Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

दो हजार रूपये न देने पर दो बन्द

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। जाजपुर पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम काटर में बीती रात झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस रमेश उर्फ भुल्लर व डिन्ना को पकड़ लाई। पीड़ित रमेश ने बताया कि पड़ोसी डिन्ना ने उससे बीस रूपये उधार लिये थे। उधारी मांगने पर बीती शाम गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मुझे व मेरे पिता जगदीश को डण्डे से पीटा और अपनी बहन से सौ नम्बर पर झूठी शिकायत करवा दी। पूलिस ने मुझे व डिन्ना को पकड़ कर थाने में बैठा लिया। पैरवी को आए लोगों ने बताया कि पुलिस छोड़ने के नाम पर दो दो हजार रूपये मांग रही है। पीड़ित पक्ष का कहना था कि उधार दिये गये बीस रूपये तो मिले नहीं और दो हजार रूपये न देने पर जुएं में बन्द करने की धमकी दी जा रही है।

Read More »

मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में निकटवर्ती ग्राम चंदपा में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र ने मानवाधिकार दिवस मनाये जाने के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये मानवाधिकारों पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार हनन की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। श्री मिश्र ने राज्य मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में भी बताया। संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों के निर्वहन में भी आगे रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि मानव अगर मानवता न भूले तो मानवाधिकार हनन स्वतः ही रूक जायेगा। श्री मिश्र ने कहा कि तमाम लोग ऐसे हैं जो दोहरे मापदंड अपनाते हैं, साथ ही कथनी व करनी में अन्तर रखते हैं। ऐसे लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि जन-जन को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिये शीघ्र ही ठोस रणनीति तय की जायेगी। सोहनसिंह, वीरेन्द्र सिंह, रामगोपाल, दिनेश कुमार, संजय सिंह, नवल कुमार ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान राजेन्द्र सिंह, सुरेशचन्द, इन्द्रपाल सिंह, गोपाल, चै. प्रवीन सिंह, शिवकुमार, महेश कुमार, वीरेश सिंह, दुंर्गेश कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

Read More »

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। लखनऊ से हमीरपुर जा रहे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एबाद अहमद का सपा कार्यकर्ताओं ने आमिर जैदी के नेतृत्व में वीरपुर में फूलमाला डालकर स्वागत किया। इस मौके पर मोहम्मद एबाद ने बीती दस दिसम्बर को जन्म दिवस कार्यक्रम में न आ पाने पर माजरत मांगते हुए आमिर को जन्म दिवस की बधाई दी। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैनुद्दीन, सरफराज पठान, नीरज गुप्ता, कक्का सिंह, अमर गुप्ता गुरू, शकील बाबा, धीरेन्द्र सिंह धीरू, छोटे, अनीस, पहलवान खान, शेर सिंह, नदीम अन्सारी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

रालोद ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

2016-12-13-06-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। नोटबंदी से किसानों की हालत पतली है और केन्द्र सरकार ने गेहूं का आयात शुल्क घटाकर किसानों को हतप्रभ कर दिया है। किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आज कलेक्ट्रेट में धरना दिया गया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। रालोद ने आज कलेक्ट्रेट में धरना देते हुए कहा कि सूखा, बाढ, कर्ज के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर है। नोटबंदी ने किसान की हालत पतली कर दी है। किसान आज खाद बीज के लिए मारा-मारा घूम रहा है। किसान के आलू, गोभी, बैंगन आदि सब्जियां बाजार में कोडियों के दाम लुट रही हैं। धान, अरहर, बाजरा को कोई खरीदने वाला नहीं है। विदेश से आयात होने वाला गेहूं देश के गेहूं से 200 रू. प्रति कुन्तल सस्ता पडता है लेकिन सरकार द्वारा इस पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाकर देश के किसानों को बर्बाद होने से बचा लिया जाता था। अब खेद का विषय है कि वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा माह सितम्बर में आयात शुल्क घटाकर 10 प्रतिशत किया गया व 9 दिसम्बर को आयात को पूर्णत आयात शुल्क से मुक्त कर दिया गया और सरकार के इस फैसले से किसान हतप्रभ हैं। पूर्व के हुए करार के मुताबिक रूस, यूक्रेन आदि देशों से फरवरी माह में आने वाली गेहूं खेप के बाद, माह अप्रैल में आने वाली देशी फसल के बाजार में कोडियों के दाम लुट जाने के आसार बन चुके हैं। रालोद ने राष्ट्रपति से मांग की है कि केन्द्र सरकार को निर्देशित कर गेहूं पर आयात शुल्क पूर्ववत लागू करा किसान को लुटने से बचायें। धरना एवं ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक डा. अनिल चैधरी, जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, गिरेन्द्र चैधरी, आशीष चैधरी, मनोज चैधरी, गुड्डू चैधरी, केशवदेव, राजेन्द्र सिंह एड., कृष्ण मुरारी, कोमल सिंह, रोहिताश सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Read More »

बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुईं महिलायें

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय के प्रयासों से नगर उपाध्यक्ष ऊषा देवी व पूर्व नगर मंत्री नरायण लाल के नेतृत्व में सांसद पत्नी व महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती श्वेता चैधरी के समक्ष जाटव एवं नागर समाज के 3 दर्जन से अधिक महिला एवं पुरूषों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने कहा कि जिस तरीके से सर्व समाज के लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं इससे जनता में मोदी व भाजपा के प्रति रूझान बढ रहा है। जिन महिलाओं व पुरूषों ने भाजपा सदस्यता ग्रहण की उनमें सत्यवती देवी, शशिलता, मुन्नी देवी, रामबेटी, मीरा देवी, गुड्डो देवी, मलूकी देवी, सीमा देवी नागर, पुष्पा देवी नागर, आशा देवी, उर्मिला देवी, सरोज देवी, शिखा देवी, निहाल देवी, गीता देवी, रूपेश देवी, सपना देवी, वीरवती, इन्द्रवती, अर्चना देवी, सत्यदेव, विनीत कुमार, सत्यवीर सिंह पेंटर, निरोत्तम सिंह, डा. कमलेश कुमार, वेदप्रकाश आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में अशोक गोला, ऊषा देवी, मोनू राना, नवीन शर्मा, उद्धव कृष्ण शर्मा, यतेन्द्र वाष्र्णेय, मोरमुकुट गुप्ता, संजय सक्सैना, मुकेश पौरूष, अरविंद चैधरी, मोहन पंडित, नरायण लाल, रामनरायण गोयल आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

गृह स्वामी ने एक चोर दबोचा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। बीती रात खटपट की आवाज से जगे गृह स्वामी ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया, तीन चोर मौके से भाग निकले। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पतारा निवासी रामकुमार अग्निहोत्री के मकान के बगल में खुले पड़े जीने से चढ कर चार चोर उनके घर में पहुंचे खटपट की आवाज से जगे रामकुमार ने एक चोर ग्राम बरनाव निवासी सौरभ शर्मा को पकड़ कर शोर मचा दिया। लोगों को आता देखकर तीन चोर अंधेरे में भाग निकले। सौरभ को पतारा पुलिस चैकी के हवाले कर दिया गया। जहाॅ उससे पूछताछ चल रही है। पीड़ित राम कुमार ने बताया कि करीब छः माह पूर्व उसके दरवाजे पर खड़ी बोलेरो जीप को चोर चोरी कर ले गये थे। जिसका पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। सर्दी के कारण शाम से ही चारों तरफ सन्नाटा व्याप्त हो जाता हैं जिसका चोर खुब फायदा उठा रहे हैं।

Read More »

पूर्व कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की चर्चा

घाटमपुर, कानपुर जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के पतारा कस्बे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के नेतृत्व में शिक्षा सुरक्षा स्वाभिमान की कांग्रेस संदेश यात्रा दलित बस्तियों में घुमाई गई तथा बैठक करके दलित समाज को जागरूक किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि आर0 ए0 गौतम जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति, कृष्णलाल कनौजिया, कांशीराम बंशीराम अतुल सागर संजीव कुमार, राजकुमार आदि द्वारा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर बंशलाल सोनकर, अजय कुमार, वीरेन्द्र, सुनील, मुन्नालाल, संजय, इन्द्रपाल, रामबाबू, सुनील, अमरदीप सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

