रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए उन्हें संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए कहा कि समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी के सामने ज्यादातर राजस्व के मामले आए। जिनके संबंध में उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व से संबंधित मामलों का अति शीघ्र निस्तारण किया जाए। इसके लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौका मुआयना करने के उपरांत ही कोई निर्णय लें। मौका मुआयना करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। जिलाधिकारी ने पेंशन से संबंधित समस्याएं सुनते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि लोगों को पेंशन समय से मिले। जिलाधिकारी के सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और राजस्व से संबंधित मामले आये। कुल 116 शिकायतें आई जिनमें से तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। लोगों की समस्याएं सुनने के उपरांत जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय में समय से बैठे और लोगों की समस्याएं सुनकर उनका तत्काल निस्तारण करने का प्रयास करें, जिससे कि मामले लंबित न हो।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीओ सिटी, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व वन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।