Saturday, November 16, 2024
Breaking News

विद्युत तार टूटने से पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

फिरोजाबाद। विद्युत तार टूटकर गिरने से खेत में खड़ी गेहूं की पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पीड़ित ने नुकसान का आंकलन कर मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
थाना रजावली क्षेत्र के गांव बाघई निवासी सुनील सिंह भारतीय किसान यूनियन भानु में युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह टूंडला में निवास करते हैं। रविवार को गांव में खेत पर उनकी करीब पांच बीघा गेहूं की फसल खड़ी थी। दोपहर करीब दो बजे अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। इससे खड़ी फसल में आग लग गई। खेत से आग की लपटें उठती देख आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने इसकी जानकारी खेत स्वामी को दी।

Read More »

‘आप’ का देश भर में सर्टिफिकेट दिखाओ अभियान शुरु

राजीव रंजन नाग ; नई दिल्ली। रविवार को भारतीय जनता पार्टी को निशाना बनाते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री को घेरने का अभियान तेज कर दिया है। डिग्री दिखाओ अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी इसके तहत पार्टी के नेता नेता देश के सामने अपनी असली शैक्षणिक योग्यता की डिग्री दिखायेंगे। वहीं आप की ओर से बीजेपी सहित देश के अन्य पार्टी नेताओं से भी अपील की गई है कि वह देश के सामने अपनी डिग्री का प्रर्दशन करें।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने रविवार को ‘डिग्री दिखाओ’ कैंपेन की शुरुआत की और जानकारी दी कि रविवार से आप के नेता देश के सामने अपनी डिग्री को रखेंगे। उन्होंने स्वयं अपनी तीन डिग्रियों को मीडिया के माध्यम से देश के सामने रखा, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमए और अन्य डबल एमए की डिग्री देश के सामने रखा। साथ ही देश के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से भी अपील करते हुए कहा कि वह अपनी डिग्री को जनता के सामने रखने की अपील की। आतिशी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से खासतौर पर अपील की कि वह भी अपनी असली डिग्री को जनता के सामने रखें।

Read More »

बिजली के तारों से निकली चिंगारी से 20 एकड से अधिक फसल नष्ट

♦ नुकसान देख किसानों के छलके आंसू, दो दिन में हुईं दो घटनाएं
मथुरा। हाईटेंशन विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी से बीस एकड़ से अधिक रकवा की गेहूं की फसल नष्ट हो गई। दो दिन में आग लगने की दो घटनाओं से किसान सहम गए हैं। शेरगढ़ रोड स्थित आईओसी पेट्रोल पम्प के सामने 20 एकड़ गेहूं की फसल नष्ट हो गई। शनिवार की दोपहर करीब दो बजे हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से यह घटना हुई। थाना मांट क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से कटी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। बता दें कि मांट तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुढ़वारा के गांव नगला खेमा में शनिवार देर शाम हाईटेंशन तारों से निकली चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। ग्रामीण आग को बुझा पाते उससे पहले ही करीब तीन बीघा की फसल जलकर राख हो गई। मांट थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमा निवासी उमेश कुमार, नीरज कुमार,रामप्रकाश सिंह के खेतों में गेहूं की पकी हुई फसल खड़ी हैं। वह अन्य खेतों में फसल को कटवा रहे थे।

Read More »

काम में बाधा डालने वालों की कार्यालय में दर्ज कराएं शिकायतः नीतू शर्मा

⇒सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के बाहर लगी रहने वाली भीड़ को लेकर सख्ती
मथुरा। सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के क्षेत्रांतर्गत ड्राइवर ट्रेनिंग संस्थान वृंदावन मथुरा में कार्यरत संभागीय परिवहन निरीक्षक नीतू शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह कार्यालय से संबंधित किसी भी कार्य के लिए सीधे कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी और अधिकारियों से संपर्क करें। कार्यालय से संबंधित किसी बाहरी व्यक्ति से कार्य कराने के एवज में अपनी तरफ से काई संपर्क स्थापित न करें। इससे वह ठगी के शिकार हो सकते हैं। अगर कार्यालय से बाहर अथवा अन्यत्र कोई व्यक्ति उनके कार्य में व्यवधान पैदा करता है तो इसकी शिकायत पुलिस अथवा कार्यालय में करें। कार्यालय के बाहर अनाधिकृत व्यक्तियों के बैठे होने तथा आवेदकों का कार्य अवरुद्ध किए जाने की लगातार सूचना मिलने के बाद विभाग की ओर से यह अपील आम लोगों से की गई है। इस संबंध में समस्त आवेदकों से कहा गया है कि डी.टी.आई कार्यालय के बाहर उपस्थित व अन्य संबंधित अनधिकृत व्यक्तियों का कार्यालय से कोई संबंध नहीं है। कार्यालय में सभी आवेदकों का कार्य विभाग नियमानुसार व विभाग द्वारा निर्धारित तय शुल्क के अनुसार ही किया जाता है। जिसकी जानकारी आवेदक विभागीय वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

अब न सडक पर दिखेगा, न खेत में मिलेगा निराश्रित गोवंश !

