जन सामना संवाददाताः बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत की ओर से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बिजरौल गांव के शाहमल इंटर कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। जिसमें कबड्डी, बॉलीबॉल, एथलीट 100 मीटर और 1600 मीटर, शॉट पुट और ऊंची कूद का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिजरौल ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह ने किया।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवा खिलाड़ियों से संवाद किया और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। कबड्डी कोच संजीव तोमर ने भी युवाओं को मार्गदर्शन दिया और फिट रहने के लिए प्रेरित किया।लड़कियों के 100 मीटर एथलीट में भावना प्रथम, सरस्वती द्वितीय और अदिति तृतीय रही। लड़कों के 1600 मीटर एथलीट में बादल ने प्रथम, गोलू ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में हर्ष प्रथम, मुकुल द्वितीय और अनुज तृतीय रहा। गोला फेंक में दीपक राजपूत प्रथम, अंकुर द्वितीय और आशीष तृतीय स्थान पर रहे। बॉलीबॉल में शाहमल क्लब ने लायन क्लब को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और लायन क्लब उपविजेता बना। आयोजन में दानिश मलिक, सुमित कुमार, नीतीश भारद्वाज, अमन कुमार, पूजा चौहान, सुषमा त्यागी, पंकज, शादाब अली आदि का योगदान रहा।