सुमेरपुर, हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर होली पर्व के पहले अराजकतत्वों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। थाना पुलिस ने अभी तक विभिन्न गांवों के 90 लोगों को पाबंद करने के साथ शुक्रवार को तीन लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की है।
पिछले हफ्ते थाना के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने थानाध्यक्ष सहित हलका इंचार्ज व चौकी इंचार्जों को होली पर्व के पहले अराजकतत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पुलिस अधीक्षक की फटकार के स्थानीय पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने गांवों में होली पर्व पर समस्याएं उत्पन्न करने वाले लोगों को चिन्हित कर पाबंद करने की कार्यवाही शुरू कर रखी है।
चौपाल में ग्रामीणों ने सुनाई फरियाद
सुमेरपुर, हमीरपुर। विकासखंड क्षेत्र के पंधरी व अतरैया में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें जलभराव,पेंशन, किसान सम्मान निधि सहित अन्य शिकायतें आई। जिसे चौपाल में मौजूद अधिकारियों के दिशा निर्देश पर निस्तारित किया गया।
पंधरी ग्राम सचिवालय में खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन हुआ। इस मौके पर रास्तों में जलभराव,पेंशन किसान सम्मान निधि व पेयजल की समस्याएं आई। जिस पर बीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इनका निस्तारण कराया। इस मौके पर प्रधान आरती कबीर, सचिव साधना सिंह, कृषि तकनीकी सहायक अजित शुक्ला, लेखपाल प्रदीप यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकुर सचान सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह अतरैया गांव में एडीओ आईएसबी रामसेवक की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल हुई। जिसमें हैंडपंप मरम्मत, रास्तों के साफ-सफाई व पेंशन से संबंधित शिकायतें आई।
परियोजना निदेशक की अगुवाई में लगाई गई चौपालें
मुस्करा, हमीरपुर। विकास खंड क्षेत्र के दो गांवों में परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी गई तो कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जन समस्या निस्तारण के लिए लगाई जाने वाली चौपाल कार्यक्रम के तहत गांव खड़ेही लोधन गांव के पंचायत भवन में परियोजना निदेशक साधना दिक्षित के नेतृत्व में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसने गांव के दिल्लीपति पुत्र रामरतन ने आवास न मिलने की समस्या उठाई जिसका परियोजना निदेशक के निर्देश पर आवास का मांग पत्र लेकर मौके पर निस्तारण किया। गया। इसी प्रकार महावीर ने भी आवास की समस्या उठाई इसका भी आवेदन पत्र लेकर मौके पर निस्तारण किया गया। इसी प्रकार बजेहटा गांव में भी चौपाल लगाई गई यहां भी आवास और राशन के मामले जोरदार ढंग से उठाई गयी।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने 12वें दीक्षान्त में किया प्रतिभाग
मथुरा। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के 12वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। महामहिम राज्यपाल जी ने मथुरा वासियों को होली की शुभकामनायें दी और कहा कि यह ब्रजभूमि है, जिसमें श्रीराधाकृष्ण की आलौकिक जीवन का सौन्दर्य देखने को मिलता है। ब्रज की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तथा ब्रज में होली कई दिनों तक मनायी जाती है। मथुरा नगरी को सूरदास, स्वामी हरिदास तथा रसखान जैसे महानकवियों की जन्मस्थली होने का गौरव है।
किसी भी देश की प्रगति तथा उपलब्धियां उस देश के नागरिकों के शैक्षिक स्तर, शिक्षा एवं शोध की गुणवत्ता, स्वच्छता तथा सामाजिक उन्नति से आंकी जाती है। विश्वविद्यालयों को वैश्विक पहचान बनाने की दशा में प्रयास करने चाहिए। उ0प्र0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान (दुवासु) के पूर्व छात्र डॉ0 महेन्द्र पाल को अभियांत्रिकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय योगदान हेतु भारत सरकार द्वारा पदमश्री की उपाधि से सम्मानित किया गया है, अधिष्ठाता प्रोफेसर पीके शुक्ला व डॉ0 मुकुल आनंद का चयन भारत सरकार के मत्स्य पशु पालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा दुग्ध क्षेत्र की राष्ट्रीय सलाहकार समिति में नामित होना इस विश्वविद्यालय की गुणवत्ता को प्रदर्शित करता है।
चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की शिकायतें
सरीला, हमीरपुर। ब्लाक क्षेत्र के बंगरा व बीलपुर गांव में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान दोनों गांव में 11 शिकायतों में 10 का मौके पर निस्तारण किया। शेष एक शिकायत का समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया।
जिला उपायुक्त श्रम रोजगार महेंद्र प्रसाद चौबे व खण्ड विकास अधिकारी रवि प्रताप चौधरी ने क्षेत्र के बंगरा व बीलपुर गांव में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतें सुनी। इस दौरान बंगरा में सात जिसमे छः का मौके पर निस्तारण हो गया। बीलपुर में चार शिकायत दर्ज की गई। जिनका मौके पर ही निस्तारण हो गया। खण्ड विकास रविप्रताप चौधरी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव की समस्या का गांव में ही समाधान किया जा रहा है। इसी परप्रेक्ष में बंगरा व बीलपुर गांव में मौजूद एक सैकड़ा ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर मौके पर उनकी शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मिलावट की जांच के लिए उठाये गए नमूने, मचा हड़कंप
