Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

खागा स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव के लिए केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन

फतेहपुर/खागा। खागा रेलवे स्टेशन पर आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा रुकने वाली जम्मू तवी टाटा मूरी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तभी और अधिक ट्रेनों की ठहराव के लिए श्याम बिहारी मिश्रा के उद्योग व्यापार मंडल गुट द्वारा नगर के मूलभूत आवश्यकताओं एवं खागा रेलवे स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। जिसमें उद्योग व्यापार मंडल ने मांग की है कि रीवा एक्सप्रेस व प्रयागराज एक्सप्रेस को भी खागा स्टेशन पर रोका जाए जिससे कि लोगों के आवागमन का रास्ता सुगम हो। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री द्वारा तत्काल रेलवे प्रबंधक से बात करने का आश्वासन भी दिया गया कि जल्दी और अधिक ट्रेनों का ठहराव खागा स्टेशन में होगा क्योंकि यमुना कटारी का इकलौता एक स्टेशन है।

Read More »

रानी लक्ष्मीबाई के किले से काशी विश्वनाथ तक निकलेगी शौर्य जागरण यात्रा

बिंदकी/फतेहपुर। शौर्य यात्रा का शुभारंभ रानी लक्ष्मीबाई (झांसी) के किले से प्रारंभ होगा और यह शौर्य यात्रा काशी विश्वनाथ तक जाएगी। उक्त बात नगर के कृष्णा गंज मोहल्ले में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक आचार्य अजीत राज ने पत्रकारों से कही। नगर के कृष्णा गंज मोहल्ले में बजरंग दल के नगर सह-संयोजक श्रेजल के आवास पर एक प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान आचार्य अजीत राज ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा आगामी 30 सितंबर 2023 को महारानी लक्ष्मीबाई झांसी के किले से प्रारंभ होगी, जिसमें कई बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के अलावा अन्य विशिष्ट जन लोग मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि यह शौर्य जागरण यात्रा हिंदुओं का स्वाभिमान है और सम्मान है।

Read More »

शिविर में 389 पात्रों के ऑनलाइन कराएं गए आयुष्मान कार्ड

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड शिविर बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में आयोजित किया गया। शिविर में 389 पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन किये गये। नगर विधायक मनीष असीजा की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कोटला रोड स्थित बाल कृष्ण गुप्ता की बगीची में आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 389 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन किये गये। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, प्रमोद बघेल, ऋषि असीजा, विवेक अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, जगदीश जग्गी, ओम शर्मा, दिलीप प्रजापति, रामनरेश कटारा, गुड्डा पहलवान, सोवरन जाटव, प्रमोद जाटव, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया,

Read More »

जिनालयों में हुई उत्तम संयम धर्म की आराधना

फिरोजाबाद। दसलक्षण पर्व के छठवे दिन जिनालयों में उत्तम संयम धर्म की आराधना की गई। इस दिन को धूप दशमी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन जैन समाज के लोग बैंड बाजो के साथ घर से धूप लेकर जाते है और मंदिर में भगवान के दर्शन के साथ धूप चढा कर खूशबू फैलाते है और कामना करते हैं कि इस धूप की तरह ही हमारा जीवन भी हमेशा महकता रहें। नगर में जैन धर्म के अनुयाईओं द्वारा दशलक्षण पर्व के साथ सुगंध दशमी को भी बड़े ही उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः जिनालयों में बड़े-बड़े समूहों में एक साथ श्रीजी का जिनाभिषेक एवं शांतिधारा की।

Read More »

वृक्षारोपण कर लिया खेड़ा गणेशपुर के विकास का संकल्प

फिरोजाबाद। कम्युनिटी अभियान के अन्तर्गत एस.आर.के.(पीजी) कालेज द्वारा खेड़ा गणेशपुर गाँव को गोद लेकर उसके सम्पूर्ण विकास का संकल्प लिया गया। एस.आर.के.(पीजी) कॉलेज के प्राचार्या प्रो. प्रमोद सीरौठिया द्वारा खेड़ा गणेशपुर गांव में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। साथ ही गांव खेड़ा गणेशपुर को गोद लेकर उसका संपूर्ण विकास कराने का संकल्प लिया। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि गांव में जल स्तर का नीचे जाना एक बड़ी समस्या है। गाँव में साक्षरता का स्तर भी कम है और भी अनेक समस्याओं से कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया। प्रोफेसर सीरौठिया ने कहा कि आज गाँव को गोद लिया है।

