया, ठंडाई आदि द्वारा स्वागत किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली का त्यौहार घाटमपुर कस्बा एवं तहसील क्षेत्र के बरीपाल सजेती बीबीपुर रेवना, नवेड़ी, नौरंगा पतारा भीतरगांव आदि समस्त कस्बों, गांवों में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। होली पर लोगों ने रंग गुलाल डाल कर एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया। शुक्रवार को भाई दूज पर दुकानदार और व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल कर साफ-सफाई व धुलाई कर ने के बाद पूजन अर्चन किया, फिर दुकानदारों द्वारा आपस में गले मिलकर एक दूसरे को मंगल तिलक लगाकर होली की बधाई दी गई।

Read More »