Thursday, November 28, 2024
Breaking News

सुविधा शुल्क के बिना नहीं बनते प्रमाण पत्र

सासनी, हाथरस, संवाददाता। जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्रों पर बनाए जाने वाले प्रमाणपत्रों को बिना सुविधा शुल्क के नहीं बनाए जा रहे। इसके लिए जनसेवा केन्द्र और लोकवाणी केन्द्र संचालकों सुविधा शुल्क देना पड रहा है तभी जाकर लेखपाल प्रमाण पत्रों को अग्रेसित करते है। समय से प्रमाण पत्र न मिलने पर लेाकवाणी और जनसेवा संचालकों से प्रतिदिन नोंक झोंक होती है। बता दें कि प्रमाण पत्र बनवाने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को स्काॅलर फार्म भरने की नजदीक आ रही है इसके लिए उन्हें आय, जाति और मूल निवास प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पडती है। जनसेवा संचालकों द्वारा जब फार्म भरकर अग्रसित कर दिया जाता है तो उसे लेखपाल एवं बावू अपने हस्ताक्षर कर अग्रेसित नहीं करते है। जिससे यह प्रमाणपत्र विलंब से बन पा रहे है। कई लोगों के प्रमाण पत्रों को बाबू और लेखपाल बिना जानकारी के ही निरस्त कर देते है

Read More »

कलश शोभयात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा शुरू

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा के कोतवाली चैराहा स्थित गोबिंद गार्डन में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य कलश शोभयात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिलाएं अपने सिरों पर कलश रखकर कलश शोभायात्रा में शामिल हुई। कलश शोभायात्रा का शुभारंभ विश्व विख्यात भागवताचार्य श्री अतुल कृष्ण शास्त्री एवं आचार्य राजकुमार शास्त्री द्वारा विधिवत वेदमंत्रोच्चारण के साथ पूजापाठ कर किया गया। शोभायात्रा गोबिंद गार्डन से शुरू होकर के0एल जैन इंटर कालेज, प्रकाश एकाडमी, बच्चा पार्क, सेंट्रल बैंक, शहीद पार्क, बस स्टैण्ड, कमला बाजार, गांधी चैक, अयोध्या चैक, ठंडी सडक, मोहल्ला अग्रवालान मार्ग, कन्या इंटर कालेज, पंजाब नेशनल बैंक, मोहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः गोबिंद गार्डन पहुंची जहां भागवताचार्य द्वारा धुंधकारी और गोकर्ण की कथा का रोचक वर्णन किया। इस कथा का भावार्थ समझाते हुए आचार्य ने कहा कि यदि हम एकाग्रत होकर श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करें तो निश्चित रूप से जीवन के आवगमन से छूट सकते हैं और श्रीभगवत् की प्राप्ति कर सकते है।



Read More »

गरीब कन्याओ का सामूहिक विवाह करायेगा सवर्ण संगठन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय सवर्ण संगठन युवा जिला कार्यकारिणी फिरोजाबाद द्वारा आायेजित महावीर नगर गली नंबर तीन स्थित मां भगवती धर्मशाला में बैठक आयोजित की गयी। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय समाजसेवी पूर्व जिलाध्यक्ष शशीकान्त शर्मा, सौरभ उपाध्याय, शरद गुप्ता प्रदेश टीम, अवनीश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
युवा जिलाध्यक्ष आशू उपाध्याय ने कहा कि हम अतिशीघ्र नवम्बर 2017 को सात गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम अच्छे स्थान पर अच्छे साजोसामान के साथ, अच्छे विधि विधान के साथ अच्छे समाजसेवियों की प्रेरणा से नये उत्साह के साथ करने जा रहे हैं।

Read More »

मंगल को है किसी फरिश्ते से मदद का इन्तजार!

कानपुर, जन सामना संवाददाता। असहाय व गरीबों की मदद के लिए सरकार व स्वयं सेवी संस्थाएं प्रयासरत हैं बावजूद इसके हृदय को द्रवित व मन को झकझोर देने वाले नजारे देखने को मिल ही जाते हैं। वहीं इस तरह के नजारे यह सोंचने पर मजबूर कर देते हैं कि अगर आपके पास कुछ नहीं है आपके जाने के बाद, तो शायद अपने भी बेगाने हो जाते हैं।
जी हां ऐसा ही नजारा किदवई नगर एच ब्लाॅक में देखने को मिल रहा है। कहने के लिए यह बस्ती बहुत धनवान लोगों की मानी जाती है, लेकिन वहीं पर एक नजारा देखने को मिला है जिसे देख मानवता भी शर्मसार हो रही है हालांकि एक परचून की दुकान चलाने वाला दुकान उस असहाय व्यक्ति की मदद कर रहा है और जो कुछ उससे हो सकता है कर रहा है।
शहर के किदवई नगर एच ब्लाॅक में जहां भगवान श्रीराम की लीला का भव्य आयोजन चल रहा है। यशोदानगर-किदवई नगर चैराहा रोड पर स्थित रामलीला पाण्डाल के लिए जाने वाले स्वागत गेट के घुसते ही व मकान नम्बर 18/170 के पास प्रदीप जनरल स्टोर है। उसी जनरल स्टोर के ठीक पास में मंगल राजपूत नामक रिक्शा चालक चारपाई पर असहाय पड़ा है। किसी बीमारी की चलते उसका शरीर जवाब दे गया है। बताया गया कि लगभग 20 दिन पहले मंगल के 27 वर्षीय बेटे का देहान्त हो गया है। मंगल की पत्नी पहले ही उसे छोड़ कर कहीं चली गई। मंगल रिक्शा चलाकर गुजर बसर कर रहा था लेकिन अब उसका शरीर बीमारी के चलते जवाब दे गया है।



