Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता

सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर भाषण प्रतियोगिता

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर के रेलवे रोड़ स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का 121 वाॅ जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। जिसमें प्रबंधक देवेश सिसोदिया और प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव ने नेता जी के छवि चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। तथा बच्चों ने भी नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के व्यक्तित्व पर विचार प्रकट करने की जूनियर तथा सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रेम- प्रथम, चंचल- द्वितीय तथा वंश ने त्रतीय स्थान प्राप्त किया। तथा सीनियर वर्ग में शिवानी ने प्रथम, सपना ने द्वितीय तथा अवनीश कुमार ने त्रतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतियोगियों को प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने पीत पट्टिका उढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह यादव, टोड़ी सिंह गौतम, रघुवीर सिंह, श्याम, रिंकू, पंकज, मानवेन्द्र, एसपी सिंह, कमलेश पुण्ढ़ीर, शिल्पी, प्रियंका, प्रीती, ममता शर्मा, सुमन, नुजहत जहां आदि लोग उपस्थित थे।