कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। इलाज के नाम पर जो भी पैसा मांगे उसके खिलाफ आवाज उठाते हुए तत्काल मुझे अवगत कराये इसके लिए आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल कर उसकी ऑडियो, वीडियो रिकॉडिंग कर मुझे बताये ऐसे भृष्ट कर्मी के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण में सभी वार्ड की सफाई ठीक मिली लेकिन शौचालय की सफाई सही नही थी वार्डो के साथ साथ शौचालय बराबर सफाई करने के कड़े निर्देश दिये। अस्पताल परिसर में जगह – जगह डस्टबिन रखे जाये तथा लोगों को कूड़ा केवल डस्टबिन में डालने के लिए जागरूक करे तथा अस्पताल परिसर को साफ रखने में सहयोग करे। एंटी रैविस अवैक्सिन ए०आर०बी० की उपलब्धता बनी रहे इसके सम्बन्ध में शासन से पत्राचार कर कमी दूर की जाये। जिस भी संसाधन की कमी हो उसकी सम्पूर्ण की सूची बना कर मुझे दे इसके संबंध में शासन से बात कर दूर जल्द समस्त समस्याओं को दूर किया जायेगा।
Read More »खोए हुए बच्चों का पता लगाने के लिए मोबाइल एप ‘रीयूनाईट’ लांच
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने एक मोबाइल एप लांच किया। इस एप का नाम ‘रीयूनाईट’ है। यह एप भारत में खोए हुए बच्चों का पता लगाने में सहायता प्रदान करेगा। इस अवसर पर अपने संबोधन में मंत्री महोदय ने इस एप को विकसित करने के लिए स्वयंसेवी संगठन ‘बचपन बचाओ आंदोलन’ और ‘कैपजेमिनी’ की सराहना की।
मंत्री महोदय ने कहा कि खोए हुए बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाने का यह प्रयास, तकनीक के सुंदर उपयोग को दर्शाता है। यह एप जीवन से जुड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।
ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। शुक्रवार दोपहर थाना धूमनगंज अन्तर्गत बमरौली ग्लास फैक्ट्री के पास मोटर साइकिल में ट्रक के टक्कर लगने के कारण एक विवाहिता महिला की मृत्यु हो गई प्रत्यक्षदशिॅयो के अनुसार महिला चलौली जिला कौशांबी की रहनी वाली थी। उसके साथ में उसका भतीजा मोटर साइकिल चला रहा था जो पीछे से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से जीटी रोड पर बाइक में पीछे बैठी महिला गिर गई। ट्रक उसपर से चढ़कर निकल गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी जब घर वालो को हुई वो रोते बिलखते मौके पहुंचे।
ट्रक ड्राईवर ने मौका देखकर ट्रक को रोड किनारे खड़ा करके झाड़ियों के पीछे खेतों के रास्ते भाग निकला। धूमनगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस का कहना है रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
क्षेत्र में कई स्थानों में मारपीट
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर तिलसढ़ा मे पुरानी खुन्नस में दबंग मुन्ना व ओमप्रकाश ने जयराम कुशवाहा के घर में घुसकर मारपीट की और उसके घर में रखा सामान भी तोड़ फोड़ दिया। बचाने आए उसके पुत्र अनूप कुशवाहा को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। दूसरी घटना ग्राम असेनिया बिरहर में घटी यहां विजय प्रताप वाह सोनू ने गांव के राम खिलावन के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया बचाने आए उसके भाई राकेश को भी मारा पीटा पीड़ित रामखेलावन का आरोप है कि नाबालिक लड़की की शादी की सूचना किसी ने पुलिस को कर दी थी जिसके आधार पर हमलावरों ने उसके साथ मारपीट की है अगली घटना ग्राम कटरी निवासी चंद्रपाल केवट की पत्नी सुदामा के साथ घटी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रामसेवक ठाकुर ने अपनी जमीन ₹40000 सूद में उसके पास रखी थी इसी बात से उसका पुत्र सुरेश रंजिश रखता है। सुरेश ने इसी बात से नाराज होकर उसके साथ मारपीट की और आज सुबह जब वह छत पर सो रही थी तो उसे डंडों से पीटकर घायल कर दिया पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read More »एसेंट स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिया तैराकी प्रशिक्षण
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों को प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा तैराकी प्रशिक्षण देकर तैराकी विद्या में परांगत किया गया । विद्यालय निदेशक मुकेश कुमार माथुर ने बताया कि गर्मी के मौसम में बच्चों ने तैराकी का खूब आनंद लिया और तैराकी के प्रशिक्षण में तैराक को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा बरसात में पानी से होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव जैसी महत्वपूर्ण बातों को भी बताया गया ।तैराकी प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप वर्मा निदेशक मुकेश कुमार माथुर व प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें कामयाबी का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ बच्चों का उत्साहवर्धन करता रहा।
