Saturday, November 16, 2024
Breaking News

यह कैसा सुशासन! 12 वर्षों से स्वयं की भूमि पर कब्जा पाने को भूमाफिया से कानूनी लड़ाई लड़ रहा ग्रामीण

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रदेश का मुख्यमंत्री हो या कोई भी मंत्री हो गड़बड़ करने वालों के खिलाफ केवल भाषण ही दे सकता है, कार्यवाही करने में इन सभी की राजनीति बीच में आ जाती है और फिर कमजोर पड़ जाते हैं। इनके साथ साथ प्रशासन भी गड़बड़ करने वाले भू माफियाओं, असामाजिक तत्वों से निपटने में भी लापरवाही बरतने लगता है।
बता दें कि अब सरकार और प्रशासन की ढुलमुल रवैए का असर यह हो रहा है कि गांव में घूम रहे असामाजिक तत्वों की वजह से उत्पन्न हो रहे जमीनी विवाद में आज भी लोगों की उम्र बीत जाती है, परंतु मामले का हल नहीं निकल पाता । गांव में घूम रहे हैं ऐसे असामाजिक तत्व कानून की कमजोरी ढूंढ कर ग्रामीणों को ऐसे विवादों में उलझाते रहते हैं। बताते चलें कि ऐसा ही एक मामला रायबरेली जनपद की ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के बरसंवा मजरे कंदरावा गांव का है। गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र छेदी लाल ने बताया कि उनकी जमीन गाटा संख्या 4021, 4022, 4023 पर गांव के दबंग भूमाफिया ने लेखपाल कानूनगो की मिलीभगत से उसे करीब 12 वर्षों से परेशान किया जा रहा है। इसके साथ ही धारा 41 के मुकदमे में 12 साल से बेवजह से पीड़ित को फसाया गया है।

Read More »

ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग में कब्जे को लेकर यूपी मोटर्स एसोसिएशन ने केडीए में की शिकायत

अवनीश सिंहः कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही गुंडों, अपराधियों, भू – माफियाओं को प्रदेश से बाहर करने के लाख दावे कर रहे हो लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। इस विषय से संबंधित महानगर में एक मामला सामने आया है। जहां यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा एसीपी बाबूपुरवा, कानपुर विकास प्राधिकरण से प्लॉट कब्जे को लेकर शिकायत की गई कि ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग के लिए प्लॉट संख्या 133/ पी -1/186 आरक्षित है वहीं कुछ अराजक तत्व ट्रांसपोर्ट की पार्किंग की जगह पर किसी दूसरे प्लॉट पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आधार पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस संदर्भ में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर और महामंत्री मनीष कटारिया ने ‘जन सामना’ से बताया कि उनको जानकारी हुई है कि ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले अजय झां की माता अमोला देवी के नाम पर माननीय न्यायालय द्वारा प्लॉट संख्या 133/226, 133/227, 133/228, 133/229 पर कब्जे का आदेश कराकर स्थानीय प्रशासन को गुमराह करके ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग जो प्लॉट संख्या 133/पी -1/186 पर आरक्षित है, पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।

Read More »

तीर्थ यात्रियों का चित्रकूट व्यापार मंडल ने किया सम्मान

बागपत। जनपद से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में 29 सदस्यीय तीर्थ यात्रियों का दल अयोध्या जी में राम लला के दर्शन, राम मंदिर की कार्यशाला, लता मंगेशकर चौक एवं सरयू नदी आरती में भाग लिया। तत्पश्चात बनारस काशी में पहुंचकर गंगा स्नान नौकायन द्वारा 84 घाट दर्शन, भव्य आरती दर्शन एवं काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किये। इसके बाद प्रयागराज में त्रिवेणी स्नान, आनंद भवन निर्माण, हनुमान मंदिर दर्शन, अक्षय वट दर्शन, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री गोपाल नंदी द्वारा आवास भोजन व्यवस्था उपरांत चित्रकूट अनुसया मंदिर, गुप्त गोदावरी रामघाट आदि अनेक प्रसिद्ध स्थानों का भ्रमण किया। रेलवे स्टेशन पर चित्रकूट व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओम केसरवानी, जिला महामंत्री गुलाब गुप्ता जिला मंत्री आर्य ने अभिमन्यु गुप्ता एवं सभी तीर्थयात्रियों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया।

Read More »

खेल प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

जन सामना संवाददाताः बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत की ओर से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिजरौल गांव के शाहमल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। जिसमें कबड्डी, बॉलीबॉल, एथलीट 100 मीटर और 1600 मीटर, शॉट पुट और ऊंची कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिजरौल ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने किया।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवा खिलाड़ियों से संवाद किया और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। कबड्डी कोच संजीव तोमर ने भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया और फिट रहने के लिए प्रेरित किया।

Read More »

रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाया जयंत चौधरी का जन्मदिन

जन सामना संवाददाताः बागपत। जनपद में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने 44 किलो का केक भी काटा।
बड़ौत में पार्टी कार्यालय पर किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120वी जयन्ती के अवसर पर रालोद का किसान मजदूर जागरण सफ्ताह मनाते हुए जिलाध्यक्ष रामपाल सिह धामा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने पूरे जीवन किसान मजदूरों के लिए संघर्ष किया। किसान मजदूरों का हक चौधरी चरण सिंह ने दिलाया। चौधरी चरण सिंह की नीतियों पर ही पहले चौधरी अजीत सिंह और अब चौधरी जयन्त सिंह चौधरी चरण सिंह के सि(ांतों और नीतियों पर चल रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, जयवीर तोमर, डॉक्टर साहब सिंह, डॉ कुलदीप उज्जवल, सुरेश मलिक, परमेन्द्र तोमर, विकास बाछौड, मुनेश बरवाला, अमित चिकारा आदि उपस्थित रहे।

Read More »

किसान अब डाकघर से भी करा सकेंगे फसल बीमा

वाराणसी। प्रधानमंत्री की किसानों के लाभ के लिए महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ से लोगों को जोड़ने की जिम्मेदारी डाक विभाग ने उठायी है। अब डाकघरों के माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की पहुँच को देखते हुए इससे किसानों को काफी सहूलियत होगी। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत सभी 6 जनपदों दृ वाराणसी, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया के अधीन डाकघरों में 28 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा, ताकि इसका फायदा अधिकाधिक किसानों तक पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना में कवर किया जा सके।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघरों के माध्यम से श्प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनाश् के ऑनलाइन आवेदन हेतु किसान की खतौनी, आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा। खरीफ व रबी फसलों के लिए क्रमशः 2प्रतिशत व 1.5 प्रतिशत का प्रीमियम अदा करना होगा। फ़िलहाल, रबी फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कवर करने हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2022 नियत है।

Read More »

छात्रा सम्मेलन में उभरते भारत में महिलाओं की भूमिका पर हुई चर्चा

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में जिला छात्रा सम्मेलन का आयोजन कांता होटल में किया गया। कार्यक्रम के उभरते भारत में महिलाओं की भूमिका विषय पर चर्चा हुई। साथ ही छात्राओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 छात्रों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता एवं आपकी प्रांत में डिवीजन प्रमुख डा. सिमरन उपाध्याय ने कहा कि अभाविप संकुचित मानसिकता रखने वाला संगठन नहीं है। आप अब तू ऐसा संगठन है जिसमें मिशन साहसी के तहत करोड़ा छात्राओं को आत्मरक्षा करने का परीक्षण किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, तकनीकी, राजनीति, खेल सभी क्षेत्रों में महिला बाजी मार रही है। महापौर नूतन राठौर ने मेरा सशक्तिकरण विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा शक्ति को एक सर्जनात्मक कार्य में लगा ना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि अनुपम शर्मा ने कहा कि भारत विश्व का एकमात्र देश है।

Read More »

अटल डिबेटिंग परीक्षा 27 दिसम्बर को

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर 25 से 27 दिसंबर तक अटल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। इसी तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा अटल डिबेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन एस.आर.के. डिग्री कॉलेज के हॉल में 27 दिसम्बर को 12 बजे किया गया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने बताया कि जिले से लेकर प्रदेश स्तर से अटल डिबेटिंग क्लब का शुभारम्भ कर भाषण प्रतियोगिता कराई जा रही। महानगर में एस.आर.के डिग्री कॉलेज के हॉल में 27 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे भाषण प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। जिला स्तर से तीन विजेता चयनित होंगे। जो कि क्षेत्र स्तर पर जायेंगे। जो कि सभी क्षेत्र से जो कुल 18 विजेता प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

न्याय की मांग को लेकर खुले आसमान के नीचे धरने देने को मजबूर शैलेन्द्र के परिजन

फिरोजाबाद। मेडीकल कॉलेज के छात्र शैलेन्द्र शंखवार के परिजन मेडीकल कॉलेज की प्राचार्य डा. संगीता अनेजा समेत पांच आरोपियों पर कार्रवाई न होने पर खुले आसमान के नीचे डेरा जमाए धरने पर बैठ हुये है।
बताते चलें कि सुभाष तिराहे पर इन दिनों मेडीकल कॉलेज फिरोजाबाद के एमबीबएस प्रथम वर्ष के छात्र शैलेन्द्र शंखवार द्वारा हॉस्टल में फांसी लगाने के बाद उसके दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना चल रहा है। परिजनों ने मेडीकल कॉलेज प्राचार्या सहित पांच आरोपियों पर उत्पीड़न करने और आत्महत्या का दोषी बताते हुए थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन शासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Read More »

कोरोना से लड़ने की तैयारी लेकर मॉक ड्रिल होगी

-स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड, पीकू वार्ड और दवा आपूर्ति की जांची जाएगी सत्यता
-ऑक्सीजन, एम्बुलेंस और स्टाफ की उपलब्धता की परखी जाएगी हकीकत
फिरोजाबाद। दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट को लेकर जिले का स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। मंगलवार को कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों को लेकर जनपद स्तर पर मॉक ड्रिल होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश प्रेमी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में कोविड-19 के मरीज को किस प्रकार उपचार देना है और क्या-क्या व्यवस्थाएं मुहैया करानी है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर बच्चों के पीकू वार्ड तैयार हैं। वहीं पीडियाट्रिक वार्ड भी तत्काल में उपयोग लाए जा सकते हैं। सभी चयनित सीएचसी पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है।

Read More »