Tuesday, October 1, 2024

केशव प्रसाद मौर्य श्री स्वामी अच्युतानन्द महाराज के आयोजित कार्यक्रम में 9 नवंबर को भाग लेंगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मूसानगर स्थित अखंड परमधाम, हनुमान मंदिर में मा. राज्यमंत्री भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा आयोजित श्री स्वामी अच्युतानंद शास्त्री महाराज के 25वें पुण्य तिथि के अवसर पर 9 नवंबर को 2ः30 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे। आगमन हेलीपैड अखण्ड परमधाम हनुमान मंदिर मूसानगर कानपुर देहात पर आगमन होगा। उसके पश्चात आयोजित कार्यक्रम में शामिल सम्मलित होगे। आयोजित कार्यक्रम मूसानगर कस्बे में अच्युत ब्रम्हधाम आश्रम में 25वां 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग संत सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अलावा केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी के अलावा कई गणमान्यजन भी भाग लेंगे।

Read More »

मांगों को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता

पूर्व बार अध्यक्ष का मुकदमा दर्ज न होने से नाराज हैं अधिवक्ता
आॅनलाइन बैनामा पद्धति को समाप्त कराए जाने की कर रहे हैं मांग
टूंडला, जन सामना संवाददाता। मांगों को लेकर तहसील परिसर में चल रही बार एसोसिएशन की हडताल 17वें दिन भी जारी रही। अधिवक्ताओं ने पूर्व बार अध्यक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने और आॅनलाइन बैनामा प्रक्रिया को समाप्त कराए जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी। तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की। पुलिस ने दूसरे पक्ष के विरूद्ध कोई कार्रवाई न करते हुए अधिवक्ता के विरूद्ध ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था। अब अधिवक्ता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं तब भी पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। कोई कार्रवाई न होने से विपक्षियों के हौंसले बुलंद हैं। उनके द्वारा आए दिन पूर्व बार अध्यक्ष के परिवारीजनों के साथ मारपीट की जा रही है। मुकदमा दर्ज कराने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तहसील में धरना दे रहे हैं।

Read More »

नामांकन के लिए तहसील में जुटे रहे प्रत्याशी

अध्यक्ष के तीन और सभासद पद के 24 प्रत्याशियों ने जमा किए नामांकन
तहसील में दिन भर लगा रहा हुजूम, पैदल मार्च करते पहुंचे प्रत्याशी
टूंडला, जनसामना संवाददाता। निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को प्रत्याशी लाव लश्कर के साथ नामांकन करने पहुंचे। मैन बाजार से तहसील तक प्रत्याशी पैदल समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे। शाम चार बजे तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गई। इस दौरान एसडीएम और तहसीलदार भी जानकारी जुटाते रहे।
बुधवार दोपहर 11 बजे के बाद तहसील परिसर में प्रत्याशियों का पहुंचना शुरू हो गया था। अध्यक्ष पद के लिए सबसे पहले कांग्रेस प्रत्याशी हरीशचन्द्र समर्थकों के साथ पैदल नारे लगाते हुए तहसील पहुंचे। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र शास्त्री व नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया को साथ लेकर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। बसपा प्रत्याशी पुष्पा मौर्या भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंची। दल बल के साथ उन्होंने नामांकन किया।

Read More »

स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले, जो कमिया हो उस पर सुधार किया जायें: डीएम

किसी भी चिकित्सीय पैथी में सिम्पैथी का होना जरूरी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएमओ आफिस के सभाकक्ष में आयोजित सीएमओ कार्यालय के समस्त चिकित्सीय स्टाफ व भारत सरकार की सीआरएम (कामन रिब्यू मिशन) की एक संयुक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं का समुचित लाभ जनता को मिले तथा जो कमिया हो उस पर सुधार किया जाये सीआरएम टीम द्वारा विगत तीन दिवस निरीक्षण किया गया था उसकी रिपोर्ट के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाकर और बेहतर बताया जायेगा।

Read More »

डीएम ने फीता काटकर रबी उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेले का किया शुभारम्भ

कृषक कृषि विविधिकरण व जैविक खेती को अपनाकर उत्पादकता बढ़ाएं-डीएम
किसानों की खुशहाली, समृद्धि के लिए किसानों को आधुनिक नवीनतम जानकारियां मुहैया कराएं कृषि वैज्ञानिक: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय जनपदीय रबी उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला का शुभारम्भ फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। गोष्ठी में कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया।

Read More »

