अवनीश सिंहः कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही गुंडों, अपराधियों, भू – माफियाओं को प्रदेश से बाहर करने के लाख दावे कर रहे हो लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। इस विषय से संबंधित महानगर में एक मामला सामने आया है। जहां यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा एसीपी बाबूपुरवा, कानपुर विकास प्राधिकरण से प्लॉट कब्जे को लेकर शिकायत की गई कि ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग के लिए प्लॉट संख्या 133/ पी -1/186 आरक्षित है वहीं कुछ अराजक तत्व ट्रांसपोर्ट की पार्किंग की जगह पर किसी दूसरे प्लॉट पर माननीय न्यायालय द्वारा जारी आदेश के आधार पर जबरन कब्जा कर रहे हैं। इस संदर्भ में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कपूर और महामंत्री मनीष कटारिया ने ‘जन सामना’ से बताया कि उनको जानकारी हुई है कि ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाले अजय झां की माता अमोला देवी के नाम पर माननीय न्यायालय द्वारा प्लॉट संख्या 133/226, 133/227, 133/228, 133/229 पर कब्जे का आदेश कराकर स्थानीय प्रशासन को गुमराह करके ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग जो प्लॉट संख्या 133/पी -1/186 पर आरक्षित है, पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।अध्यक्ष अजय कपूर ने यह भी बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में अंतिम प्लॉट संख्या 133/225 संख्या है जबकि आदेश इसके बाद की प्लॉट संख्या पर कराया गया है। न्यायालय से आदेश दूसरे प्लॉट संख्या के आधार पर लाया गया है जबकि कब्जा दूसरे प्लॉट पर किया जा रहा है जो ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग के लिए आवंटित है। पार्किंग की जगह पर कब्जे को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिशन द्वारा लिखित में प्रार्थना पत्र कानपुर विकास प्राधिकरण और एसीपी बाबूपुरवा को दिया गया है और जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।
Home » मुख्य समाचार » ट्रांसपोर्ट नगर की पार्किंग में कब्जे को लेकर यूपी मोटर्स एसोसिएशन ने केडीए में की शिकायत