Read More »

वृक्षारोपण कर लिया खेड़ा गणेशपुर के विकास का संकल्प

फिरोजाबाद। भारतीय कृ़ित्रम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत चिन्हित वरिष्ठजनों को 1172 सहायक उपकरणों का वितरण विकास भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने वरिष्ठजनों को फोल्डिंग व्हील चेअर, बेशाखी, वाकिंग स्टीक, वाकर, कान की मशीन, व्हील चेअर कमोड के साथ, चेअर स्टूल कमोड के साथ, सिलिकान फोम कुशन, नी ब्रेस, स्पाइनल सपोर्ट, एल.एस. बैल्ट, सर्वाइकल कॉलर तथा फुट केयर का वितरण किया। इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि पात्र लाभार्थियों के आवेदन भराकर उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाए।

Read More »

संस्कृत भाषा में संभाषण, गीत व हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

⇒आकर्षण का केंद्र रही प्रदर्शनी, कार्यक्रम में पुरुस्कृत हुए सरल संस्कृत परीक्षा के विजयी प्रतिभागी
फिरोजाबाद। संस्कार भारती चंद्रनगर के तत्वावधान में रविवार को नगर के स्वामी बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर में वस्तु प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांस्..तिक गीत एवं संस्कृत भाषा में संभाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व में कराई गई सरल संस्कृत परीक्षा के विजय प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का शुभारम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पण किया कर किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथि बंधु एवं आभिभावक बंधुओं ने इस प्रदर्शनी का आनंद लिया।

Read More »

लोगों की व्यस्तता जलीय जीवों और नदियों पर पढ़ रही है भारी

फतेहपुरः रामकृष्ण अग्रवाल। आज विश्व नदी दिवस है, हम सब लोग भाग्यशाली है जो विश्व की एक प्रसिद्ध यमुना नदी के तट पर रह रहे हैं। लगभग 1400 किमी लंबी यह नदी गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है। हम लोगो के देखते देखते ही नदी का स्वरूप बहुत तेजी से बदल गया है। नगर में जब कभी जलापूर्ति बाधित होती तो बहुत से घरों में दाल बनाने के लिए पानी यमुना जी से ही आता था। जलीय जीवों की सँख्या भी बहुत थी, कुछ मनुष्य उन्हें पकड़ने वाले थे तो कुछ उनका पोषण करने वाले भी। जब भी पीपा का पुल बन जाता तो शाम को नगर से बहुत से लोग मछलियों को आटा, लाई खिलाने जाते थे।

Read More »

जिला संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पंकज द्विवेदी और महामंत्री सुधीर सिंह मनोनीत

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक शाखा रायबरेली की बैठक संघ भवन, गोरा बाजार में हुई। जिसमें प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से पंकज द्विवेदी के नाम पर मोहर लगी और जिला महामंत्री के पद के लिए सर्वसम्मति से सुधीर सिंह को मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि इस समय संगठन शिक्षक हितों के लिए संघर्षरत है, इसीलिए प्रांतीय नेतृत्व ने जिला संघर्ष समिति के गठन के लिए निर्देश दिए है, जिसके तहत पंकज द्विवेदी को जिला संघर्ष समिति का जिलाध्यक्ष व सुधीर सिंह को जिला महामंत्री घोषित किया गया है।

Read More »

ग़ज़ल

बात इसमें भला बड़ी क्या थी।
काम बिगड़ा तो रहबरी क्या थी।
खुदकुशी देखती रही दुनिया,
क्या पता उसकी बेबसी क्या थी।
खूब सबको दिखा मियाँ मैज़िक,
गेंदबाज़ी मे ताज़गी क्या थी।
बेसबब क्यूँ झगड़ पड़े आखिर,
कुछ बताओ तनातनी क्या थी।
आसमानी दिमाग़ था उसका,
उससे मेरी बराबरी क्या थी।

Read More »