Read More »

दबंग भाजपा नेता ने दलित युवती को तेजाब से नहला देने की धमकी दी

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। छेड़ छाड़ मारपीट व दलित उत्पीड़न के मामले में समझौता करने की बात न मानने पर झुल्लाये दबंग भाजपा नेता ने दलित युवती(काल्पनिक नाम सीता) के साथ गाली गलौज के साथ जाति सूचक अभद्र भाषा का प्रयोग कर तेजाब से नहला देने के साथ जान से मारने की धमकी दी। युवती ने दो लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न जान से मारने गाली गलौज की रिपार्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शिवली कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को बताया कि शिवली कस्बे में कोचिंग आते जाते समय चौबेपुर थाना क्षेत्र के मनोह निवासी अजय उर्फ शैलू पण्डित परेशान करता था।



 

Read More »

शराब ठेके के सेल्समैन से लाखों की लूट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के मथुरा रोड पर बाइक सवार हथियार बंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर शराब ठेके के सेल्समैन से लाखों रूपये लूटकर ले गए। सेल्समैन कल रात की शराब बिक्री की रकम सादाबाद जमा करने आ रहा था तभी रस्ते में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया है। हाथरस में शायद लुटेरों और अपराधियों के दिल में पुलिस का खौफ नहीं है तभी तो हाथरस में अपराध का ग्राफ कम नही हो रहा है और आये दिन लूट आदि की घटनाओं को बदमाश अंजाम दे रहे है शायद ही कोई हफ्ता बाकी जाता है जब हाथरस में लूट की घटना ना हो। ताजा मामला सादाबाद कोतवाली के मनस्या बम्बे का है। 



Read More »

मार्बल व्यापारी उत्सव में वन विभाग शुल्क से मुक्ति मिली

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। किदवई नगर मार्बल मार्केट व्यापारी खास उत्सव में दिखाई पड़े कारण संघर्ष के बाद उन्हें वन विभाग शुल्क से मुक्ति मिली है। समिति द्वारा मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष विजय गुप्ता और हिमांशु पाल द्वारा राहगीरों को रोक रोककर मिठाई खिलाई गई और आतिशबाजी भी की गई प्रमुख रूप से शैलेन्द्र दीक्षित, आशुतोष शुक्ला, सुरेश गुप्ता, ओम प्रकाश राठौर, अशोक केसरवानी, मनोज गुप्ता, हर्षित ओमर, हाजी अफजाल, सोनू गुप्ता और मुकेश गर्ग आदि लोग मौजूद रहे।



छायाकार: नीरज राजपूत

Read More »

महिला ने लगाई फांसी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना गेट इलाके श्रीनगर चक्की वाली गली में देर रात एक महिला ने अज्ञात कारण से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के आत्महत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात पुलिस ने मृतका का पंचनामा भर कर बॉडी परिजनों के हवाले कर दी। वही परिजनों की माने तो तीन साल पहले मृतका का बेटा खत्म हो गया था तभी से महिला कुछ डिप्रेशन में रहती थी शायद इसी कारण वस इसने आत्म हत्या कर ली है।https://www.youtube.com/watch?v=bkfgxx_cZPk&feature=youtu.be

Read More »

नशा एवं तंबाकू उन्मूलन के लिए निकाली जागरुकता रैली

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज के तत्वाधान में महाविद्यालय की रेंजर प्रकोष्ठ की एक रैली नशा एवं तम्बाकू उन्मूलन पर निकाली गई यह रैली महाविद्यालय से एलआईसी बिल्डिंग माल रोड से आरंभ होकर फूलबाग, नानाराव पार्क, पनचक्की चैराहा, नरौना चैराहा होती हुई कॉलेज परिसर में वापस आई छात्राओं ने स्थान स्थान पर लगी गुमाटियों, दुकानों जिनमें तम्बाकू, सिगरेट, पान मसाला एवं गुटखे के पैकेट बिक रहे थे उन दुकानदारों एवं व्यक्तियों जो खरीदकर गुटखा खा रहे थे। उन्हें तम्बाकू खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी देश को बचाना है नशा मुक्त बनाना है स्लोगन के साथ छात्राओं की गूंज ने लोगों को आकर्षित किया जागरुकता रैली का नेतृत्व रेंजर प्रभारी डा प्रीति पांडे द्वारा किया गया।



एसएन सेन बालिका विद्यालय परिसर में भी छात्राओं ने सभी शिक्षकों कर्मचारियों को भी नशा उन्मूलन की जानकारी दी प्राचार्य डॉक्टर पूर्णिमा त्रिपाठी के सहयोग एवं आदेश से ही यह रैली सफल हुई।

Read More »

रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में जागरुकता कार्यक्रम का किया आयोजन

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। डीएवी कॉलेज के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजिका डॉ कुमुद बाला की अध्यक्षता में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए डॉ कुमुद बाला ने बताया कि सभागार में रैली फॉर रिवर्स के समर्थन में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डीएवी कॉलेज अमित कुमार श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया। सूख रही नदियों के अस्तित्व को बचाने के लिए फाउण्डेशन के माध्यम से सद्गुरु ( श्री जग्गी वासुदेव ) ने 16 राज्यों की यात्रा कर जो अलख जगाई है।



उसे डीएवी कॉलेज ने पूर्ण समर्थन दिया है। दिए गए नंबर 8000980009 पर अधिकतम मिस कॉल करने के इस अभियान में महाविद्यालय के शिक्षकों विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की प्राचार्य डॉ अमित कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्राकृतिक संसाधनों नदियों आदि के संरक्षण के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित किया। 

Read More »