Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सिर्फ भाजपा ही बहा सकती है विकास की गंगा-आशीष

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी की नुक्कड़ सभायें विष्णुपुरी, जलेसर रोड, बारहद्वारी नयांगज में भाजपा पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी आशीष शर्मा के समर्थन में आयोजित हुईं। भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने सनसम्पर्क भी किया। जनसम्पर्क में जनता का पूर्ण समर्थन प्राप्त किया।
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि मैं आपका बेटा हूं और मुझे आपका आर्शीवाद प्राप्त करना है। आप मुझे एकबार अपनी सेवा करने का मौका दीजिये। मैं आपका पूर्ण सहयोग करूंगा। भाजपा राष्ट्रवादी पार्टी है। यह विकास की गंगा बहाने वाली पार्टी है। हाथरस की सर्वप्रथम टैक्स व सीवर लाइन जो कि गम्भीर समस्या है उसको मैं पहली बोर्ड की बैठक में पास कराकर इस समस्या से छुटकारा दिलाऊंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा में परिवारवाद या अपनावाद नहीं है।

Read More »

भगवान की छवि के स्मरण मात्र से धुल जाते है पाप-स्वामी जी

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शहर के सर्वोदय नगर में चल रहे श्री सहस्त्र चण्डी महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत हृदय नवाह्न परायण कथा के दूसरे दिन वीतराग संत सूर्य प्रबोधाश्रम महाराज (असनी कुटी) ने भगवान श्री कृश्ण के माधुर्य रूप का सजीव चित्रण किया।
स्वामी जी महाराज ने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण ने धरती पर अपनी वंशी की मधुर आवाज से मधुर मुस्कान और माधुर्य रूप से चतुर्दिक मिठास घोली। ‘‘वाणी मधुर मधुर मुस्काना, रूप मधुर नहिं जाय बखाना’’ भागवतहृदय ग्रंथ की इस चैपाई की व्याख्या करते हुए उन्होंने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण की महिमा और उनकी मधुरता का बखान करना आसान नहीं है। भगवान की महिमा मधुर संगीत और मधुर शहद की तरह है। भगवान श्रीकृष्ण की वाणी, चितवन, अधर और मुरली की धुन सब मधुर ही मधुर है। इसका आनन्द श्री कृष्ण भगवान की छवि के स्मरण मात्र से सभी को होता है।
भागवतहृदय कथा में स्वामी जी ने कहाकि गौ रूपी पृथ्वी माता ने वृषभ से अपना दर्द बताते हुए कहाकि जब से भगवान श्री कृष्ण धरती से हमारा दूध पीना छोड़कर चले गये हैं तब से मैं दुखी हूँ। भगवान कृश्ण का अवतरण संसार में माधुर्य की वर्शा करने के लिए हुआ था। जिस तरह आयुर्वेद में मिठास भरा शहद सभी दवाओं के साथ लेने से शरीर स्वस्थ रहता है उसी तरह भगवान श्रीकृष्ण का स्मरण उनकी भक्ति, उनका चिंतन, उनका मनन हमारे जीवन को निर्मल और मधुर बनाता है।

Read More »

पद्मावती फिल्म के विरोध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती प्रसारित करने को लेकर देश के अलग-अलग जिलों में संस्थाओं के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे है। इसी क्रम में रायबरेली जिले में भी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित अन्य संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताते चले कि इन संगठनों ने फिल्म पदमावती में दिखाए जा रहे दृश्यों से बिल्कुल असहमत है अतः इस फिल्म में राजपूतों की संस्.ति व इतिहास पर कुठाराघात किया जा रहा है जिसे पूरा सनातन धर्म छत्रिय समाज कदापि बर्दास्त नही करेगा।इस फिल्म पर पूर्णतया बैन लगाया जाए तभी देश का हित होगा एवं भारत देश के इतिहास से छेड़छाड़ करते हुए इस फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली पर अर्थदंड का प्रावधान किया जाए।

Read More »

