सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रैन बसेरा के नाम पर सासनी के लोगों कोे ठेंगा दिखाकर उनकी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। यहां बच्चा पार्क नगर पंचायत द्वारा बनाए गये रैन बसेरा में रात को मुख्य द्वार से ताला और दिन में कमरों से ताला लगाकर रैन बसेरा बनाए जाने की रस्म अदायगी की गई है।
अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद के अर्चित गौतम ने बताया कि बच्चा पार्क में नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा बनाया गया हैं एक बैनर मुख्य द्वार पर और दूसरा बैनर बच्चा पार्क में बने कमरे पर लटका दिया है। नगर पंचायत सासनी के द्वारा कुछ दिनों पहले ये तोहफा जनता के लिए पेश किया गया जो कि आज सफेद हाथी की तहर मौजूद है। उन्होने बताया कि रैन बसेरा बेघर और शरणार्थियों के लिए बनाया गया था। मगर यहाँ केवल बंदरों का ही राज है। जिस कमरे के ऊपर होर्डिंग लगाए गए है वह कमरे कर्मचारियों के बिश्राम के लिए है शायद इसीलिए वहां ताला लगा रहता है। जिससे यहां विश्राम करने वाले लोग इधर-उधर भटक रहे है। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष से रैन बसेरा का सही प्रयोग करने की अपील की है।