Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

पुलिस ने सुलझाई ई-रिक्शा चालक की हत्या की गुत्थीे

मथुराः जन सामना मथुरा ब्यूरो। औरंगाबाद निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मध्यप्रदेश से एक बाल अपचारी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में तीन लोगों के शामिल होने का पुलिस ने खुलासा किया है। युवक ई-रिक्शा चलाता था और ई-रिक्शा की लूट के लिए ही युवक की हत्या की गई थी। मृतक का मोबाइल फोन और लूटा गया ई रिक्शा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद नाराज लोगों ने आगरा रोड पर औरंगाबाद के पास जाम लगा दिया था। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा था। आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया था। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। घटना का सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य साक्ष्यों के माध्यम से पुलिस कातिलों तक पहुंची।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवसः समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाएः डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए कहा कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी के सामने ज्यादातर राजस्व के मामले आए। जिनके संबंध में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व से संबंधित मामलों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौका मुआयना करने के उपरांत ही कोई निर्णय लें। मौका मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित समस्याएं सुनते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को पेंशन समय से मिले। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और राजस्व से संबंधित मामले आये।

Read More »

सभासदों में आक्रोश, कोरम के अभाव में नहीं हो सकी बोर्ड की बैठक

सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन में बोर्ड की आम बैठक कोरम के अभाव में नहीं हो सकी है। निर्वाचित बोर्ड के सभासदो की माने तो अध्यक्ष के पुत्र शिवम रस्तोगी का बेवजह दखल एवं हस्तक्षेप के कारण सभासदों के अंदर आक्रोश पनप रहा है। इतना ही नहीं नगर पंचायत के लिपिक आशुतोष सिंह से जब सभासदों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सूची मांगी तो सदस्यों को देने से इनकार कर दिया, जिससे सभासद आग बबूला हो गए एवं सभागार में गए ही नहीं जिसके चलते बैठक नहीं हो सकी। सदस्यों का आक्रोश देख अध्यक्ष सदन छोड़कर चले गए। सदस्य मोहम्मद अयाज ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उनको बैठक का एजेंडा ही नहीं दिया गया। इसके बाबत पूछने पर किसी भी जिम्मेदार ने कोई सार्थक जवाब नहीं दिया।

Read More »

महानिदेशक के खिलाफ धरना कर मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को सौंपा ज्ञापन

चौमुहांः श्याम बिहारी भार्गव। जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के चौमुहाँ ब्लॉक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम बीईओ को ज्ञापन देकर महानिदेशक पर तुगलकी फरमान जारी कर प्रदेश के लाखों शिक्षकों को प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। प्रतिनिधि मंडल ने ब्लॉक परिसर में धरना देकर ज्ञापन सौंपा। उप्र जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के अध्यक्ष ठाकुर लक्ष्मी नारायण, कोषाध्यक्ष ज्योतिवीर सिंह, महामंत्री सिद्धार्थ कुमार प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे थे। ज्ञापन में कहा है कि महानिदेशक भय दिखाकर शिक्षकों पर मनमाने आदेश थोप रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद को अस्तित्व विहीन कर दिया है। परिषद के सदस्यों के अधिकार छीन लिए हैं।

Read More »

रेलवे क्रासिंग पर प्रस्तावित सबवे का किया भूमि पूजन व शिलान्यास

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। शहर में आवागमन के संकट को दूर करने के लिए सदर विधायक के अथक प्रयास से जनपद वासियों को एक नया सबवे का तोहफा मिला है।
सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र के सर्वाेदय नगर रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने से आवागमन की समस्या बन गई थी,उसी रेलवे क्रासिंग पर शासन द्वारा प्रस्तावित सबवे का सदर विधायक ने 01 दिसम्बर 2023 को शिलान्यास किया है।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला सर्वाेदय नगर, शिवाजी नगर, आई0टी0आई0 कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन्स की तरफ आने-जाने के लिए सर्वाेदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था, जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था।

Read More »

सीएम को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा

सलोन, रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर महानिदेशक द्वारा जारी किए जा रहे नित नए आदेश, ऑनलाइन उपस्थिति, पंजिकाओं का डिजिटलाइजेशन आदि के बहिष्कार का निर्णय लिया गया। इसके अंतर्गत 1 दिसंबर 2023 को विद्यालय समय के पश्चात ब्लॉक संसाधन केंद्र सलोन में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी सलोन के प्रतिनिधि को जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉक्टर साधना शर्मा एवं मंत्री मोहम्मद आजम संरक्षक मोहम्मद इस्माइल खान सहित शिक्षकों ने प्रेषित किया।