बिना जांच के विदेश मे रहने वालों पर भी हुई शांतिभंग की कार्यवाही

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पुलिसिया कार्रवाई के बाद तहसील प्रशासन के फरमान से नगरीय लोगों में भारी आक्रोश है। दरअसल, निकाय चुनाव को लेकर पुलिस ने जिले के सैकड़ों लोगों पर शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की है। एक-एक वार्ड से आधा सैकड़ा से लेकर एक सैकड़ा तक लोग शांतिभंग की धाराओं में पाबंद किए गए हैं। पुलिस इसे शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर की गई कार्रवाई कह रही है, लेकिन पाबंद लोगों में बुजुर्गो से लेकर विदेश तक में बसे लोगों के नाम शामिल होने से उनके परिजनों में आक्रोश है। घोसियाना निवासी राघवेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उनके मुहल्ले में रहने वाले रोहित, आजम, कयूम, खलील, सोनू आदि विदेश में रहते हैं। सलीम लंबे समय से मध्य प्रदेश में रह रहा हैं। इसके बावजूद उनके विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गयी है। दूसरी तरफ, तहसील प्रशासन ने शांतिभंग में पाबंद लोगों को महज बंधनामा दाखिल कर जमानत देने से इंकार कर दिया है। अब शांतिभंग में पाबंद लोगों से दो-दो लाख रुपये के दो-दो जमानतदार मांगे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जो लोग विदेश में हैं, उनसे पुलिस को शांतिभंग का खतरा कैसे उत्पन्न हो गया, समझ में नही आता। दूसरी तरफ उन लोगों ने ऐसा कौन सा अपराध किया है, जिसके चलते दो-दो लाख रुपये के जमानतदार मांगे जा रहे हैं।

Read More »

सिमहैंस हास्पिटल में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को स्थानीय सिमहैंस हास्पिटल, रायबरेली में हृदय रोग शिविर का निःशुल्क आयोजन किया गया। विश्व मधुमेह दिवस के सन्दर्भ को दृष्टिगत रखते हुये डायबीटीज के मरीजो को हृदय से सम्बन्धित क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिये। इससे उपस्थित सभी मरीजो को अवगत कराया गया। मेदांता द मेडी सिटी, गुडगांव के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा0 इमरान खान ने मरीजो का निःशुल्क परीक्षण किया और उन्हे हृदय रोग से बचने के उपायो से अवगत कराया। और यह भी बताया कि अगर आप का ब्लड प्रेशर घटता बढ़ता रहता है, शुगर आपकी कन्ट्रोल नही रहती है तो आपको जांचो के माध्यम से सर्तक रहने की आवष्यकता है। किसी भी हृदय रोग विषेषज्ञ से सलाह लेकर आप संभावित खतरो से बच सकते है।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास फर्जीवाड़े में 22 पर मुकदमा दर्ज, पैसों की होगी रिकवरी

रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली करने वालों पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। खंड विकास अधिकारी ने योजना में हेरफेर करने वाले प्रधान, पंचायत सचिव, लिपिक के अलावा 19 अपात्र लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही जिला विकास अधिकारी ने पटल लिपिक व डीपीआरओ ने पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने में खूब मनमानी की गयी है। तमाम पात्र योजना के लाभ से वंचित हैं, जबकि बहुत से अपात्रों को मकान दिला दिये गये। छतोह विकास खंड की भेलिया ग्राम पंचायत इसका उदाहरण है। यहां पर अपात्रों को आवास दिए जाने की शिकायत हुई थी। खंड विकास अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने जब जांच की तो पता चला कि सूची में जिन लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं, उन्हें आवास न देकर अपात्रों को आवास दे दिए गये। जांच में प्रधान चंद्रपाल सिंह, पंचायत सचिव सत्येंद्र मिश्रा व ब्लाक में तैनात लिपिक कमलेश सिंह की मिलीभगत सामने आयीं। धांधली के मामले को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ देवेंद्र कुमार पांडे ने अपात्र मिले लाभार्थियों समेत प्रधान, पंचायत सचिव व लिपिक के विरुद्ध दर्ज कराने के आदेश दिये।

Read More »

दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

⇒समारोह में एडी बेसिक ने बच्चों को दिये प्रशस्ति पत्र, किया उत्सहवर्धन
⇒स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता हैः एडी बेसिक
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दो दिवसीय जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह स्टेडियम में एडी बेसिक कुवर फतेहबहादुर सिंह ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के साथ ही खेलकूद में भी रूचि पैदा करना चाहिए क्योकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्श्तिक का निवास होता है। स्वस्थ नागरिक ही पढ़ाई के साथ राष्ट्र सेवा ठीक से कर सकता है। 

Read More »