♦ शत प्रतिशत निराश्रित गोवंश को गोशालाओं में पहुंचाने का लक्ष्य तय
मथुरा। अब छुट्टा गोवंश न खेतों में दिखेगा और नहीं सडक पर। सभी ग्राम पंचायतों में गोशालाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस समय खेतों में गेहूं की कटाई का समय चल रहा है। किसानों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वह गोशालाओं को भूसा दान दें। जनपद में नोडल अधिकारी (निराश्रित गौवंश) निदेशक, समाज कल्याण विभाग पवन कुमार द्वारा गौशाला समिति एवं भूसादान के संबंध में बैठक ली गई। नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में गौशाला निर्माण व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट लेते रहें। खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन गांवों पर शासकीय जमीन है और गत वर्ष जो निजी जमीन पर आधारभूत संरचना की गई थी वहां पर गोवंशो को शिफ्ट कराया जाए। जिन गांव पर शासकीय जमीन उपलब्ध है वहां पर तत्काल उप जिलाधिकारी व्यवस्था कराएं और नए गौशाला बनाए जाए।

Read More »

भारतीय किसान मोर्चा के तत्वाधान में निकाली गई अन्न जागरण अभियान रैली

♦ क्षेत्रीय विधायक अन्न जागरण अभियान रैली में हाथों में पोस्टर लेकर हुए शामिल
मथुरा। गोवर्धन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वाधान में प्राकृतिक खेती एवं श्री अन्न जागरण अभियान को लेकर रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत बस स्टैंड से लेकर सैनी मोहल्ला होते हुए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर रैली का समापन किया। वही उसके बाद पार्टी के क्षेत्रीय विधायक के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुँचकर फोटो सेशन कराया।वही रैली को लेकर जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह ने बताया कि यह रैली भारतीय किसान मोर्चा के तत्वाधान में निकाली गई है इस रैली का मुख्य कारण खेत में प्राकृतिक तरीके से फसल उगाना है जो लोग जैविक खेती करके अधिक फसल का उत्पादन करते हैं।

Read More »

गांव – गांव चलो, घर-घर चलो अभियान में सरकारी योजनाओं की चर्चा करते दिखे भाजपा कार्यकर्ता

ऊंचाहार, रायबरेली। भाजपा ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ,स्वतंत्र डायरेक्टर केंद्रीय भंडारण निगम आदरणीय अनुपमा सिंह लोधी के साथ आज कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ऊंचाहार और रोहनियां मंडल के कई गांवों में घर घर जन सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र में पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ओबीसी वर्ग के 27 मंत्री बने, हम सब को गर्व है कि आज देश में ओबीसी के प्रधानमंत्री हैं और वह ओबीसी वर्ग सहित सर्वसमाज के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना बना रहे हैं। जिससे जनता को सरल तरीके से योजनाओं का लाभ मिल सके।
गांव – गांव चलो, घर – घर चलो अभियान के तहत ग्रामीण जनों से संपर्क कर प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की और 2024 में रायबरेली लोकसभा में कमल का फूल खिलाने की अपील की।
साथ में अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री ओबीसी मोर्चा अभिलाष चंद्र कौशल ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि आज गांवों में केंद्र सरकार की योजना प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंच रही है ।

Read More »

44 लाख रूपए से फिरोजाबाद क्लब से ककरऊ कोठी तक होगा सड़क का निर्माण

फिरोजाबाद। नगर विधायक के अर्थक प्रयासों से शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को नगर विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग लगभग 44 लाख रूपए से फिरोजाबाद क्लब से लेकर ककरऊ कोठी तक 25 एमएम की सात मीटर चौड़ी डाबर की लेअर डालने के कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में फिरोजाबाद क्लब चौराहे पर विधि-विधान से सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। 44 लाख रूपए से लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी व सात मीटर चौड़ी सड़क पर 25 एमएम की डाबर की लेअर डालकर निर्माण कार्य कराया जायेगा। इससे पूर्व ककरऊ कोठी चौराहे जरौली हाईवे तक सड़क निर्माण कार्य किया जा चुका है।

Read More »

कैबिनेट मंत्री ने मतदाता सम्मेलन में सरकार की योजनाओं का किया बखान

फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन फिरोजाबाद क्लब में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहे।
शनिवार को प्रभावी मतदाता सम्मेलन का शुुभारम्भ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार लोक कल्याणकारी योजनाओं से गांव, गरीब, किसान, आदिवासी, दलित, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों और आर्थिक रूप से पिछड़ों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने का कार्य कर रही है। सुशासन, विकास, रोजगार डबल इंजन की भाजपा सरकार देश में नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के नये कीर्तिमान लिख रहा है। भाजपा की सरकार में उत्तर प्रदेश भय मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, सशक्त, सर्वस्पर्शी, विकासशील प्रदेश बनाने का कार्य किया है। भाजपा ने सदैव विचार धारा की लड़ाई लड़ी है। देश और प्रदेश में जब राजनीति के क्षेत्र में गलत मानसकिता लोग जब राजनीति में आए, तब नई विचार धारा को स्थापित करने के लिए भारतीय जनसंघ व भाजपा ने लड़ाई लड़ी।

Read More »

महापौर पद के आरक्षण को खिलाफ शासन में आपत्ति के बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

फिरोजाबाद। सामाजिक कार्यकर्ता व बसपा नेता सतेन्द्र जैन सौली और सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने फिरोजाबाद महापौर पद के आरक्षण को लेकर लखनऊ में आपत्ति दर्ज कराई थी। महापौर पद के आरक्षण के खिलाफ मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। सतेन्द्र जैन सौली ने हाईकोर्ट में आरक्षण को लेकर याचिका दाखिल की है।
उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अकलंक जैन द्वारा शासन की 30 मार्च 2023 को जारी की गई अधिसूचना को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। याचिका में कहा गया है कि शासन ने नगर निगम चुनाव में पांच दिसंबर 2022 को जो अधिसूचना जारी की थी, उसमें फिरोजाबाद नगर निगम महापौर पद को अनारक्षित घोषित किया गया था जो कि चक्रानुसार क्रमानुसार सही था।

Read More »