Tuesday, July 2, 2024
Breaking News

स्थाई अतिक्रमण हटवाने पर पालिका प्रशासन का विरोध

शिकोहाबाद। नगर को जल भराव से मुक्ति दिलाने के लिए शनिवार को पालिका प्रशासन ने नारायण तिराहे से सिरसानदी में जा रहे बंद नाले को सीधा खुलवाने के लिए जेसीबी से नाले के ऊपर हो रहे अतिक्रमण को हटवाया। इस पर पालिका प्रशासन को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। विरोध को देखते हुए नायब तहसीलदार और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चेयरमैन प्रतिनिध ने सभी को समझा कर नाला खुलवाने के लिए कहा। इस दौरान एक व्यापारी ने ईओ को मारने के लिए ईंट उठा ली, लेकिन वहां पहुंचे नायब तहसीलदार ने उन्हें समझा कर मामला शांत कराया।
नगर में कुछ लोगों ने अपने मकान और प्रतिष्ठान के सामने नाले को मिट्टी और ईटें डाल कर बंद कर लिया और उसके ऊपर पक्का चबूतरा बनवा दिया। जिससे नारायण तिराहे से जाने वाले पानी को एक ही नाले से निकाला जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Read More »

संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कर दिए जरूरी निर्देश

रायबरेली। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राही ब्लॉक सभागार में विभागीय/ अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कर संचारी रोगों के रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा काल में संचारी रोगों के फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। संचारी रोगों में मलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, लिंफेटिक फाइलेरियासिस आदि शामिल है। यह सभी संचारी रोग अधिकांशतरू पशुओं से मनुष्यों में फैलते हैं। इस संबंध में पशुपालन विभाग व स्वास्थ्य विभाग मिल कर जरूरी उपाय करें।

Read More »

दानवीर भामाशाह की जयंती पर व्यापारियों को डीएम ने संबोधित किया

रायबरेली। संस्कृति विभाग और राज्य कर विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दानवीर भामाशाह की जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सभागार, राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली में किया गया था। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सर्वप्रथम दानवीर भामाशाह के चित्र पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम में लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की गुणवत्ता के विषय में जानकारी ली। संस्कृति विभाग ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने इस अवसर पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं व्यापारियों के लिए चलाई जा रही हैं उन्हें शत प्रतिशत धरातल पर लागू कराया जाएगा।

Read More »

जनपद के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए अमेठी सांसद के.एल. शर्मा

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सांसद आवास भुएमऊ गेस्ट हाऊस में आज अमेठी सांसद के एल शर्मा का आगमन हुआ। साथ ही जिले के कई कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लिया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए अमेठी सांसद ने कहा कि बहुत जल्द आपके प्रिय नेता व सांसद रायबरेली आकर जनता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। के एल शर्मा ने कहा कि आप सभी के लिए यह गर्व की बात है कि जिले के सांसद को नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे भाजपा सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही फैसलों पर रोक लगेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने सांसद के.एल. शर्मा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री किशन लाल लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुरूबक्शगंज की माता जी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शोकाकुल परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की।

Read More »

नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्रामीणों की आंखों की जांच कर वितरित किए गए चश्में

ऊंचाहार, रायबरेली। गुणवत्तापूर्ण सतत विद्युत उत्पादन करके एनटीपीसी जहां हर घर को रोशन करने के प्रति संजीदा है, वहीं परियोजना के आसपास के जरूरतमंद लोगों की आंखों को रोशनी देने के प्रति भी उतना ही संवेदनशील है, एनटीपीसी ऊंचाहार के द्वारा आयोजित नेत्र जांच शिविरों के माध्यम से इसकी झलक दिखाई दी। एनटीपीसी ऊंचाहार के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत परियोजना चिकित्सालय के सहयोग से परियोजना प्रभावित गांवों के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया। यह आयोजन ग्रामसभा उमरन, पुरवारा, अरखा तथा मोखरा के पंचायत भवनों में आयोजित किए गए। परियोजना चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. वेदप्रकाश सिन्हा ने सभी शिविरों में अपनी टीम के साथ लाभार्थी मरीजों की आंखों की जांच की तथा आवश्यक दवाएं उपलब्ध करवाईं। इसी के साथ जिन मरीजों को चश्में की आवश्यकता थी, उन्हें एनटीपीसी की ओर से चश्में प्रदान किए गए।

Read More »

जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को टैबलेट, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त सभी विद्यार्थीयों के खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से सम्मान राशि स्थानांतरण कर दी गई है, जिसमें इंटरमीडिएट के छात्रा राशि ने जनपद के साथ प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करने पर रुपए 1 लाख की धनराशि भी ऑनलाइन दी गई।

Read More »

अशोक कुमार वर्मा ने ग्रहण किया उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार

मथुरा। भारतीय रेलवे भंडार सेवा के अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। इससे पहले श्री वर्मा दिनांक 05/01/2024 से केंद्रीय रेलवे विद्युतीकरण संगठन, (कोर) प्रयागराज के महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। अशोक कुमार वर्मा 1987 बैच के अधिकारी हैं और उन्होंने विभिन्न पदों पर भारतीय रेलवे की सेवा की है।
भंडार से संबंधित मुद्दों में उनके अनुभव के अतिरिक्त, उन्हें सामान्य प्रशासन में भी कार्य का व्यापक अनुभव प्राप्त है। वर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलुरु ंमंडल के मंडल रेल प्रबंधक और उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक के रूप में कार्य किया है। उन्होंने पहले रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक रेलवे स्टोर के रूप में भी काम किया है। अशोक कुमार वर्मा ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईएम कोलकाता से एमबीए की डिग्री प्राप्त की है।

Read More »

श्री राधा कृष्ण मंदिर में क्षेत्रीय विधायक ने पूजा की और निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर में श्री राधाकृष्ण मंदिर का निर्माण एटक यूनियन द्वारा कर्मचारियों एवं अधिकारियों का सहयोग लेकर कराया जा रहा है और इस निर्माण में क्षेत्रीय विधायक भी रुचि ले रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर 2ः30 बजे विधायक डॉ० मनोज कुमार पांडेय मंदिर निर्माण की जानकारी लेने श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। उन्होंने सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना की तत्पश्चात् निर्माणाधीन मंदिर का निरीक्षण किया। श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने गर्भगृहों सहित पूरे निर्माण की जानकारी दी। विधायक मनोज पांडेय ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि मंदिर सभी के सहयोग से बन रहा है सभी लोग बधाई के पात्र हैं।

Read More »

राहुल गांधीः नई भूमिका को स्वीकार करने का निर्णय नए आत्मविश्वास का संकेत देता है

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। ‘यह एक अशांत संसद होने जा रही है और विपक्ष सरकार को आड़े हाथों लेने जा रहा है।’ विपक्ष के नेता के तौर पर उनकी यह भूमिका राहुल गांधी की क्षमता का भी परीक्षण करेगी। हालांकि वे 25 साल से ज़्यादा समय से राजनीति में हैं और पांच बार सांसद भी रह चुके हैं – लेकिन वे कभी मंत्री नहीं बने या अपनी पार्टी के लिए आम चुनाव नहीं जीते। ‘उन्हें आगे बढ़कर नेतृत्व करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि उनकी पार्टी या विपक्षी गुट में कोई मतभेद न हो।’ ‘जो गलत होगा या फिर जो सही होगा उसके लिए वे जवाबदेह होंगे।’ जनता ने एक निरंकुश सत्ता के समानांतर एक मजबूत और जीवंत विपक्ष दिया। लिहाजा उन पर नजर रखी जायेगी।
2014 के बाद से, किसी भी विपक्षी दल ने लोकसभा में विपक्ष के नता पद पर दावा करने के लिए जरुरी 543 सीटों में से 10 प्रतिशत या 55 सीटें नहीं जीती थीं, लेकिन हाल के आम चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीटें जीतीं हैं। नरेंद्र मोदी सहयोगियों की मदद से सत्ता में बने हुए हैं, लेकिन उनकी पार्टी लगातार दो बार भारी जीत के बाद इस बार बहुमत से चूक गई।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी यह सुनिश्चित करेंगे कि केन्द्र सरकार हर समय जवाबदेह रहे। गांधी अब उन समितियों में शामिल होंगे जो महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ करती हैं और प्रधानमंत्री के प्रति संतुलन के रूप में कार्य करती हैं। कुछ पर्यवेक्षकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति भारत के लोकतंत्र के लिए एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत है – विपक्ष ने बार-बार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ;भाजपाद्ध पर सत्तावाद का आरोप लगाया है, हालांकि इस आरोप को वह नकारती रही है।
आम चुनाव से पहले राहुल गांधी ने पूरे भारत में दो लंबी पदयात्राओं का नेतृत्व किया। इन पदयात्रों से उनमें जमीन से जुड़ने की सीख मिली। राजनीतिक अनुभव विकसित हुआ और लोंगों से मिल कर समस्याओँ को करीब से समझने का अवसर मिला।
इंडिया गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी को विपक्ष का नेता ;एलओपीद्ध नियुक्त किया। गठबंधन ने आम चुनाव में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। इस गठबंधन ने 234 सीटें हासिल कीं।

Read More »

बाढ़ के दौरान तैयारियों को लेकर जागरूकता बैठक का किया आयोजन

असम। बुधवार को कार्बी आंगलोंग में वन विभाग, कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद् और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण और टाइगर रिजर्व द्वारा संयुक्त रूप से एक बाढ़ तैयारी जागरूकता बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. सोनाली घोष, आईएफएस और सीसीएफ, फील्ड निदेशक (काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान प्राधिकरण और टाइगर रिजर्व) ने भी भाग लिया, उन्होंनेेे विशेष रूप से बाढ़ और नकारात्मक मानव-वन्यजीव संपर्क के दौरान वन विभाग, समुदाय-आधारित संस्थानों और स्थानीय लोगों के बीच निरंतर संचार की आवश्यकता पर जोर दिया।

Read More »