Read More »

देश में सांप्रदायिक विचारधारा पनपने से लोकतन्त्र को खतरा पैदा हुआ हैः पी.वी. सुरेंद्रनाथ

मुम्बईः जन सामना कार्यालय। ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन का तीसरा महाराष्ट्र राज्य सम्मेलन मुंबई में सम्पन्न हुआ। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एवं राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट. पी.वी. सुरेंद्रनाथ ने उद्घाटन करते हुए कहा कि, ‘‘देश में सांप्रदायिक विचारधारा पनप रही है और इसे आरएसएस और प्रतिक्रियावादी ताकतें बढ़ावा दे रही हैं। इससे लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है। भारत ने विश्व का सबसे बड़ा संविधान अपनाया है। यह लोकतंत्र, समाजवाद, समानता, धर्मनिरपेक्षता और समान न्याय मूल्यों पर आधारित है। ऐसा समावेशी सहिष्णु लोकतांत्रिक भारतीय संविधान और भारतीय कानूनों की भाषा बदलने का काम शासकों द्वारा किया जा रहा है। यह बेहद खतरनाक और देश की एकता को तोड़ने का संकेत है। हम वकील लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं, न्याय के साथ ही इस देश के लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए लड़ना हमारा काम है। इसके लिए हमेशा तैयार रहें।’’
ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन के महाराष्ट्र राज्य सचिव चंद्रकात बोजगर ने सम्मेलन की पृष्ठभूमि, राज्य में संगठन के कार्यों की समीक्षा, कार्यक्रमों और आंदोलनों, जिलेवार कार्य समीक्षा, संगठनात्मक अवलोकन और आगे की चुनौतियों और कार्यों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट पर 12 प्रतिनिधियों ने चर्चा की. इसमें उन्होंने वकीलों और न्यायपालिका की समस्याओं और सुधारों के संदर्भ में महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किये।

Read More »

जिलाधिकारी ने ठोस कचरा प्रबंधन के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिये निर्देश

कानपुर नगर। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 योजनांतर्गत मॉडल ग्राम पंचायतों में स्थापित ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र/आर.आर.सी. के माध्यम से ग्राम पंचायतों में घर-घर कूड़ा संग्रहण का कार्य सफलतापूर्वक किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। प्रथम चरण में जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु नगरीय क्षेत्र के समीप के 10 मॉडल ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है। ग्राम पंचायतों द्वारा विकसित ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र में ग्राम पंचायत क्षेत्र में सम्मिलित घरों, संस्थाओं, शिक्षण संस्थानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले ठोस कचरे के समुचित निपटान की कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा की बैठक में मॉडल ग्राम पंचायतों में स्थापित ठोस कचरा प्रबंधन केंद्र/आर.आर.सी. के माध्यम से ग्राम पंचायतों में घर-घर कूड़ा संग्रहण का कार्य सफलतापूर्वक किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

Read More »

यातायात माह के समापन पर ड्राइवरों को पढ़ाया नियमों का पाठ

फिरोजाबादः संवाददाता। शहर में चल रहे यातायात माह का गुरुवार को समापन हो गया। इस दौरान यातायात विभाग द्वारा ड्राइवरों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन कार्यालय राजा का ताल पर आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी प्रदेश भर में चलाए गए यातायात जागरुकता माह का समापन हो गया। वाहन चलाने वाले ड्राईवरों के अलावा सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें। सीओ ट्रैफिक हीरालाल कनौजिया, इंस्पेक्टर महेश कुमार ने भी यातायात के नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें।

Read More »

उ.प्र की जनता को सस्ते दामों में मिलें गैस सिलेंडर: संदीप तिवारी

फिरोजाबादः संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा पांच सौ रूपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है। जबकि उ.प्र. में डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं किये गये है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी द्वारा फिर से अपने झूठे जुमलो का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में घरेलू गैस 450 रु प्रति सिलेंडर और छत्तीसगढ़ में 500 रु प्रति सिलेंडर देने का वादा किया गया है। परंतु उत्तर प्रदेश में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार होते हुए भी यहाँ पर गैस के दाम कम नहीं किये जा रहे हैं। बीजेपी के इस दोहरे चरित्र को कांग्रेस पार्टी बेनकाब करती है।

Read More »