रूरा मैथा के मध्य गेट 92-सी मरम्मत के कारण रहेंगा बंद

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के अनुसार कि.मी. 1059/14-16 रूरा मैथा के मध्य गेट नं. 92-सी का मरम्मत कार्य होना है, जिसके कारण 9 नवंबर से 10 नवंबर 2017 तक सुबह 08 बजे से शाम 20 बजे तक यातायात बन्द रहेगा। जिसमंे वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं. 91-सी एवं 94-सी है। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमा अग्निहोत्री ने किया नामांकन

शिवली, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। वर्षों से समाज सेवा कर रहे वतन अग्निहोत्री को समाज वादी पार्टी ने शिवली नगर पंचायत से अपना प्रत्यासी घोषित किया है वही समाज सेवक वतन अग्निहोत्री ने अपनी माता रमा अग्निहोत्री का बुधवार को नामंकन करवाया साथ ही भारी जनसंख्या में समर्थक नामांकन करवाने पहुँचे। वही समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेताओं का तांता लगा रहा। वतन ने जनता से हाथ जोड़कर माता को जिताने की अपील की और वही समर्थकों ने रमा जिन्दाबाद व समाजवादी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रमा अग्निहोत्री का उत्साह वर्धन किया। समर्थकों ने बताया कि माता जी को जिताने के लिए हर सम्भव कोशिश की जाएगी। समर्थकों ने नारा दिया कि माता को जीताना है नगर का विकास कराना है। इस मौके पर दुर्गेश दीक्षित, गोलू शुक्ल, बिल्लू, सनी, विशाल त्रिपाठी, अंकित मिश्र सहित सैकड़ों समर्थक मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More »

आग से बचने के चक्कर में छत से कूदा युवक, टूटा पैर

औरैया: जन सामना ब्यूरो। शहर के मोहल्ला गोविन्द नगर में रहने वाले सुरेन्द्र पुत्र घसीटे के घर में मंगलवार की सुबह खाना पक रहा था। इसी दौरान सिलेण्डर में लीकेज होने के कारण आग लग गयी। देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन फानन गृहस्वामी ने बच्चों को बाहर निकाला और बुझाने का प्रयास करने लगा। घर मे आग लगी देख नजदीकी लोग वहां आ गये और आग बुझाने लगे। सूचना पर अन्य लोग भी वहां पहुंच गये और उधर आग से बचने के लिए सुरेन्द्र अपनी छत से कूद गया। जिससे उसके पैर में गम्भीर चोटें आयी हैं। जानकारी पाकर बसपा नेता आलोक वर्मा भी उसके घर पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

निकाय चुनावःनामांकन के चौथे दिन अध्यक्ष के 11 व सभासदों के 68 पर्चे दाखिल’

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। सदर तहसील में सुबह से ही नामांकन दाखिल की गहमा गहमी शुरू हो गयी थी। मंगलवार को तहसील परिसर में नगर पंचायत फफूंद एवं दिबियापुर के अलावा नगर पालिका परिषद औरैया के दावेदारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के अलावा नगर पालिका औरैया के दावेदारों ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सिर्फ बसपा प्रत्याशी की हैसियत से आशीश कुमार त्रिपाठी (बब्बन) ने अपना पर्चा स्थानीय तहसील में दाखि किया। इसके अलावा प्रमुख राजनैतिक दलों की ओर से किसी भी प्रत्याशी ने मंगलवार को सदर तहसील में पर्चा दाखिल नहीं किया। औरैया में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए

Read More »

बेटी जीवा की वर्षगाँठ के अवसर पर मानवता का भोजन बैंक का शुभारम्भ

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कबाड़ बस्ती चकेरी में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण द्वारा मानवता भोजन बैंक का शुभारम्भ किया गया। संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने जानकारी दी कि संस्था के सदस्य आदित्य मिश्रा व शिखा मिश्रा की पुत्री जीवा का तीसरे वर्षगाँठ के शुभअवसर पर मानवता का भोजन बैंक का जीवा के करकमलों द्वारा शुभारम्भ किया गया। बताया गया कि संस्था मानवता के भोजन बैक के माध्यम से गरीब बस्तियों में जाकर समय समय पर भोजन कराती रहेगी। इसमें संस्था अपने सहयोग के साथ साथ जन सहयोग के माध्यम से इन बस्तियों में पौष्टिक आहार की व्यवस्था करती रहेगी। इससे पहले नौबस्ता में मानवता की दीवार के माध्यम से बस्तियों में गरीबों को मुफ्त में वस्त्र वितरण किए जा चुके है। संस्था इसी तरह से मानवता का भोजन बैक बनाकर गरीब व असहाय लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगी। जिससे गरीब लोग भूखे न सोये पहले भी संस्था द्वारा गरीब लोगो को भोजन फल खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम कई गरीब बस्तियों में करा चुकी है।

Read More »