JAN SAAMNA REPORTER: कानपुर। विवेकानन्द विहार, बर्रा में कानपुर सर्जिकल (कानपुर योग थैरेपी एवं नेचर क्योर सेंटर) का शुभारम्भ उप्र के कारागार मन्त्री जय कुमार ‘जैकी’ के करकमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर बताया गया कि सेन्टर पर लकवा, सर्वाइकल एवं डिस्क की विशेष थैरेपी की सुविधा उपलब्य है। यह भी बताया गया कि यहां पर मोटापा, डायबिटीज, थायराॅयड, श्वांस, पेट तथा समस्त प्रकार के मानसिक विकारों का निदान किया जायेगा। सेन्टर में एनलाइजर मशीन से टेस्ट, डाइट एडवायजरी, प्राकृतिक चिकित्सा, अल्टरनेट थैरेपी, स्टीम बाथ, हर्बल मसाज, एक्यूप्रेसर, शिरोधारा, मडथैरेपी सहित अन्य सुविधायें स्वास्थ्य लाभ हेतु उपलब्ध हैं।
शुभारम्भ के मौके पर अपना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलामन्त्री दक्षिण संजय कटियार, रजनीश तिवारी, अतुल दीक्षित, अवधेश कटियार, पंकज कुमार, आलोक कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सांसद ने विधि विधान से किया जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का शिलान्यास
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 में अनुमोदित जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डीपीआरसी) कानपुर देहात का भूमि पूजन व शिलान्यास सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव, विधायक प्रतिभा शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार राय आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा देव मंत्रोउच्चारण व पूजन के साथ किया गया।
उक्त रिसोर्स सेन्टर के शिलान्यास की जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत सशक्तीकरण अभियान के अन्तर्गत जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर के नवीन भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके लिए केन्द्र सरकार ने जनपद पंचायत रिसोर्स सेन्टर के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैै।
उप कृषि निदेशक ने किसान मेला की तैयारियों का लिया जायजा
जनपद स्तरीय किसान मेला 23 दिसम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कृषि सूचना तंत्र को सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2018-19 में एक दिवसीय जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को प्रातः 10 बजे से जनपद कानपुर देहात के कलेक्ट्रेट परिसर माती में किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने कलेक्टेªट परिसर में तैयारियों का जायजा लिया तथा बताया कि जनपद स्तरीय किसान मेला मंे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी दी जायेगी तथा कृषकों की समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने जनपद के समस्त किसानजनों से अपील की है कि जनपद स्तरीय किसान मेला में आकर कृषि संबंधी जानकारी ले तथा शासन द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओं को जाने तथा लाभ ले। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द जैसवाल, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग मंत्री 23 दिसम्बर को जनपद में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग उत्तर प्रदेश मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद विकास खण्ड के बीएसआर मेमोरियल हास्पिटल प्रांगण में दिनांक 23 दिसम्बर 2018 को दोपहर 12 बजे लक्खी शाह बंजारा नायक समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा महाधिवेशन कार्यक्रम में सम्मलित होंगे। कार्यक्रम के आयोजक सरनाम सिंह नायक है। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, विधायकगण आदि जनप्रतिनिधिगण व जनपदस्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।
Read More »डाटा को छात्रों द्वारा संशोधित किये जाने की अन्तिम तिथि 26 दिसम्बर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2018-19 दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत राज्य एनआईसी की स्क्रूटनी के उपरान्त संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित संबंधित छात्र.छात्राओं के लाॅगिन में छात्रों द्वारा स्वयं संशोधित किये जाने हेतु 22 दिसम्बर 2018 तक प्रदर्शित किये जाने हेतु समयावधि निर्धारित की गयी थी जो अब संदेहास्पद डाटा के संशोधन हेतु डाटा का प्रदर्शन अब 26 दिसम्बर 2018 तक चालू रखा जायेगा जिससे कि छात्र अपना आवेदन पत्र सही करके संस्था में जमा करेंए संस्था द्वारा 28 दिसम्बर 2018 तक ऐसे आवेदन पत्रों को अग्रसारित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि उक्त के क्रम में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के समस्त छात्रों से अपील की है कि अपने अपने आवेदन पत्र की स्थिति चेक कर आवेदन पत्र के संदेहास्पह की स्थिति में उपरोक्तानुसार कार्यवाही करें।
छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर की आत्महत्या
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। छेड़छाड़ से तंग आकर सातवीं क्लास की छात्रा ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, दिल्ली में उपचार के दौरान हुई छात्रा की मौत। छात्रा की मौत से परिजनों में मंचा कोहराम। छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में छेड़छाड़ के मामले कम न होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते छात्राओं और युवतियों द्वारा छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले आये दिन सामने आ रहे। वहीं बात प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया एंटी रोमियो स्क्वायड भी अब पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है।
ताजा मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक दबंग युवक द्वारा सातवीं क्लास की छात्रा के साथ स्कूल जाते समय रोजाना छेड़छाड़ की जाााई थी।
Read More »नगर पालिका परिषद् में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिलाकर्मी ने लगाये जेई पर आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के नगर पालिका परिषद् के जलकल विभाग मे तैनात जेई पर नगर पालिका में ही तैनात चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी ने गम्भीर आरोप लगाते हुए महिला आयोग व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है।
बता दें कि हाथरस के नगर पालिका परिषद् के जलकर विभाग मे तैनात जेई नन्दकिशोर पर नगर पालिका परिषद् में ही तैनात चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जेई नन्दकिशोर ने उसको नगर पालिका के कार्यालय से अपने आवास पर बुलाते है और घर का काम काज करवाते है।
Read More »
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला गढू में एक किसान को उसके भाई खेती में खड़ी फसलों में पानी नहीं लगाने दे रहे। इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। पीडित पूर्व में भी दो दिन पूर्व शिकायत कर चुका है। प्रेषित शिकायत में गांव नगला गढू निवासी दयाशंकर पुत्र लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि उसके पिता द्वारा लगया गया नलकूप आवादी में लगा है। उसके दोनों भाईयों ने नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा लिया हैं जब उसकी बारी आई तो नलकूप का ताला लगा दिया और उसे पानी लेने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो गये। किसी प्रकार वह बचकर कोतवाली आया और आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस पीडित से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है।
Read More »रूपये मांगने पर पीटा, महिलायें पहुंची थाने
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बसगोई में रूपये मांगने गये मजदूर को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया और जाति सूचक शब्द बोलते हुए तथा अभद्रता करते हुए भगा दिया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो महिलाएं एकजुट होकर थाने पहुंच गई। जहां मौजूद सीओ सुमन कन्नौजिया ने मामले को सुलझा दिया। बता दें कि 19 दिसंबर दिन बुधवार को कोतवाली मे नगला मिश्रिया निवासी सोनू पुत्र पदमसिंह ने तहरीर दी थी कि उसके भाई शेखर ने गांव बसगोई के सतेन्द्र के यहां काम किया था। जिसके रूपये मांगने उसका भाई सतेन्द्र के घर गया तो उसके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। बीच बचाव करने जब सोनू आया तो सतेन्द्र और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये।
Read More »मात्र दिखावा बना रैन बसेरा
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रैन बसेरा के नाम पर सासनी के लोगों कोे ठेंगा दिखाकर उनकी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। यहां बच्चा पार्क नगर पंचायत द्वारा बनाए गये रैन बसेरा में रात को मुख्य द्वार से ताला और दिन में कमरों से ताला लगाकर रैन बसेरा बनाए जाने की रस्म अदायगी की गई है।
अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद के अर्चित गौतम ने बताया कि बच्चा पार्क में नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा बनाया गया हैं एक बैनर मुख्य द्वार पर और दूसरा बैनर बच्चा पार्क में बने कमरे पर लटका दिया है। नगर पंचायत सासनी के द्वारा कुछ दिनों पहले ये तोहफा जनता के लिए पेश किया गया जो कि आज सफेद हाथी की तहर मौजूद है। उन्होने बताया कि रैन बसेरा बेघर और शरणार्थियों के लिए बनाया गया था। मगर यहाँ केवल बंदरों का ही राज है। जिस कमरे के ऊपर होर्डिंग लगाए गए है वह कमरे कर्मचारियों के बिश्राम के लिए है शायद इसीलिए वहां ताला लगा रहता है। जिससे यहां विश्राम करने वाले लोग इधर-उधर भटक रहे है। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष से रैन बसेरा का सही प्रयोग करने की अपील की है।