गश्त करती पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलीगढ रोड पर गश्त कर पवन मोबाइल टीम पर बीती रात्रि को झाड़ियों में छिपकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया और 2 सिपाहियों को लहूलूहान कर दिया। बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। घटना से क्षेत्र में जहां भारी हडकम्प मच गया है वहीं घायल दोनों सिपाहियों को गम्भीर हालत में अलीगढ प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताते हैं कोतवाली पुलिस की एक पवन मोबाइल पुलिस टीम बीती रात्रि को अलीगढ रोड पर गश्त कर रही थी तभी रात्रि को किसी व्यक्ति द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई कि गांव बरामई में एक मकान पर बदमाश धावा बोल रहे हैं जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा पवन मोबाइल टीम को सूचना देते हुए वहां भेजा गया और रास्ते में पवन मोबाइल टीम को अलीगढ रोड स्थित सीएचसी मोड पर रात करीब 1 बजे 2 युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े दिखाई दिये। बताते हैं पवन मोबाइल टीम के सिपाही अरविन्द कुमार व उमाशंकर यादव द्वारा उक्त दोनों युवकों से पूछताछ के साथ ही उन्हें हिरासत में ले लिया और इसी दौरान झाडियों में छिपकर बैठे अन्य अज्ञात बदमाशों ने उन पर पीछे से हमला बोल दिया और सिर पर सरिया आदि से प्रहार कर उन्हें लहूलूहान कर दिया तथा पुलिस व बदमाशों में जमकर जद्दोजहद हुई और सूचना पर अन्य पुलिस फोर्स पहुंच गई तथा बदमाशों से पुलिस की मुठभेड भी हुई और कई राउण्ड गोलियां भी चलीं लेकिन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही के गोली भी लगने की खबर है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह, सीओ डी.के. बालियान, कोतवाल राजवीर सिंह एसओजी टीम आदि पहुंच गये और घायल सिपाहियों को सीएचसी भिजवाया जहां दोनों को गम्भीर हालत में अलीगढ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की रिपोर्ट पुलिस अज्ञात बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा दबिशे दी जा रही हैं जबकि पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।

Read More »

मां अन्नपूर्णा का महोत्सव 14, 15 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। मंदिर आदि ठा. श्री केशवदेव जी महाराज विराजमान कमला बाजार में श्री राजराजेश्वरी मां अन्नपूर्णा देवी का विशाल छप्पन भोग एवं फूलबंगला महोत्सव 15 दिसम्बर को होने जा रहा है। 14 दिसम्बर को श्री गौरांग प्रेम संकीर्तन मंडल द्वारा प्रभु संकीर्तन रात 8 बजे से हरि इच्छा तक होगा। मंदिर सेवाधिकारी सुरेन्द्र पचैरी, गुड्डा गुरू, सचिन पचैरी, पं. बिट्टू गुसांई एवं शुभम् पचैरी ने भक्तों से दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।

Read More »

पूरे देश में 208 वृद्धाश्रम हैं: विजय साम्पला

हाथरस, जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कमार दिवाकर ने लोकसभा में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय से देश में चल रहे वृद्धाश्रमों की संख्या तथा उनमें रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की संख्या, उनके रखरखाव तथा उनकी निगरानी की प्रक्रिया तथा पायी गई कमियों के सुधार हेतु उठाये गये कदमों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी। साथ ही यह भी पूछा कि सरकार ने गत तीन वर्षो और चालू वर्ष के दौरान वृद्धाश्रमों, राहत देखभाल गृहों, बहु सेवा केन्द्रों, मोबाइल चिकित्सा इकाइयों आदि को चलाने और रखरखाव हेतु राज्यों का ब्यौरा और राज्यवार वर्तमान स्थिति क्या है। जानकारी देते हुये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय साम्पला ने बताया कि एकीकन वृद्धजन कार्यक्रम (आई.पी.ओ.पी.) योजना के तहत सहायता प्राप्त वृद्धाश्रमों की कुल संख्या पूरे देश में 208 है, जिनके लिये 9 करोड़ 56 लाख 76 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है, जिसमें 5200 लाभार्थियों को कवर किया गया है।
इस योजना के अन्तर्गत सहायता अनुदान की निर्मुक्ति के लिये गैर सरकारी संगठनों के प्रस्तावों पर राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों की सिफारिशों, वार्षिक रूप से किए गए निरीक्षणों की संतोषजनक रिपोर्टो और इस योजना के मानदण्डों और मार्ग निर्देशों के अनुसार प्रस्ताव के सभी दृष्टि से परिपूर्ण होने पर ही विचार किया जाता है। 

Read More »