Saturday, November 16, 2024
Breaking News

महावीर स्टडी स्टेट में उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

जन सामना संवाददाताः महराजगंज रायबरेली। तहसील क्षेत्र के हैदर गढ़ मार्ग स्थित महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में विशाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीनियर विंग में बच्चों ने मीटर ब्रिज, डिफ्रेक्शन ऑफ लाइट ग्लोबल फॉर्मिंग एनर्जी रिशोसैज रेन वाटर क्लीनर रोबोट तथा जूनियर वीक में स्वच्छ भारत अभियान, ब्यूटी ऑफ नेचर दहेज प्रथा, बाल विवाह, गोरक्षा, एंबुलेंस, जीएसटी लोन ताजमहल हाउस वाटर डिस वर्जन तथा प्राइमरी विंग में स्कूल विलेज लाइफ लैंप फैन वाइल्ड को प्रदर्शनी में दर्शाया। डॉक्टर आरपी सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष रसायन विभाग फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज रायबरेली तथा अवधेश बहादुर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायबरेली ने बच्चों के बनाए मॉडल देखे तथा इनके प्रयास की सराहना की। बच्चों को अपने – अपने विषय पर गहरी पकड़ थी, सभी ने बच्चों के द्वारा अंग्रेजी में लगाई गई प्रदर्शनी की तुलना अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्कूल से करते हुए इसे अद्वितीय माना। प्रबंधक एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश बहादुर सिंह एवं डॉक्टर आरपी सिंह ने प्रत्येक बच्चे के मॉडल को देखा उनके द्वारा बोले गए। विषय को बड़ी गहनता से सुना तथा प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि बच्चों के द्वारा उच्च स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर इतिहास रचा गया। प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कहा कि बच्चों में विज्ञान प्रदर्शनी जैसे क्रियात्मक कार्य अत्यंत आवश्यक हैं, जिन्हें प्रतिवर्ष विद्यालय कराता है।

Read More »

निर्माण एवं विकास कार्याे की गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान देंः डीएम

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता कार्यक्रम विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले विकास व निर्माण कार्याे में किसी भी प्रकार की ढिलाई व शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से जुड़े उनके अधिकारियों को निर्देश दिये कि चल रहे कार्याे को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करे। आधे अधूरे र्पूण कार्य को जो पूर्ण नही किया गया है, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर तत्काल पूर्ण करने के साथ ही गुणवत्ता व मानक पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्याे में अपेक्षाकृत प्रगति में सुधार प्रतीत हो रहा है, लेकिन अभी और प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण एवं सड़क की मरम्मत के कार्य को प्राथमिकता से किया जाए तथा राज्य मार्गाे पर मरम्मत, गड्ढा मुक्त करने एवं नवीनीकरण पर विशेष ध्यान देकर सड़को को दुरूस्त रखा जाए।

Read More »

राष्ट्रीय अविष्कार अभियान:उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र हुए पुरस्कृत

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ब्लॉक के ग्यारह बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र सेमरियावॉन में गुरुवार के दिन शैक्षिक सत्र 2022,2023 में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान योजना अंतर्गत विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में ब्लॉक के चयनित ग्यारह बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने 390 रुपए नकद प्रति छात्र देकर उत्साहवर्धन किया ।
विदित हो कि की ब्लॉक के 140 छात्र छात्राओं ने इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था।
जिसमें गुरुवार के दिन बीआरसी पर आशीष कुमार सिंह द्वारा कहकशा खातून,मो हम्माद,अमर कुमार अभिषेक,कपूर चंद चौधरी,आकाश,तौफीक अहमद ,मनीषा ,अर्शदीप चौधरी,और रवि राय को नकद धनराशि वितरित की गई।

Read More »

एसडीएम ने गुरुकुल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए

जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव उपस्थित रहे और उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को तकनीकी शिक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टेबलेट, स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत बीए तृतीय वर्ष 2021 – 22 के समस्त 112 पात्र छात्र-छात्राओं को उपजिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया गया। उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव ने कहा स्मार्टफोन पाने से छात्र-छात्राओं को तकनीकी स्तर पर काफी मदद मिलेगी। वहीं विद्यालय के प्रबंधक एवं सचिव आरडी मिश्रा (अधिवक्ता उच्च न्यायालय) अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर शुक्ला उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा के द्वारा छात्र छात्राओं को संबोधित किया गया जिसमें तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार सशक्तिकरण ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिल सके, स्मार्टफोन के दुरुपयोग से बचे तथा इसका शिक्षा के क्षेत्र में सदुपयोग हो आदि तथ्यों पर प्रकाश डाला गया।

Read More »

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गांवों में चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे अधिकारीः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बचत भवन सभागार में प्रशासन गांव की ओर के सम्बन्ध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसम्बर के मध्य ‘‘सुशासन सप्ताह’’ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत जन समस्याओं के निवारण एवं सर्विस डिलीवरी के माध्यम से प्रशासन गांव की ओर आयोजित किया जाना है।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लोक शिकायतों के निराकरण हेतु तहसील मुख्यालय तथा पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा इससे सम्बन्धित गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह सहित समस्त एसडीएम व समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सुशासन सप्ताह के दौरान शासन द्वारा चलाई जा रही लाभ परक योजनाओं को गांवों में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए तथा आयोजित होने वाली शिविरों, चौपालों में उक्त योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिलाया जाए और आयोजित शिविर, चौपालों में प्राप्त होने वाली लोक शिकायतों को नियमानुसार निस्तारण किया जाए।