चन्दौली। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी फुंडे के आदेश के अनुपालन में होली पर्व के अवसर पर जनपद चंदौली में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय विशेषकर खोया पनीर दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ खाद्य तेल एवं वनस्पति विभिन्न प्रकार की कचरी,पापड़, चिप्स एवं नमकीन विभिन्न प्रकार की मिठाइयां एवं अन्य खाद्य पदार्थ तथा बेसन, मैदा आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु सहायक आयुक्त खाद्य -द्वितीय आर एल यादव के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सच्चिदानंद राय द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करते हुए सकलडीहा से 1 बर्फी एवं 01 मैदा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी चकिया सुश्री नेहा त्रिपाठी द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों का संघन निरीक्षण करते हुए 01 नमकीन बिस्किट, 01 खोया, सिविल लाइन चकिया से एवं 01 गुलाब जामुन मोहम्मदाबाद से संग्रहित कर खाद्य प्रयोगशाला को जांच हेतु प्रेषित किया गया।
Read More »रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतो को लेकर कांग्रेस का जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजलाल खावरी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर में हुई वृद्वि को लेकर जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्वि को वापस लेने की मांग की।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर रसोई गैस के दामों में हुई वृद्वि को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता ने हाथों में मंहगाई संबंधी स्लोगन लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बहुत हुई मंहगाई की मार, चारो और हाहाकार, पंूजीपतियों की दलाली बंद करो, भाजपा हराओ, महंगाई हटाओ, गैस की कीमत कम करो आदि नारे लिखे थे। इस अवसर पर प्रदेश सचिव आशुतोष दीक्षित ने कहा गैस की बढ़ी हुई कीमतों को काग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। अगर बढ़ी हुई गैस की कीमतों का वापस नहीं लिया गया तो संसद से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार जनविरोधी सरकार है। गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार से इसका कोई लेना देना नहीं है। जिस प्रकार से हवाई जहाज के तेल की कीमत है कम की गई हैं और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि की गई है उससे पता चलता है कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।
वार्षिक खेल महोत्सव का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
फिरोजाबाद। एस.आर.के. (पीजी) कॉलेज में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव का गुरूवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। खेल सप्ताह के समापन दिवस पर बैडमिटन का फाइनल मैच खेला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, विशिष्टि अतिथि प्रदीप कुमार गुप्ता, निर्देशक, उ.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन एवं दिनेश चंद्र गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य, बैडमिन्टन एसोसिएशन तथा अध्यक्ष, जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता टीम एवं छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया।
स्क्लि डेवलपमेंट अवेयरनेस विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्क्लि डेवलपमेंट अवेयरनेस विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉ साधना गौर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंस एवं अंकित रावत (एडमीशन कमेटी आईआईएलएम यूनीवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा) ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की कौशल विकास संबंधी क्रियायें करायी। साथ ही समय प्रबंधन एवं तकनीकि प्रबंधन जैसी विभिन्न तकनीकी बारीकियों की जानकारी दी। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने छात्राओ को कम से कम साधन में अधिक से अधिक आय कमाने का जरिया बताया। छात्राओं ने कार्यशाला में टीम बनाकर बेस्टमेटेरियल से किताब एंव डिजायनर फ्राक बनाकर शानदार प्रदर्शन किया।
Read More »डीएम-एसएसपी ने सभी धर्म गुरूओं एवं सभ्रांत नागरिकों के साथ की बैठक
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने आगामी होली एवं शब-ए-रात को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में सामाजिक एवं साम्प्रायिक सौहाद्र तथा शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी धर्मों के धर्मगुरूओं व जनपद के संभ्रात नागरिकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर सूक्ष्म निरीक्षण एवं भ्रमण अवश्य कर लें तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न होने पाए। जिलाधिकारी ने त्योहारों के दौरान मदिरा की दुकानों की जांच एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री को रोकने के दृष्टिगत जांच करने एवं सक्रिय रहने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियो को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये।