Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

अधिकारियों की लापरवाही व गंदगी देख कमिश्नर हुए नाराज

2017.03.28.3 ssp comishner sasniअधिकारियों कर्मचारियो लगाई लताड, एडीओ पंचायत को दी प्रतिकूल प्रविष्टि
सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। तहसील का औचक निरीक्षण करने आए कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण तहसील में पसरी गंदगी और टूटे किबाड अलमारी आदि को देखकर नाराजगी जताई। एडीओ पंचायत को उनके कार्य में थिथिलता बरतने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दे दी।
कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा जैसे ही तहसील परिसर में आए तो अधिकारियों और कर्मचारियों क हाथ पांव फूल गये। सभी अपने काम छोडकर आव भगत में लग गये। मगर कमिश्न ने तहसील का बारीकी से निरीक्षण किया सबसे पहले उन्होंने विकास खंड परिसर का निरीक्षण किया जहां विकास खंड आफिस सामने पार्क में लगे नल को चलवाकर देखा कि पानी आ रहा हैं या नही। नल ठीक निकला मगर वहीं एक बना कमरा जिसे शौचालय का रूप दिया गया था। गंदगी पसरी होने के कारण नराजगी जताई वहीं एक कमरे में वर्षों से लगे ताले को देखकर तथा एक अन्य कमने में रखी शौचालयों की नई शीटों को देखकर नाराजगी जताई एडीओ पंचायत वीरेन्द्र कुमार से पूछा कि यह शीट प्रयोग में क्यों नहीं लाई गई तो जबाब नहीं दे सके। इसके साथ ही विकास खंड परिसर में बनी नालियां मिट्टी भर जाने से अट गई। उनकी सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसडीएम ओमवीर सिंह को निर्देश दिए कि इन्हें शीध्र साफकिया जाए। चाहे नगर पंचायत कर्मचारी ही क्यों न लगाने पडें गत वर्ष विकास खंड परिसर में जल भराव की निकासी के लिए बनाई गई नाली को मिट्टी से भरा देखकर नाराजगी जताई।

Read More »

प्रधानाध्यापक को सम्मान समारोह कर दी विदाई

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो । न्यू बिजलीघर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गंगाशरण गुप्ता का सोमवार को माॅ केला देवी मैरिजहोम के सभागार में प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक एंव शिक्षिकाओं की ओर से विदाई एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें व्लाक के समस्त न्याय पंचायतों के विद्यालयों के शिक्षक एंव शिक्षकाओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जयप्रकाश नारायण शास्त्री दाऊजी जिला मथुरा द्वारा सुंदर कांड के संगीतमय पाठ से हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने गंगाशरण गुप्ता के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। मुख्य अतिथि के रुप में वित्त एंव लेखाधिकारी शीलेन्द्र कुमार ने राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए शिक्षक को राष्ट्र के भविष्य का निर्माता बताया। विशिष्ट अतिथि एबीएसए अखिलेश यादव ने कहा कि अशिक्षा समाज का कंलक है इसे मिटाने के लिए घर घर ज्ञान का उजाला करने को शिक्षा का दीप जलाएं।

Read More »

चेटीचंद जयंती पर खुले रहेंगे मुख्य कोषागार, उपकोषागार

portal head web news2कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2016-17 समाप्त होने वाला है वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर विभिन्न विभागांे को अपने से संबंधित वित्तीय स्वीकृतियां शासन से प्राप्त होती है तथा उनमें त्वरित कार्यवाही की जानी होती है। 31 मार्च में मात्र 3 दिन शेष है। 29 मार्च को चेटीचंद जयंती की सार्वजनिक अवकाश हो जाने के कारण कार्य करने का समय और कम हो जायेगा। अतः मुख्य कोषाधिकारी समस्त मुख्य कोषागार के साथ ही समस्त उपकोषागार को 29 मार्च अवकाश के दिन खोले जाने के निर्देश दिये है। यह निर्देश जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मुख्य कोषाधिकारी सहित एडीएम वित्त एवं राजस्व व प्रशासन, समस्त एसडीएम आदि अधिकारियों को दिये है कि वे नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Read More »

व्यापारियों की समस्याएं सुन दिए निराकरण के आदेश

2017.03.28.2 ssp comishnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। व्यापारियों की सुविधा के लिये व्यापार कर कार्यालय में ऊपरी मंजिलो में जाने के लिये शीघ्र ही लिफ्ट लगाई जाये। जनपद की सभी सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त किया जाएगा जिन स्थानों में हैण्डपम्प काम नहीं कर रहे हैं वहां पेयजल आपूर्ति के लिये समरसेबल पम्प लगाये जाये। पुलिस समस्या के निदान के लिये व्यापारियों के साथ बैठके शीघ्र ही आयोजन करें। मण्डी समिति की दीवाल को ऊँची कराकर मरम्मत करायी जाये ताकि चोरी आदि रोकी जा सके। व्यापार कर अधिकारी व्यापारियों से समन्वय बढ़ाये ताकि व्यापारी वर्ग उन्हें अपना समझे। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय व्यापार बंधू की बैठक में दिये। व्यापारियों द्वारा ई रिक्शा एवं अतिक्रमण की समस्या बताने पर अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर इस समस्या को दूर कराये इसके साथ ही केस्को से सम्पर्क कर जो खम्बे सड़क पर है उनको भी हटवाये।

Read More »

‘योगी के अपराध मुक्त सपनों का यूपी बना सकते हैं सूर्य कुमार’

