मथुराः जन सामना मथुरा ब्यूरो। औरंगाबाद निवासी युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मध्यप्रदेश से एक बाल अपचारी सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि घटना में तीन लोगों के शामिल होने का पुलिस ने खुलासा किया है। युवक ई-रिक्शा चलाता था और ई-रिक्शा की लूट के लिए ही युवक की हत्या की गई थी। मृतक का मोबाइल फोन और लूटा गया ई रिक्शा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। युवक की हत्या की सूचना मिलने के बाद नाराज लोगों ने आगरा रोड पर औरंगाबाद के पास जाम लगा दिया था। करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा था। आला पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और जाम खुलवाया था। एसएसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। घटना का सीसीटीवी कैमरों एवं अन्य साक्ष्यों के माध्यम से पुलिस कातिलों तक पहुंची। पुलिस की एक टीम मध्यप्रदेश पहुंची और स्थानीय थाने में आमद कराते हुए अभियुक्त सुशील तोमर पुत्र रामलाल तोमर निवासी ग्राम इन्नीखेडा थाना नगरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश तथा बाल अपचारी को जगदीश खटीक के घर के सामने ए ब्लॉक सीतानगर थाना भिंड देहात जनपद भिण्ड मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया।घटना में लूटा गया मृतक का ई रिक्शा व मोबाइल इनके कब्जे से बरामद किया गया है। घटना में प्रकाश में आये फरार अभियुक्त प्रदीप पुत्र इन्द्रपाल सिंह तोमर निवासी ग्राम गौसली थाना खेड़ा राठौर जनपद आगरा की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
मथुरा पुलिस के मुताबिक सुशील तोमर पुत्र रामलाल तोमर निवासी ग्राम इन्नीखेडा थाना नगरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश तथा एक बाल अपचारी ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनों ने अपने तीसरे साथी प्रदीप पुत्र इन्द्रपाल सिंह तोमर निवासी ग्राम गौसली थाना खेड़ा राठौर आगरा के साथ ट्रेन से भिंड से ग्वालियर आये और ग्वालियर से मथुरा आये। मथुरा जंक्शन के बाहर अंडरब्रिज के पास से मृतक अमित धनगर पुत्र कमल सिंह निवासी बौहरे वाली गली थाना सदर बाजार मथुरा के ई रिक्शा को गोवर्धन जाने के लिए 400 रुपये में बुक किया। तीनों अभियुक्त मृतक के ई रिक्शा में मृतक अमित के साथ बैठकर चल दिये। अभियुक्त सुशील तोमर मृतक अमित के बगल में बैठा था व प्रदीप एवं बाल अपचारी पीछे बैठे थे। पूर्व योजना के मुताबिक अभियुक्त पहले से ही तमंचा, कारतूस व रस्सी लेकर आये थे। जब ये लोग ई रिक्शा को लेकर गोवर्धन से पहले नहर पर पहुंचे तो अभियुक्त प्रदीप ने पीछे से ई रिक्शा चालक अमित में पीछे से गोली मार दी। रिफाइनरी के सामने से होते हुये टोल प्लाजा से आगे पहुंचे और टोल प्लाजा से करीब झाड़ियों मे फेंक दिया। फिर अभियुक्तगण ई रिक्शा को लेकर आगरा होते हुये अनौटा पुल पिनाहट में पहुंचे।