Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बेटियों के बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं

बेटियों के बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं

हाथरसः जन सामना संवाददाता। बिटिया बचाओ अभियान के तहत निकटवर्ती गांव चन्दपा स्थित जे.पी.जी.डी. इंटर कालेज में गोष्ठी आयोजित हुई।
गोष्ठी की मुख्य अतिथि श्वेता दिवाकर ने कहा कि बेटियों के बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। विशिष्ट अतिथि चंदपा थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने कहा कि बेटियां यह ठान लें कि किसी भी सूरत में गलत चीजें बर्दास्त नहीं करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय प्रबंधक के. के. दीक्षित एड. ने कहा कि बगैर किसी सरकारी मदद के, घोर संसाधनविहीनता में इतने लम्बे अरसे से चलाया जा रहे बिटिया बचाओ अभियान ने जितनी लोकप्रियता हासिल की है वह निश्चित ही काबिले तारीफ है। वह अभियान को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
बिटिया बचाओ अभियान के सूत्रधार व पर्यावरणविद भवतोष मिश्र ने अभियान के उद्देश्यों, उपलब्धियों व आगामी रणनीति के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुये जनपद में बेटियों की दशा व बेटियों के जीवन, अधिकार व सम्मान की रक्षा हेतु चलायी जा रही मुहिम की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला।
भारतीय किसान संघ के ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, नेहा अस्थाना, शैलजा मिश्र, गुंजन गुप्ता, प्रिया शर्मा, रागिनी भारद्वाज, गरिमा, मोनिका, सोनिया, श्याम बाबू चिन्तन ने भी विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश पौरूष, विनय गोस्वामी, विजय उपाध्याय, अनूप भारद्वाज, भाजयुमो नेता विपिन लवानियां, अंशुल भारद्वाज, नीरज शर्मा, अरविन्द दिवाकर, इसरार पहलवान, विनोद कुमार, सुनील परमार, रमेशचन्द्र कौशिक, सुरेश शर्मा, बबिता उपाध्याय, ऊषा कुशवाहा, माधुरी, मिनी, रजनी, महादेव प्रसाद शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, राजेश दीक्षित, अंकुर दीक्षित, भूपेन्द्र शर्मा, प्रियांशु चैधरी, टीकम राघव, जागेश उपाध्याय, अमर सिंह, अवधेश उपाध्याय, राहुल कुमार शर्मा, रामप्रकाश, संग्राम सिंह, गणेश गोला, दीपक कुमार चैधरी आदि उपस्थित थे।