Read More »लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी जिलाधिकारी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। समस्त मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनो के लिए रैम्प, शौचालय तथा पेयजल व्यवस्था रहे। जिन घनी बस्तियों को खाली कराया गया है वहां के रहने वालों के फार्म 6 तथा 7 अवश्य भरवा लिया जाये। एक ही परिवार के सदस्यों के अलग-अलग केंद्रों में वोट पड़ने वाली समस्या के निदान के लिए बीएलओ, जनप्रतिनिधि, ईआरओ बैठक कर उसका निस्तारण कराये तथा इस बात का विशेष ध्यान रखे कि 300 से ज्यादा वाले केंद्रों को मर्ज करना, 600 से ज्यादा वाले को मर्ज करने में केंद्रों की ज्यादा दूरी न रहे व एक ही मतदान स्थल पर अलग-अलग केंद्र न हो।
Read More »व्यापारियों ने वित्त मंत्री को गिनाई जीएसटी में कमियां
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार के कैबिनेट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के पहली बार हाथरस आगमन पर व्यापारियों द्वारा आगरा रोड स्थित दाल वाली बगीची पर फूल मालाओं से लादकर जहां जोरदार स्वागत किया गया वहीं तमाम व्यापारियों व व्यापारी संगठनों द्वारा उन्हें विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे गये।
प्रदेश सरकार के कैबिनेट वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल को उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिलाध्यक्ष अनुभव अग्रवाल के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में 1 माह में व्यापारी को 3 रिटर्न के स्थान पर 1 रिटर्न भरने का जो महत्वपूर्ण निर्णय लिया है उसके लिये हम आपका आभार व्यक्त करते हैं।
51 मीटर की पगड़ी बांधकर रामवीर उपाध्याय का स्वागत
सादाबाद, जन सामना संवाददाता। गाँव जंजरिया में चौधरी समाज के लोगों द्वारा पूर्व मंत्री एवं सादाबाद से विधायक रामवीर उपाध्याय का ढेर सारी फूल माला एवं 51 मीटर के कपड़े की पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर चौबे सिंह एवं संचालन पूर्व प्रधान सत्य प्रिय आर्य ने किया। गाँव वालों को संबोधित करते हुए रामवीर उपाध्याय ने कहा कि आज यदि मेरा नाम विधानसभा के वरिष्ठ विधायकों में गिना जाता है तो वह मेरे एवं परिवार के समर्पण एवं बिना भेदभाव के जनता की सेवा करने का नतीजा है जिससे जनपद के लोग मुझे जिताकर विधानसभा भेजते हैं। मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक पूरे जनपद के लोगों के चरणों में रहकर उनकी सेवा करता रहूंगा।
Read More »रामू पौरुष व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष बने
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज मित्तल द्वारा पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस पर प्रेस वार्ता करते हुये हाथरस में व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष रामू पौरूष को बनाये जाने की घोषणा की तथा शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी घोषित कर प्रदेश कार्यालय भेजने के लिये निर्देश दिये।
इस अवसर पर रामू पौरूष, विश्वम्भर सिंह एड., अनिल कुमार अग्रवाल (पोपो लाला), मोहर सिंह पौरूष आदि उपस्थित थे।
वोट बढ़ाने के लिये भाजपा ने लगाया शिविर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा नगर इकाई द्वारा भाजपा नगर अध्यक्ष मूलचन्द वाष्र्णेय के नेतृत्व में मतदाता पुनिरीक्षण अभियान के पहले दिन चक्की बाजार सब्जी मंडी स्थित भाजपा नगर मंत्री अंकित बंसल के प्रतिष्ठान पर वोट बढ़ाने के लिये शिविर लगाया गया। शिविर के माध्यम से भाजपा नगर द्वारा अनेकों युवाओं के वोटों को बढ़ाने का कार्य किया गया।
शिविर में नगर अध्यक्ष मूलचन्द वार्ष्णेय ने कहा कि भाजपा नगर इकाई द्वारा युवाओं के वोट बढ़ाने के लिये जगह-जगह शिविरों का आयोजन कर वोट बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। जहां एक ओर चुनाव आयोग से लेकर सरकार तक मत प्रतिशत बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है, वहीं अनेकों लोगों के वोट न होने के कारण मत प्रतिशत बढ़ नहीं पाता है। इसलिये वोट बढ़वाने तथा मत प्रतिशत में वृद्धि के लिये नगर इकाई द्वारा शिविर लगाये जा रहे हैं।