टूंडला थाना क्षेत्र के सागर रत्ना के पास की घटना
टूंडला, जन सामना संवाददाता। सोमवार रात्रि हाईवे पर एक कार में अचानक आग लग गई। आग से पूरी कार जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि कार सवार कूदकर भाग निकले। अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था।
हादसा रात्रि करीब 10 बजे का है। थाना जगनेर आगरा के नाॅनी निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र तेज सिंह फीरोजाबाद में टायल्स का काम करते हैं। उन्होंने फीरोजाबाद के करबला गली नंबर 10 में एक कमरा किराए पर भी ले रखा है।
टेलेंट का महासंग्राम में युवतियों ने रैंप पर किया कैटवाक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भविष्य निर्माण सेवा समिति एवं श्वेता डांस एकेडमी द्वारा पालीवाल हाॅल में टेलेंट का महासंग्राम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की शाम का संपन्न हुआ। मांडलिंग में भी युवतियों ने रैंप पर कैटवाक किया।
कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागियों ने डांस प्रस्तुत किया। सोलो डांस, समूह डांस को प्रतिभागियों ने आकर्षण ढंग से प्रस्तुत किया। डांस का देखकर तो दर्शक भी दांतो तले अंगुलियां दबाने को मजबूर हो गये। गायन में भी प्रतिभाशालियो ने अपने स्वर बिखरे। प्रतिभागियों ने मंच पर गीत गाया तो दर्शक भी झूमने का मजबूर हो गए। शाम को मंच पर युवतियां माडलिंग करने के लिए आई। रैंप पर कैटवाक किया तो दर्शकों ने भी तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। डांस इंडिया डांस से वैभव ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सेंडी शर्मा, विपिन यादव, माधव तैनगुरिया, प्रिया शर्मा, राकी, संजीव गुप्ता, रूद्र कुमार रहे।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में 14 जून को अपराहन सांय 04 बजे से न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहुत की गई हैं।
फिरोजाबाद। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र उपायुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में जनपद हेतु ओडीओपी के अन्तर्गत चयनित उत्पाद ट्रेड-ग्लास आर्ट में हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु छः-छः माह के दो प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराये जाने हैं। उन्होने यह भी बताया है कि हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु निर्यात बाजार हेतु डिजायन वर्कशाॅप में 15 दिवसीय शिक्षण कार्यक्रम हेतु मैपडाइटेक्स संस्था कानपुर द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कराया जाएगा।
एसएसपी ने थाना रामगढ़ व रसूलपुर का रात्रि में किया औचक निरीक्षण, मची खलबली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसएसपी राहुल यादुवेन्द्र द्वारा विगत रात्रि में रामगढ़ व रसूलपुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारियों को कहा कि जनता के साथ मधुर व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत हल कराया जाये।
सोमवार की रात्रि में एसएसपी राहुल यादुवेन्दु अपनी टीम के साथ थाना रामगढ़ का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। एसएसपी को देख थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ-साथ कार्यालय रजिस्टरों, मालखाना रजिस्टर, आदि समाधान दिवस की गतविधियों की जानकारी थाना प्रभारी से ली गयी। वही जनता के साथ मधुर व्यवहार करने की हिदायत थाना प्रभारी को दी।
गौशाला में आधा दर्जन पंखे, 100 टोकरी पोष्टिक आहार देकर किया सेवा कार्य
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति समाज सेवा के साथ शिक्षा जगत में कार्य करते हुए विगत कुछ दिनों से गौ सेवा का कार्य भी करने लगी है। जिसके चलते विगत कुछ दिन पूर्व गौ पौष्टिक सब्जियां खिलाकर पूजन करते हुए शुभ कार्य किया था। इसी क्रम में आज पोष्टिक आहार सलाद के साथ गायों के लिए भीषण गर्म से बचने के लिए आधा दर्जन पंखे में गौशाला में दान दिये है।
मंगलवार की दोपहर राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अनीस अग्रवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता राष्ट्रीय, सचिव दिनेश यादव की टीम द्वारा आर्य नगर स्थित गौशाला में आधा दर्जन पंखे, लगभग 100 टोकरी पोष्टिक आहार सलाद गायों को खिलाकर सेवा कार्य किया। इस मौके पर मनीष गुप्ता के कहा कि हमारे पूर्वज हमेशा से गायों की सेवा करते रहे है। हर सनातन परिवार में पहली रोटी गाय के लिए देना कहा गया है। गाय रूप में कोटी देवता वास करते है। उनकी सेवा करना भी हम लोगो को अधिकार बनता है। हर व्यक्ति जीव को गाय की सेवा करनी चाहिये। इस मौके पर अनूप भदौरिया, पवन झा, प्रिया अग्रवाल, प्रिया यादव, सौरभ पोरवाल, हरिओम, दीपक गौरव आदि लोग मौजूद रहे।
इलाहाबाद बैक के विद्युत मीटर में लगी आग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र के घिरोर रोड पर इलाहाबाद बैंक के विद्युत मीटर में आग लगने से हडकंप मच गया। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। थाना जसराना क्षेत्र के घिरोर रोड स्थित इलाहाबाद बैंक पर उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब अचानक बैंक में लगे विद्युत मीटर से जोरदार आवाज के साथ आग की लपटें उठने लगी। उसी दौरान बैंक में कार्यरत कर्मचारी अरविन्द कुमार आनन-फानन में बैक में लगे अग्निशमन यंत्र को लेकर दौडा उसके बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने के बाद लोगो ने राहत की सांस ली।
Read More »योगी सरकार की प्रकाशमय् योजना को चोरों ने लगाया पलीता
एक ही रात में खैरगढ़ से दस सोलर लाइटों की बैट्रिंया चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। योगी सरकार की प्रकाशमय् योजना को आये दिन चोर साफ कर रहे है। रात होते ही सोलर लाइटों को लगने के बाद बैट्रियों को साफ कर दिया जाता है। पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम सिद्ध होती नजर आ रही है। खैरगढ़ से एक ही रात में दस पोलों की बैट्रियां चोरी हो गयी।
बस चालक की उपचार के दौरान मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। विगत दो दिन पूर्व सड़क हादसें में घायल बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी 50 वर्षीय पोपसिंह पुत्र स्व. सरदार सिंह आगरा डिपों में चालक के पद पर तैनात थे। विगत दो दिन पूर्व थाना टूण्डला क्षेत्र के ओवर बृज के समीप गाडी असंतुलित होकर सामने चल रहे ट्रेक से टकरा गयी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक होने के कारण चिकित्सक ने आगरा भेजा दिया। जहां उपचार के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गयी। बस चालक की मौत के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
साॅई दर्शन कर वापस आ रहे श्रृद्वालुओं की सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
श्रृद्वालुओं की कार दस चक्का ट्रक से टकराई, मौके पर मची चीख पुकार
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिरडी साॅई के दर्शन कर घर पर वापस आ रहे श्रृद्वालुओं की कार कैंटर से टकरा गयी। जिससे पांच लोगो की मौत हो गयी। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना की जानकारी परिजनों को होने पर कोहराम मच गया। भाजपा नेताओं सहित परिवारीजन जिला अस्पताल पहुंचे।
बाइक सवार बदमाशों ने की गोली मारकर हत्या…….
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के थाना जसवंतनगर क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर बाइक सवार बदमाशों ने जूनियर हाईस्कूल में तैनात संकुल प्रभारी की गोली मारकर हत्या कर दी, हाइवे पर हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गयी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
इटावा के मलाजनी गांव में बने जूनियर हाईस्कूल में संकुल प्रभारी मुकेश यादव को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब तक इलाके के लोग कुछ समझ पाते तब तक हत्यारे मौके से फरार हो चुके थे।
मृतक के भाई जितेन्द्र ने बताया कि मुकेश यादव मलाजनी गांव में जूनियर हाईस्कूल में संकुल प्रभारी के पद पर तैनात है। कुंजपुरा गांव में भागवत का भंडारा खाने गए थे और को भंडारा खाकर बाइक से अपने घर जसवंतनगर वापस आ रहे थे हाइवे पर पहुँचते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने गोलियों से हमला कर दिया और मुकेश यादव की मौके पर मौत हो गयी हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।
Read More »