पुलिस की हैवानियतः मोबाइल चोरी के आरोप में मासूम को पीटा

इटावाः जन सामना ब्यूरो। भले ही उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस बल को सुधरने की लाख कोशिश कर रही हो लेकिन ये पुलिस है जो सुधरने का नाम नही लेती। इसका जीता जागता नजारा इटावा में देखने को मिला। पूरा मामला जिले सैफई थाने का है जहाँ एक पुलिस बाले ने मासूम बालक को जमकर पीटा। पता चला कि सैफई थाने के दरोगा ने एक मासूम बालक को चोरी के आरोप में पकड़ा था लेकिन मासूम की माँ ने बताया कि मेरा बेटा मेरे साथ सैफई पीजीआई में दवाई लेने आये थे तभी दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने मेरे बेटे को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ लिया। उसने बताया कि पुलिस मासूम को थाने ले आई जहाँ दरोगा योगेन्द्र शर्मा ने 14 साल के मासूम की तलाशी ली, लेकिन मोबाइल नही बरामद हुआ जिसके बाद दरोगा ने अपनी दबंगई दिखाई और मासूम की पिटाई लगाई। इतना ही नहीं मासूम को छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। बताया गया कि रुपये मिलने के बाद मासूम को छोड़ा गया। हालांकि पूरा मामला मीडिया के सामने आने पर दरोगा योगेन्द्र को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर जांच के आदेश दिए लिया हैं।

Read More »

नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण 20 को

इटावाः राहुल तिवारी। नगरीय निकाय निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु लगाये गये पीठासीन, मतदान अधिकारियों को दि. 20 नवम्बर को दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा। निर्वाचन आयेग के निर्देशानुसार मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित सुविधा केन्द्र पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के अनुसार पोस्टल बैलेट के माध्यम से प्रत्याशी को अपना मत देने की सुविधा प्रदान की गयी है। निर्वाचन डियूटी में लगे सभी कर्मी अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट से कर सकेगें। पोस्टल बैलेट से मतदान करने हेतु संबंधित कार्मिक के अपना मतदाता पहचान पत्र एवं मतदान प्रक्रिया में लगाये गये डियूटी आदेश पत्र की छाया प्रति अपने साथ लेकर आना अनिवार्य है।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में निर्वाचन कार्य ले लगे मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलैट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने हेतु स्थापित किये गये बूथें का अवलोकन करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होने क्रमबद्ध स्थापित किये गये बूथें का अवलोकन कर डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी घनश्याम वर्मा एवं उप निदेशक कृषि ए के सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार मतदान कार्मिको को अपने मत का प्रयोग करने की सुविधा प्रदान की गयी है।

Read More »

चुनाव को शान्तिपूर्ण कराने के दिए निर्देश

इटावाः जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन को शान्तिपूर्ण निष्पक्ष, निर्भीक वातावरण में सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका मतदान कार्मिको की होती है। पीठासीन अधिकारी को बूथ के अन्दर बहुत सारी शक्तियां प्रदान की है। बूथ के अन्दर निर्णय लेने का अधिकार केवल पीठासीन अधिकारी को है, मतदान प्रक्रिया हेतु नियुक्त सभी कार्मिक आपस में परस्पर सहयोग कर मतदान को निर्विघ्न सम्पन्न कराये, आप सब अपने-अपने दायित्वों ,कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और प्रशिक्षण को गहनता के साथ प्राप्त कर प्रत्येक कार्य को समझ लें ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में पीठासीन,मतदान अधिकारी को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि सभी कार्मिक निष्पक्ष,स्वतंत्र,शान्तिपूर्ण वातावरण में टीम भावना के साथ इस महापर्व को सम्पन्न कराये ,मतदान निर्धारित समय 7ः30 बजे प्रारभ्भ किया जाये यदि मतपेटी तैयार करने में कुछ विलम्ब हो तो नियत समय पर मतदाताओ को मतदान स्थल पर प्रवेश दिया जाये, मतदान अधिकारी प्रथम द्वारा उनकी पहचान आदि की कार्यवाही प्रारभ्भ की जायेगी। मतपेटी रखने वाले स्थान के आसपास केई भी व्यक्ति पीने का पानी,इंक वाला पेन अपने साथ लेकर नहीं जायेगा,डियूटी पर तैनात कार्मिक भी अपना पानी खुला न रखे बल्कि सुरक्षित स्थान पर रखें ,किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगें, मतदाताओ की पहचान के लिए राज्य निर्वाचन आयेग द्वारा जो विकल्प निर्धारित किये गये है उसी के अनुसार मतदाता की पहचान अवश्य करें, मतदान प्रारभ्भ होने से पूर्व अपने अपने मतदान केन्द्रों पर मतदान पेटी व अन्य सामान व्यवस्थित रख ले।

Read More »