Tuesday, October 1, 2024

जूनियर इजीनियर्स संगठन ने किया धरना प्रर्दशन

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन द्वारा विद्युत केन्द्र पर धरना प्रर्दशन करते हुए जेई सतेन्द्र कुमार पर हुए हमले के विरोध में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है।
विगत 24 नवम्बर 2017 को विद्युत वितरण खण्ड सिरसागंज में कार्यरत अवर अभियंता इं0 सतेन्द्र कुमार पर दोपहर 12 बजे ग्राम वीरई जहांनाबाद से विभागीय कार्य सम्पादित कर उपकेन्द्र सिरसागंज के लिए वापस आ रहे थे। उसी दौरान कौरारा रेलवे फाटक पर विभागगीय कर्मचारी कौशल किशोर टी0जी-2 पुत्र राजाराम निवासी जैननगर खेडा थाना उत्तर जो कि सिरसागंज टाउन वि़द्युत उपकेन्द्र पर तैनात है। उसने जाति सूचन शब्द बोलते हुए हमला बोल दिया। साथ ही पकड कर रेलवे लाइन की ओर खीच ले गये। उसी समय शिकोहाबाद की ओर से एक ट्रेन भी आ रही थी।

Read More »

धोखाधडी के आरोप में पुलिस ने महिला को भेजा जेल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण पुलिस ने एक महिला को धोखाधडी के आरोप में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है। जिसका जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ निवासी मानसिंह पुत्र श्रीचन्द्र ने जनपद आगरा के जगनपुर बैला निवासी 45 वर्षीय मीनादेवी पत्नी रामप्रकाश के खिलाफ थाने में धोखाधडी से लाखों की जमीन का सौदा किया था। लेकिन जमीन पर भी कोई कब्जा नही कराया तो क्रेता ने विक्रेता के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

Read More »

मतदाता जागरूकता रैली निकाली

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती विकास भवन से 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने तथा मतदाता अधिक से अधिक मतदान करे इसके लिए मतदाता का जागरूक होना जरूरी है। मतदान विकास भवन के सामने से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) के तहत मतदाता जागरूकता वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्देश दिये कि मतदाता जागरूकता वाहन डिग्री कालेज हाट, बाजार जहां लोग अधिक से अधिक शामिल होते है वहां ईवीएम मशीन का संचालन, वीवीपैट का संचालन, प्रदर्शन तथा उसके बारे में जानकारी देंगे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विगत 8 दिसम्बर से चालू है जो विभिन्न स्थानों पर 18 दिसम्बर तक जागरूकता कार्यक्रम जिसमें वीवीपैट, ईवीएम मशीन के संचालन, प्रदर्शन के साथ साथ नवीन मतदाता व महिला मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करने का कार्य करेंगे।

Read More »

संवेदना व्यक्त करने पहुंचे मुलायम सिंह यादव

सैफई, इटावाः जन सामना ब्यूरो। सैफई में सपा में संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव पहुंचे और दुखी परिवार को सांत्वना दी।
सैफई में दर्शन सिंह यादव प्रधान के परिवारी श्याम सिंह यादव उम्र 85 वर्ष, शैतान सिंह यादव उम्र 87 वर्ष कुछ दिन पूर्व ही निधन हो गया था। गांव व परिजन के निधन से सपा नेता बहुत दुखी हुए और इस दुख की घड़ी में शामिल होने सड़क मार्ग से शनिवार इटावा आये और रविवार को लगभग 11 बजे मृतकों के घर शोक सम्बेदना व्यक्त करने गए और बचपन की यादें ताजा की।

Read More »

मेगा लोक अदालत में 117 वाद निस्तारित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन कर 117 मुकदमे निस्तारित किए गए तथा 44640 रुपया समन शुल्क के रूप में वसूला गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय सिविल कोर्ट जूनियर डिवीजन में शनिवार को सिविल जज विजय कुमार की अध्यक्षता में मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें आबकारी एक्ट एम० वी० एक्ट जुआ एक्ट 290 IPC एक्ट पुलिस एक्ट वेट मेजर एक्ट आदि के कुल 117 मुकदमे निस्तारित किए गए तथा इनसे लगभग 44640 रुपया समन शुल्क के रूप में वसूला गया सिविल जज जूनियर डिवीजन विजय कुमार ने बताया कि विवादों को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सुलह समझौता द्वारा निपटाकर समय व पैसे की बर्बादी को रोका जा सकता है और इस समय व पैसों को विकास कार्यों में लगाया जा सकता है।

Read More »

ऊंचाहार एक्सप्रेस बंद कर देने से व्यापारियों व यात्रियों में भारी आक्रोश

लालगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। पहले से ही बंद चल रही कानपुर रायबरेली पैसेंजर ट्रेन और अब ऊंचाहार एक्सप्रेस बंद कर देने से व्यापारियों व यात्रियों को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिससे भाजपा सरकार के खिलाफ लोगो का आक्रोश बढता जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि ऊंचाहार-उन्नाव रेल प्रखण्ड पर पिछले वर्ष रेलमार्ग की मरम्मत के नाम पर रायबरेली पैसेजर ट्रेन को बंद कर दिया गया था। मरम्मत का काम तो बंद हो गया लेकिन ट्रेनएक वर्ष बाद भी शुरू नही हो सकी है। यात्रियों की परेशानी उस समय दुगनी हो गई जब रेल प्रशासन ने क्षेत्र की एकमात्र लम्बी दूरी की ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन को भी बंद कर दिया। रेलवे प्रषासन ने कोहरे के चलते इसट्रेन को ढाई महीने के लिये बंद किया है जबकि अभी तक कोहरे का कही भी नामोनिशान तक नही है। इससे क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोष व्याप्त है। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विद्वेशपूर्ण राजनीति कर रही है। जिसके चलते इस रूट की दोनो महत्वपूर्ण ट्रेनों  को बंद किया गया है। रेलवे द्वारा उठाये गये ऐसे कदम जनहित में ठीक नही है।

