Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

पुलिस अधीक्षक ने संसाधनों को सुरक्षित रखने के दिए निर्देश

रायबरेली। शुक्रवार की परेड के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने रिजर्व पुलिस लाइन में सर्वप्रथम परेड मान-प्रणाम ग्रहण करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों की परेड का निरीक्षण किया। इसी क्रम में पुलिस लाइन परेड में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारीगणों को दंगा निरोधी उपकरणों को चेक करते हुए निर्धारित समय में इन उपकरणों से सुसज्जित होकर दंगा नियन्त्रण करने का अभ्यास कराया गया तथा सभी को सदैव दंगा निरोधी उपकरणों से निर्धारित समय में ही सुसज्जित होकर ड्यूटी पर जाने के लिए साफ-सुथरी वर्दी धारण करने, पुलिस विभाग की गरिमा बनाये रखने तथा जनता की समस्याओं को नम्रतापूर्वक सुनकर निष्पक्ष व त्वरित कार्यवाही करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा-निर्देश व हिदायतें दी गयी।
इसी क्रम में मोटर वाहन शाखा, 112-पीआरवी वाहनों,उपकरणों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिये गये । एसपी ने कहा टू-व्हीलर पीआरवी पर तैनात कर्मचारीगण को रात्रि में रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया । पीआरवी पर तैनात सभी कर्मचारीगण को पीआरवी वाहनों का समुचित रखरखाव,साफ-सफाई, मेडिकल किट दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया।

Read More »

जिला अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा कर दिये निर्देश

रायबरेली। गुरुवार को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार पूर्णतया कटिबद्ध है, जिस के क्रम में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से यह बैठक की जा रही है। बैठक में संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे तरीके से होना चाहिए, इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को यह भी हिदायत दी कि अपने कार्यों में सुधार लाये। जनता के हित में कार्य करने के लिए अधिकारियों के पास जो भी पत्र आते हैं, उसका समय अंतर्गत निस्तारण करें। पत्र को अपने पास ना रखा जाए। अधिकारियों को कार्य जनता के हित में जनता की भलाई के लिए और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को जोड़ने के लिए मिले हैं।

Read More »

भाजपा के फतेहपुर जिला अध्यक्ष बनाये गये मुखलाल पाल

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने तमाम जिला अध्यक्षों की सूची आज दोपहर जारी कर दी। फतेहपुर जिले में लगाए जा रहे तमाम कयासों के बीच एक ऐसा चेहरा सामने निकल कर आया है जिसका अच्छे-अच्छे राजनीतिक पंडित अंदाजा नहीं लग पा रहे थे जहां एक ओर भाजपा में जिला अध्यक्ष पद को लेकर हमेशा से पंडित चेहरा को वरीयता दी जा रही थी वही अबकी बार भारतीय जनता पार्टी ने इस मार्ग से हटकर योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रह चुके मुखलाल पाल को फतेहपुर की कमान सौंपी है।
आपको बताते चलें की मुख लाल पाल इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पद पर रहे और उसके बाद कुछ पारिवारिक कारण से कानपुर में रहने लगे। कानपुर में रहते हुए उनको सन 2014 के लोकसभा चुनाव में बुंदेलखंड परिक्षेत्र का प्रभारी बनाया गया और उन्होंने अपने कुशल राजनीति के दम से क्षेत्र की सभी सीटों को भाजपा की झोली में डालने में अहम योगदान दिया। इसके बाद जब भाजपा की उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो मुखलाल पाल को स्वतंत्र दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बनाया
वहीं दूसरी ओर कानपुर में रहने के बाद फतेहपुर जिले के जिला अध्यक्ष बनने की जब बात सामने आई तो जिले के भाजपा नेताओं में खलबली मच गई क्योंकि जिला अध्यक्ष की दौड़ पर मौजूद जिला अध्यक्ष रहे आशीष मिश्रा और पूर्व में दिनेश बाजपेई जहानाबाद के अखिलेश बाजपेई सहित करीब 15 लोगों की सूची अक्सर मीडिया में चर्चा का विषय बनी रहती थी।

Read More »

भारत को मजबूत और सशक्त बनाने का लिया संकल्प

रायबरेली। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने विकासखंड बछरावां के ग्राम राजमऊ में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि ‘‘मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश के गांव-गांव एवं शहर-शहर में आयोजित किया जा रहा है। इसके निमित हर घर से माटी एकत्रित की जा रही है। इसी दौरान गाँव में अमृत कलश में सम्मानित लोगों एवं प्रिय बच्चों ने मिट्टी दान की। कार्यक्रम में ग्रामीणों को पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए भारत को मजबूत और सशक्त बनाने का संकल्प भी लिया।
इसी प्रकार उद्यान मंत्री ने मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बछरावां के ग्राम सेंहगो में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

Read More »

सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे

रायबरेली। उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/ युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेबल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी ऑनलाइन संचालित की जा रही है।
योजनान्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘नीलिट’’ से मान्यता प्राप्त एवं निदेशालय द्वारा चयनित ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने वाली संस्थाओ मे माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियाँ जिनके माता-पिता/अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1.00 लाख तक है, द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, की बेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 20 सितम्बर, 2023 तक किया जा सकता है।

Read More »

बारिश से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश

रायबरेली। भारी बारिश के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ जिसके चलते डीएम माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को एक कमेटी बनाकर फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण जहां धान की फसल को फायदा पहुंचा है वहीं उड़द, मूंग व दलहन की फसलों को नुकसान भी हुआ है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने किसानों के हितों में निर्णय लेते हुए बारिश के कारण हुए फसलों के नुकसान के लिए एक कमेटी बनाकर फसलों के नुकसान का आकलन करके किसानों को जल्दी से जल्द मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

प्रयागराज। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद केशरी देवी पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन महिला सेवा सदन डिग्री कालेज प्रयागराज में हुआ। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से भारत की धरती पर पैदा होने वाले मोटे अनाज श्री अन्न की आज पूरी दुनिया में मांग हो रही है। उन्होंने महिलाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियों के खान पान और शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बच्चों को सही शिक्षा और पोषण के द्वारा ही आगे बढ़ाया जा सकता है। जब हम स्वस्थ्य रहेंगे तभी हमारा मस्तिष्क स्वस्थ्य रहेगा और जब देशवासी स्वस्थ्य रहेंगे तो देश सशक्त और मजबूत रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान अति विशिष्ट के रूप में प्रयागराज के महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों-गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इसका उद्देश्य “सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत“ पर केंद्रित है।

Read More »

अधिवक्ताओं ने जगह-जगह प्रदर्शन कर सरकार के पुतले जलाये

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। हापुड़ की घटना को लेकर पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में रोष लगातार बढ़ रहा है। हड़ताल समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिले भर की विभिन्न तहसीलों में सरकार का पुतला दहन किया। सदर तहसील में अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं एसपी सिटी ने उनके बीच खड़े होकर कहा कि अधिवक्ता भाइयो, तभी अधिवक्ताओं ने आवाज लगाई जिंदाबाद।
हापुड़ की घटना के बाद विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज किसी न किसी रूप में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। गुरुवार को अधिवक्ताओं ने सदर तहसील में सरकार का प्रतीकात्मक पुतले की रैली निकाली और उसके बाद पुतला दहन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन और सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इसी बीच पहुंचे एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा और सीओ सदर हीरालाल कनौजिया के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद एसपी सिटी ने हाथ उठाकर कहा अधिवक्ता भाइयो, तभी अधिवक्ताओं ने आवाज लगाई जिंदाबाद। अधिवक्ताओं का कहना है कि सरकार हापुड़ की घटना के दोषियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।

Read More »

व्यापारियों की समस्या का समाधान करने की मांग की

फिरोजाबाद। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल व्यापारियों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला और उनका समाधान कराएं जाने की मांग की।
गुरूवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र लाल तिवारी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्मार्ट सिटी रोड बनने के दौरान बस स्टेंड के बाहर बनी 13 दुकानों को नगर निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था। उन दुकानदारों को दुकाने देने की बात की गई थी। लेकिन अभी तक दुकानदारों को लोहे के खोखे उपलब्ध नहीं कराएं गए। नगर आयुक्त ने दुकानदारों को दुकाने देने का आश्वासन दिया है। वहीं एक ठेला स्वामी को मरम्मत के लिए 10500 रूपए देने की बात कही है। पार्षद देशदीपक यादव ने कहा कि स्मार्ट रोड को जल्द से जल्द पूरा किया जाये। जिससे आम जनता व व्यापारियों को आगमन में समस्या से निजात मिल सके।

Read More »

हिन्दी दिवस पर कवि ओमपाल सिंह किये गये सम्मानित

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रमुख साहित्यक संस्था नर्मदा आव्हान सेवा समिति द्वारा राष्ट्र कवि माखनलाल चतुर्वेदी स्मृति अलंकरण से सम्मानित किया गया। यह सम्मान माहेश्वरी मांगलिक भवन हरदा मध्य प्रदेश में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश के निदेशक कैप्टन किशोर करैया, देवकृष्ण व्यास, चेयरमेन हरदा भारती कमेडिया सहित तमाम कवि, लेखक एवं साहित्यकार उपस्थित थे। श्री निडर को सम्मानित किए जाने पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संस्थान के हरिओम शर्मा आचार्य, भगवान दास शंखवार, अरविंद बघेल, प्रेमवीर सविता, राकेश कुमार सिंह, मूवी शर्मा, रक्षा कुलश्रेष्ठ, जया शर्मा, प्रीति श्रोत्रिय आदि ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

Read More »