Read More »

शिकायती पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक होः आलोक प्रियदर्शी

जन सामना ब्यूरोः ऊंचाहार, रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थाना ऊँचाहार का आकस्मिक निरीक्षण किया। साथ ही थाना परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्त महिला आरक्षियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना ऊंचाहार में कार्यालय के अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आगन्तुक रजिस्टर, माल के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कम्प्यूटर कक्ष, पेयजल की व्यवस्था, भोजनालय, परिसर की साफ-सफाई व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरों आदि की समीक्षा की तथा स्टोर व हवालात का भी निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक ऊँचाहार को रात्रि चेकिंग, पिकैट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी आदि के संबंध में विशेष सक्रियता रखने हेतु निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिला हेल्प डेस्क और थाने में आने वाली शिकायती पत्रों के निस्तारण में देरी न की जाए और समय पर गुणवत्तापूर्वक, न्याय संगत कार्यवाही की जाए।

Read More »

जीएसटी विभाग के विरुद्ध मुखर हुआ व्यापार मंडल, सौंपा ज्ञापन

जन सामना ब्यूरो: रायबरेली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ने लगातार जीएसटी, एसआईबी (आयकर विभाग) द्वारा लगातार जीएसटी की छापेमारी करते हुए छोटे व बड़े दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है, जिससे दुकानदार भयभीत व परेशान हैं, यह बात व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान ने एक ज्ञापन देते हुए जिलाधिकारी से कही। दर्जनों व्यापारियों द्वारा जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपते हुए कहा गया कि सभी व्यापारी इसका निस्तारण चाहते हैं कि आखिर कब तक ऐसे व्यापारियों को परेशान किया जाएगा।
व्यापारियों ने मांग की है कि अविलंब व्यापारियों की समस्या का निराकरण करते हुए उचित कदम उठाया जाए अन्यथा व्यापारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस छापेमारी में छोटा दुकानदार भी परेशान है। यहां तक कि पान पुड़िया की दुकानें भी बंद कर करते हुए व्यापारी खौफ में है। प्रदेश महामंत्री अवतार सिंह मोगा ने कहा अभी भी व्यापारियों में जागरूकता की कमी है, उन्हें यह नहीं पता है कि जीएसटी क्या है, मनचाहे ढंग से दुकानों पर जीएसटी लगाना वह उनका शोषण करना गलत है।

Read More »

मंडलायुक्त और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने सुनीं जनता की शिकायतें

जन सामना ब्यूरो, बांदा। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को शिकायतों के त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तिंदवारी थाने में मंडलायुक्त आरपी सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनता की शिकायतों को सुनते हुए संबंधित को गुणवत्ता पूर्ण और त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए गए।
वही अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक बांदा व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा मातौंध थाने जनता की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए गए। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 54 शिकायते मिली। जिसमें मौके में 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी बबेरु व क्षेत्राधिकारी बबेरु द्वारा थाना मरका पर, क्षेत्राधिकारी अतर्रा द्वारा थाना अतर्रा पर जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया।

Read More »

मैं पूरी ताकत के साथ व्यापारियों के साथ खड़ा नजर आऊंगाः प्रकाश द्विवेदी

⇒ व्यापारियों ने राज्यमंत्री और सदर विधायक से लगाई गुहार, पड़ रहे छापों को रोकने की मांग
जन सामना ब्यूरो, बांदा। जिले में वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के ऊपर पड़ रहे लगातार छापों के विरोध में शनिवार को जिला उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले सैकड़ों व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री रामकेश निषाद और सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी को सौंपा। जिसमे व्यापारियों के हो रहे वाणिज्य कर विभाग द्वारा उत्पीड़न को रोकने की मांग की है।
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संयुक्त सचिव चारु खरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि वाणिज्यकर विभाग द्वारा लगातार दर्जनों गाडियों में पुलिस विभाग को साथ लेकर व्यापारियों में छापे के नाम पर भय और आतंक पैदा कर रहे है। जिससे व्यापारी भयभीत होकर अपनी दुकानों को बंद कर रहे है। जिसके कारण व्यापार में तो फर्क पड़ ही रहा है। इसके साथ ही आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्री खरे ने बताया है कि इस आतंक के कारण इंस्पेक्टर राज और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Read More »

यातायात नियमों के पालन हेतु दिलाई गई शपथ

जन सामना ब्यूरोः महराजगंज, रायबरेली। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में बालिकाओं को यातायात नियमों के पालन हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्राओं से अपने अभिभावकों को भी यातायात के नियमों का पालन करवाए जाने के लिए प्रेरित करने को कहा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय की स्टूडेंट पुलिसकैडेट्स (एस.पी.सी) की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सेमिनार भी आयोजित किया गया। आयोजित सेमिनार में महिला पुलिस कांस्टेबल शगुन शर्मा व विद्यालय की शिक्षिका अनीता सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए महिला हेल्पलाइन 1090, डायल 112, सहित आवश्यक नंबरों पर भी चर्चा की गई और छात्राओं से प्रश्न पूछे। इस दौरान यातायात नियमों पर बेहतर जानकारी देने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

Read More »