हाथरसः जन सामना संवाददाता। बिटिया बचाओ अभियान के तहत निकटवर्ती गांव चन्दपा स्थित जे.पी.जी.डी. इंटर कालेज में गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी की मुख्य अतिथि श्वेता दिवाकर ने कहा कि बेटियों के बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। विशिष्ट अतिथि चंदपा थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि बेटियां यह ठान लें कि किसी भी सूरत में गलत चीजें बर्दास्त नहीं करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय प्रबंधक के. के. दीक्षित एड. ने कहा कि बगैर किसी सरकारी मदद के, घोर संसाधनविहीनता में इतने लम्बे अरसे से चलाया जा रहे बिटिया बचाओ अभियान ने जितनी लोकप्रियता हासिल की है वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। वह अभियान को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार व पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने अभियान के उद्देश्यों, उपलब्धियों व आगामी रणनीति के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये जनपद में बेटियों की दशा व बेटियों के जीवन, अधिकार व सम्मान की रक्षा हेतु चलायी जा रही मुहिम की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
भारतीय किसान संघ के ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, नेहा अस्थाना, शैलजा मिश्र, गुंजन गुप्ता, प्रिया शर्मा, रागिनी भारद्वाज, गरिमा, मोनिका, सोनिया, श्याम बाबू चिन्तन ने भी विचार व्यक्त किये।
ब्रज कला केंद्र ने बसंत उत्सव मनाया
हाथरसः संवाददाता। आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन पर ब्रज कला केंद्र द्वारा बसंतोत्सव का कार्यक्रम पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा गुप्ता की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर मां शारदे के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर एवं सभी के चंदन लगाकर मां शारदे को नमन करते हुए वासुदेव उपाध्याय ने मां शारदे की वंदना की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने मां सरस्वती का पूजन कराया एवं दो पंक्तियों से मां शारदा को नमन किया कि हे मां वीणा वादिनी मां वेदों का तुम ध्यान दो मांगू यही वर हमें ज्योति अपार दो। मुख्य अतिथि डा. डीके जैन ने सरस्वती वंदना की। कवियों ने अपना काव्य पाठ वसंत उत्सव आया मन हर्षाया भावों की अभिव्यक्ति से किया।
Read More »पुरुषोत्तम श्रीराम महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद शुरू
घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। पुरुषोत्तम श्रीराम पीजी कॉलेज नंदना पतरसा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 24 और 25 जनवरी को किया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि दिनांक 24 व 25 जनवरी को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित होगी एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
Read More »पद्मावती फिल्म के विरोध में एसडीएम को दिया ज्ञापन
घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। आगामी 25 जनवरी को रिलीज हो रही विवादास्पद फिल्म पद्मावती के विरोध में क्षत्रिय वीर शिरोमणि स्वर्गीय जंग बहादुर सिंह जन सेवा संस्थान के बैनर तले क्षत्रिय समाज के लोगों ने एकजुट होकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म में इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश कर राजपूतों की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर पूर्णतया रोक लगाए जाने की मांग की है।
Read More »सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता
सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर के रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 121 वाॅ जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। जिसमें प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने नेता जी के छवि चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। तथा बच्चों ने भी नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व पर विचार प्रकट करने की जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रेम- प्रथम, चंचल- द्वितीय तथा वंश ने त्रतीय स्थान प्राप्त किया। तथा सीनियर वर्ग में शिवानी ने प्रथम, सपना ने द्वितीय तथा अवनीश कुमार ने त्रतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतियोगियों को प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने पीत पट्टिका उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Read More »युवाओं के लिये प्रेरणाश्रोत थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस-प्रकाशनिधि गर्ग
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। कांग्रेसियों ने धूमधाम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी। इस दौरान जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से सुभाष तिराहे पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जिसमें जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी, शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी, सेवादल अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी, अजय शर्मा, सुबूर अली, आमिर अली, गुलशन पार्षद पति, हरीमोहन शर्मा, रामनिवास यादव, मोहम्मद येसन सिद्दीकी, प्रशांत तिवारी आदि रहे।
वहीं कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग एवं कार्यवाहक शहर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में सुभाष तिराहे पर नेाजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताजी की जन्म जयंती मनायी गयी। इस दौरान कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष प्रकाशनिधि गर्ग व कार्यवाहक शहर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि नेताजी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे युवाओं के लिये प्रेरणाश्रोत थे।
अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत तीन लोग घायल
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जसराना क्षेत्र गांव करौदा के सड़क हादसें में घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही अन्य घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव करौदा निवासी 52 वर्षीय सुगड सिंह पुत्र मिश्रीलाल अपने दामाद कैलास के साथ बाइक पर सवार होकर विगत दो दिन पूर्व गांव से शहर की ओर जा रहे थे। उसी दौरान बिजली घर के समीप पीछे से तेजगति से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गये। घायलों को परिजन जिला अस्पताल लेकर आये। जहां से उनका उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां आज सुबह सुगड सिंह की मौत हो गयी। मृतक के शव को परिजन पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आये।
ट्रेन से कटकर महिला की मौत
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना जीआरपी क्षेत्र टूण्डला रेलवे स्टेशन पर विगत रात्रि में एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतका की शिनाख्त दिल्ली निवासी भारती के रूप में की गयी, जिसका मायका आगरा में बताया गया। जो कि दिमाग से कुछ कमजोर थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।
थाना जीआरपी टूण्डला क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप विगत रात्रि में लगभग 30 वर्षीय अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची जीआरपी ने शव के पास मिले पहचानपत्र व अन्य कागजों से उसकी शिनाख्त दिल्ली प्रान्त के करौलबाग निवासी 30 वर्षीय भारती पत्नी जुगलकिशोर के रूप में की गयी।
27 जनवरी को धरना प्रदर्शन के लिए सपा ने की बैठक
घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। कस्बे के कानपुर रोड स्थित सपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर बूथ स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।, जिसमें बूथ संगठन को मजबूत बनाने तथा 27 जनवरी को समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने पूरे प्रदेश में आयोजित हो रही 27 जनवरी को तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन को कामयाब बनाने पर जोर दिया, जिसमें सपा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने पर बल दिया गया।
Read More »धूमधाम से मनायी गयी नेता जी सुभाषचन्द्र बोस की जयन्ती
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। 23 जनवरी सुभाष चन्द्र जयन्ती कार्यक्रम शहर में बडी धूमधाम से मनाया गया। वही नगर के सुभाष चैराहा पर लगी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों ने मालायें पहनायी।
23 जनवरी नेता जी सुभाषचन्द्र बोस का जयन्ती शहर में विभिन्न संगठनों द्वारा मनायी गयी। इसी क्रम में नगर की महापौर नूतन राठौर अपने पार्षदों को लेकर नगर के सुभाष चैराहा पर स्थापित सुभाषचन्द्र की प्रतिमा के पास पहुची। जहाॅ उन्होने फूल मालायें पहनाकर सुभाषचन्द्र बोस अमर रहे के नारे लगाये। कार्यक्रम के दौरान नूतन राठौर के साथ नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, भाजपा पार्षन पूनम शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, मुकुल गुप्ता मंगलसिंह राठौर आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे। वही काॅगं्रेस जिलाध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के नेतृत्व में शहर अध्यक्ष गुलाम जिलानी, नूरूलहुदा लाल राईन गाॅधी, सबूर अली, अजय शर्मा आदि लोगो ने भी सुभाष चन्द्र की प्रतिमा के पास पहुच कर उनको याद किया।