Read More »

कड़ी सघर्ष के बाद फिल्मी दुनिया में रायबरेली के लाल को मिला ऊॅचा मुकाम

-7 फिल्मों, 52 सीरियल ,82 कामर्शियल एड और एक अंतर्राष्ट्रीय ऐड में काम कर चुके है उमेश बाजपेई
रायबरेलीः राहुल यादव। रायबरेली में जन्मे उमेश बाजपेई ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर बीते लगभग 17 वर्षों से फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाए रखी है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी उमेश बाजपेई शहर के क्रांतिपूरी निवासी पंडित रमेश बाजपेई के पुत्र हैं। पिता रमेश बाजपेई और माता श्रीमती प्रभा बाजपेई ने उमेश बाजपेई को हमेशा संस्कारों और सिद्धांतों की सीख दी है। उनके बताए आदर्शो और संस्कारों के आधार पर उमेश बाजपेई ने जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति की है। उनकी शिक्षा दीक्षा रायबरेली में हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह मुंबई गए तो एक के बाद एक फिल्म और सीरियल तथा कमर्शियल ऐड को मिलाकर बड़ी संख्या में किरदार निभाए। ज्यादातर कॉमेडी रोल निभाया अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता रमेश बाजपेयी और अपनी माता श्रीमती प्रभावती को दिया है।

Read More »

उप निर्वाचन मीडिया प्रतिनिधि मतदान/मतगणना प्रेस पास हेतु प्राधिकार पत्र व फोटो 14 दिसम्बर से पूर्व करायें उपलब्ध: एडी सूचना

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जनपद में 207 सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन 2017 के मतदान/मतगणना प्रेस कवरेज हेतु 21 दिसम्बर व 24 दिसम्बर 2017 हेतु अपने सम्मानित समाचार पत्र/इलेक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादक/हेड/जनपद प्रभारी द्वारा कानपुर देहात के लिए जारी प्राधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र/आधार कार्ड की प्रति (मान्यता प्राप्त संवाददाता/छायाकार जिनके अधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र तथा आधार कार्ड की प्रति इस कार्यालय में जमा है उनको छोडकर) तथा तीन नवीनतम कलर फोटो पासपोर्ट साइज, 14 दिसम्बर 2017 की सायं तक इस कार्यालय में कार्यालय सहायक सत्येन्द्र कुमार के पास उपलब्ध करानें का कष्ट करें तथा इस आशय का एक पत्र भी देना होगा कि वे स्वयं या उनके परिवार का सदस्य/संस्थान का सदस्य निर्वाचन में उम्मीदवार नहीं है, साथ ही उनके द्वारा दी गयी सभी जानकारियां पूर्णतया सत्य है। किसी भी संस्थान के सक्षम प्राधिकार पत्र के साथ ही एक या दो व्यक्ति पास हेतु मान्य होंगे।

Read More »

महिला कांग्रेसियों ने फल वितरण किया

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। जिला अस्पताल में महिला कांग्रेसियों के द्वारा सोनिया गांधी के जन्म दिवस के मौके पर मरीजों में फल वितरित किये गए। मरीजों के स्वास्थ्य को देखते हुए केला व ग्लूकोज युक्त बिस्किट वितरित किया गया। कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले व सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उनकी दीर्घायु के लिए तिलक भवन कार्यालय में हवन का आयोजन किया गया। और सोनिया गांधी की दीर्घायु की कामना की गई।

Read More »

सहायता शिविर में दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के दिव्यांग लोगों की सहायता के लिए के एस परिवार द्वारा लगाये गये सहायता शिविर में 262 दिव्यांगो के रजिस्ट्रेशन  किये गये। दिव्यांगों को उपकरण मुहैया कराने के लिए उनके नाप भी लिये गये।
केएस परिवार द्वारा लाला कुंवर सैन अग्रवाल की स्मृति में रैना रोड पर लगाये गये निःशुल्क दिव्यांग चिकित्सा सहायता शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। शिविर में आगरा, दिल्ली के अलावा अन्य स्थानों के चिकित्सकों की टीम ने एक-एक दिव्यांग की जांच की और उन्हें किस उपकरण की आवश्यकता है उसका पंजीकरण किया गया। शिविर में दिव्यांगों व उनके परिजनों की काफी भीड़ एकत्रिठ थी। शिविर में 262 दिव्यांगों के पंजीकरण किये गये। शिविर के आयोजक भाजपा नेता नानक चन्द्र अग्रवाल ने बताया है कि जिन दिव्यांगों के पंजीकरण हुये उनके उपकरण विशेषज्ञों के द्वारा तैयार कराये जायेगें। सभी दिव्यांगों को 29 दिसम्बर को उपकरण वितरण किया जायेगा। देखा गया है कि गरीब दिव्यांग बैशाखी, कैलीपर्स, जूता अन्य सामान नहीं रखीद पाते थे। उन्हें देखते हुए यह शिविर लगाया गया है।

Read More »