Sunday, November 17, 2024
Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर में मनाई गई तुलती जयंती 

ऊंचाहार, रायबरेली।  सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एन०टी०पी०सी० ऊंचाहार रायबरेली में गोस्वामी तुलसीदास जी की 525 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख रजनीश पाठक ने कहा कि प्रभु श्री राम ने शरणागत को सदैव सम्मान दिया और उसकी रक्षा की। हम सबको भी अपने जीवन में शरणागत का सम्मान और उसकी सेवा अवश्य करनी चाहिए। विद्यालय के छात्रों द्वारा विवेकानंद, आर्यभट्ट, शिवाजी, एवं तुलसी समूह के माध्यम से श्री रामचरितमानस की चौपाइयों का सस्वर गायन किया गया।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट ने मोहर्रम के जुलूस मार्गो का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान के साथ मोहर्रम के निकलने वाले जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर ने करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान, शिया समुदाय के अध्यक्ष मनसूर रिजवी, दक्षिणी क्षेत्र के अध्यक्ष इकबाल वारसी, वसीम शेख, जीशान वारसी, इरशाद अब्बासी के संग शहीदाने कर्बला, मुस्ताक बिल्डिंग मोहल्ला कोटला मौहल्ला, नगला बरी चौराहा, कश्मीरी गेट, कोहिनूर रोड, जाटवपुरी, आकाशवाणी रोड आदि मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने जुलूस मार्गो पर जर्जर और लटके तारों को सही कराने के निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए।

Read More »

तिरंगा रैली को डीआईओएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब द्वारा बाल कल्याण इंटर कॉलेज, सिरसागंज में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन एवं बाल कल्याण इंटर कॉलेज, सिरसागंज के संस्थापक सत्यभान सिंह के संयोजन में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीआईओएस निशा अस्थाना ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में विद्यार्थी अपने हाथों में तिरंगा लेकर वंदेमातरम, जय हिन्द, जय भारत, भारत माता की जय आदि नारे लगाकर चल रहे थे। इस अवसर पर डीआईओएस ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय ध्वज के विषय में बताते हुए आगामी 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत यादव, आकांक्षा यादव, संजीव कुमार एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Read More »

मेयर ने निगम अधिकारियों संग विभव नगर में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

फिरोजाबाद। महापौर नूतन राठौर ने निगम अधिकारियों संग शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंनें विभव नगर, विवेकानंद पार्क आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में उच्च स्तरीय सफाई करानेे के सख्त निर्देश दिए। साथ ही कहा कि किसी भी स्थान पर कूड़े के ढेर जमा नहीं होने पाए। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, अधिशासी अभियंता जल तारकेश्वर पाण्डेय, जेडएसओ दलवीर सिंह एवं संदीप भार्गव, सफाई निरीक्षण अरविंद भारती, प्रकाश सिंह, अवर अभियंता अमित कुमार, पार्षद विमला देवी जादौन, पुष्पेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Read More »

पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से झुलसी युवती

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल गांव में फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।गाँव निवासी अब्दुल हमीद की पुत्री अफसरी बानो 22 वर्ष ने शनिवार की दोपहर बाद घर मे फर्राटा पंखे के प्लग को बिजली के बोर्ड में लगाने के बाद जैसे ही पंखे को घुमाने के लिए छुआ, वैसे ही पंखे में संचालित हो रहे करंट की चपेट में आने से झुलस गई,परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Read More »

हुसैनी लंगर का आयोजन

कानपुर। मोहर्रम के मौके पर हुसैनी लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद ने शिरकत की। हज़रत इमाम हुसैन की अज़ीम शहादत की याद में आज हुसैनी लंगर व सबिले हुसैन का आयोजन हुआ। रिज़र्व बैंक ओफ़ इंडिया के सामने किया गया गया।जो सुबहा 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमे शर्बत, ठंडा पानी और पूरी सब्ज़ी को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। जो प्रभु की इच्छा तक चलता रहेगा। यह लंगर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में किया जा रहा है। जिनको कर्बला के मैदान में उनके तमाम जीवों के साथ शहीद कर दिया गया था, इसमें मुख्य रूप से हैदर नक़वी,इब्ने हसन ज़ैदी, बिलाल नक़वी,प्रवीण मोहता,नजफ़ नक़वी,आनंद गुप्ता, इमरानसिद्दीक़ी,मनोज यादव, काशिफ़ मसू,वसी हुसैन,सुहेल अहमद,राशिद ज़ैदी, शहेंशाह हुसैन,काशिफ नकवी, अबू ज़ैद इत्यादि लोग शामिल थे।

Read More »

सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का लगा ताता

शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : एडीएम जेपी गुप्ता

रसूलाबाद, कानपुर देहात।तहसील परिसर में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) जेपी गुप्ता के अध्यक्षता में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 शिकायतें पंजीकृत की गई ।जिसमे मौके पर ही 3 शिकायतों  का निस्तारणकिया गया है ।शिकायतो में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की ही शिकायतें रही है, बाकी अन्य शिकायतो को शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तारण के निर्देश के साथ कर्मचारियों को चेताया गया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 122 शिकायते पंजीकृत की गई ।शिकायतों को अपर जिलाधिकारी ने सुनकर कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश दिए ।चल रहे समाधान दिवस में एक फरयादी दीपक कुमार पुत्र रधुवीर प्रसाद ग्राम चित्ता निवादा बैरिसाल रसूलाबाद शिकायत की है वन विभाग की सरकारी भूमि गाटा संख्या 1921पर पैमाइश के बाद वनविभाग के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई बाउंडरी को गांव के रामबक्स पुत्र मनशुख व अनील पुत्र विश्राम सिंह ने तोड़कर खेती कर रहे है तो वही वन विभाग के भूमि गाटा संख्या 2549/2570/2571/ पर दिलीप पुत्र दयाराम बाउंडरी की पक्की नीव बनाकर मकान का निर्माण कार्य कराकर कब्जा किया है।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 165 प्रार्थना पत्र प्राप्त , 21 का मौके पर हुआ निस्तारण

जिलाधिकारी ने कहा प्राथमिकता पर निपटाये वरासत का मामला,अन्यथा होंगे जिम्मेदार

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 165 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही अन्य शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारी को हस्तगत कराते हुए तत्काल निष्पक्षता पूर्ण समय से उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन करते हुए निष्पक्षतापूर्वक फौरन निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी राजस्व कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों द्वारा दुबारा कब्जा करना क़त्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने वरासत से संबंधित प्रकरणों को तत्काल समुचित निस्तारण के निर्देश दिये।

Read More »

पिटाई प्रकरण: नवोदय विद्यालय के सीनियर छात्रों में बढ़ती अनुशासनहीनता से जूनियर छात्रों में डर का माहौल

(मोबाइल खो जाने पर पूछताछ के दौरान इंटरमीडिएट के छात्रों ने हाई स्कूल के छात्रों के साथ की मारपीट)

(अभिभावकों का कहना विद्यालय के हाऊस में सीनियर छात्र जूनियर छात्रों से करते हैं रैगिंग)

रायबरेली, महाराजगंज क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11 व 12 के छात्रों द्वारा कक्षा 10 के छात्रों की पिटाई कर दी गई। जिससे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दशवीं के छात्रों पर पिटाई का डर इस क़दर हावी रहा कि रात भर दशवीं के छात्रों ने हाउस के बाहर ही इधर उधर छुप कर रात गुजारी। घटना में कक्षा 10 के एक छात्र को गंभीर चोटें भी आई हैं। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे अभिभावक अधिकांश कक्षा 10 के छात्र को अपने घर लेकर चले गए। बताते हैं कि ब्रहस्पतिवार शाम को दशवीं के छात्र अनमोल भारती का मोबाइल खो गया था, जिसकी तलाश में वह सभी छात्रों से पूछताछ कर रहा था। इस दौरान जब उसने सीनियर छात्रों से मोबाइल के सम्बन्ध में पूछा तो सीनियर छात्र आक्रोशित हो गए और दशवीं के छात्रों की सामूहिक रूप से पिटाई कर दी। जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्रों और अभिभावकों के अनुसार कक्षा 10 के छात्रों पर डर इस कदर हावी रहा कि रात भर अधिकांश छात्र हाउस के बाहर ही अपने आप को सीनियर छात्रों से बचाने के लिए इधर उधर छुपते रहे। सुबह होते ही छात्रों ने अपने अभिभावकों को सूचना दी। अभिभावकों ने मामले की शिकायत विद्यालय प्रशासन से करनी चाही लेकिन विद्यालय प्रशासन इस मामले पर उदासीन रहा। जिसके बाद मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने डायल 112 पर सूचना दी, तब विद्यालय प्रशासन हरकत में आया। विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्या सपना सिंह ने बताया कि वृहस्पतिवार शाम को मोबाइल खोने पर छात्रों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी,जिसके बाद अब स्थिति सामान्य है। विद्यालय प्रबंधन की प्रभारी ने यह भी बताया कि पूर्व में विद्यालय के प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं और उप प्रधानाचार्य भी अवकाश पर हैं। गौरतलब तो यह है कि छात्रों और अभिभावकों के कथनानुसार सीनियर छात्रों द्वारा हाउस में जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की जाती है जो कि एक अपराध भी है यहां तक कि एक अभिभावक बताते हैं कि कभी कभी सीनियर छात्र और अध्यापकों में भी झड़प हो जाती है लेकिन विद्यालय प्रबंधन ऐसे मामलों पर कड़ी प्रतिक्रिया देने में विवश रहता है। अब ऐसे में उच्चाधिकारियों को विद्यालय के अनुशासन पर चर्चा करनी चाहिए जिससे अन्य छात्रों पर इसका असर न पड़ सके।

 

Read More »

महंगाई को लेकर मुख्यालय पर कांग्रेसियों किया प्रदर्शन, नारेबाजी

पुलिस ने जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी घरों में किए नजरबंद
फिरोजाबाद। बढ़ती महंगाई को लेकर शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन पर धरने से पहले ही घरों में नेताओं और पदाधिकारियों को नजरबंद करने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वहीं कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है।कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार कांग्रेस का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन पहले से तय था, जिसे लेकर शुक्रवार सुबह जैसे ही कांग्रेसी जिला मुख्यालय की तरफ निकले आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घरों में ही नजरबंद कर दिया। उनमें से कुछ कांग्रेसी मुख्यालय तक पहुंच गए और धरना प्रदर्शन किया।

Read More »