2017.03.28.1 ssp surya kumarडीजीपी के रूप में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में कारगर साबित होंगे।
एम. अफसर खां सागर
जिसका ओढ़ना-बिछौना ही पुलिसिंग है। जो दिन रात पुलिस महकमा को आमजन के दुख-दर्द को बांटने वाला बनाने के लिए लगा रहता हो। जिसकी छवि बेदाग व ईमानदार के साथ मिलनसार भी है। जिसे कम्यूनिटी पुलिसिंग में महारत हासिल है। यह नाम है डा0 सूर्य कुमार का। यूपी कैडर के 1982 बैच के वरिष्ठतम् आईपीएस डा0 सूर्य कुमार को इनकी बहादुरी और सूझ-बूझ के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा अनेक बार सम्मान किया जा चुका है। इन्होने पुलिस विज्ञान में शोध किया है। अनेक ग्रंथो के रचयिता सूर्य कुमार कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं। अपराध नियंत्रण व सटीक निशानदेही में इन्हे महारत हासिल है। आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक को अपनाते हुए ये पुलिस महकमे को अपराध नियंत्रण के काबिल बनाने में कारगर सबित होंगे।
प्रखर राष्ट्रवादी डा0 सूर्य कुमार वर्तमान में पुलिस महानिदेशक अभियोजन, उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत हैं। ये लगातार अपराधियों के खिलाफ बेहतर पैरवी करावा कर तथा गवाहों को उचित सुरक्षा उपलब्ध कराकर भारी संख्या में मुल्जिमों को सजा कराने में विगत वर्षों में सफल हुए हैं। नियमित कार्यशाला का आयोजन कर पूरे प्रदेश भर में अभियोजन विभाग के सथा आम लोगों को जागरूक करने का काम किया है।

Read More »

पल्स पोलियो जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 30 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में दो अप्रैल से लेकर चार अप्रैल तक पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए जनपदस्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों की बैठक 30 मार्च को 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया हैं। यह जानकारी सीएमओ ने दी है।

Read More »

लिप्स को करें लिफ्ट

2017.03.27.4 ssp shaliniक्या आपके होंठ पतले है? क्या आपको ऐसा लगता है कि अगर आपके होंठ थोड़े और मोटे होते तो आप ज्यादा आकर्षक लगती? कई बार हम अपने होंठो के शेप से संतुष्ट नहीं होते हैं। लेकिन अगर आप अपने होंठो पर थोड़ा सा ध्यान दें तो उन्हें सुंदर बना सकती हैं। आजकल मार्केट में लिप इंजेक्शन आते है जिन्हें लगवाकर आप होंठो को प्राॅपर शेप में करवा सकती है लेकिन यह काफी मंहगे होते है और इनके साइड इफेक्ट भी काफी है। इन इंजेक्शन के इस्तेमाल से होंठो में उभार आ जाता है जो देखने में सूजे हुए लगने लगते है। बहुत ज्यादा मेकअप या प्लास्टिक सर्जरी भी होंठो को ज्यादा आकर्षक नहीं बना सकते है। होंठो को नेचुरली अच्छा दिखाने के लिए आपको सी डब्लू सी ब्यूटी एन मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
कुछ बातों का ध्यान रखना होगाः
शालिनी कहती है होंठ चेहरे का सबसे आकर्षक हिस्सा होते है, ऐसे में उनका खराब दिखना आपके लिए अभिशाप बन सकता है। इसलिए होंठो को हैवी लुक देने के लिए आपको मेरी इन छोटी छोटी टिप्सो पर ध्यान जरूर देना चाहिए।
सही शेप देंः होंठो को अच्छा और आकर्षक दिखाने के लिए उस पर लाइन ड्रा करना सीखें। लिपस्टिक या लिपग्लाॅस लगाने से पहले लिपलाइनर से आउटलाइन कर लें। इसके बाद, किसी हल्के रंग की लिपस्टिक लगाएं। अगर आपके नीचे के होंठ मोटे और ऊपर के होंठ पतले हैं तो ऊपर के होंठ पर उभार देते हुए लिपलाइनर लगाएं, इससे दोनों प्राॅपर शेप में आ जाएंगे।

Read More »

प्राथमिक शिक्षा में सुधार की जरूरत

portal head web news2उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सरकारी महकमों में हलचल देखी जा सकती है। लेकिन यह कबतक चलती रहेगी इस पर कुछ कहना उचित नहीं। हां, इतना तो जरूर है कि सरकारी महकमें में योगी चर्चा अवश्य सुनी जा सकती है। इसका दूरगामी परिणाम क्या मिलेगा इसपर भी कुछ कहना जल्दवाजी होगी, फिर भी अभी तक जो हुआ उस पर कुछ नहीं कहना उचित नहीं समझता लेकिन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, स्कूली शिक्षा को रोजगारोन्मुख और गुणवत्तापरक बनाने के लिए योगी जी को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। क्योंकि जगजाहिर है कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है। अगर हमारी नौननिहाल पीढ़ी को सही शिक्षा नहीं मिलेगी तो अच्छे भविष्य की कल्पना काल्पनिक ही रहेगी। वहीं युवाओं को शिक्षित, रोजगार लायक और प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के व्यवसायिक घटक को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने की महती आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा अभियान सिर्फ कागजों या दीवारों के विज्ञापन मात्र बनकर रह गए हैं। इसमें शिक्षित और रोजगार लायक युवाओं के बीच के अंतर को भरने, माध्यमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वालों की दर कम करने और उच्चतर स्तर पर शिक्षण के दबाव को कम करने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

Read More »

एसडीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज सुबह एसडीएम सुखबीर सिंह ने तहसील कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंनें कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे कोई भी कर्मचारी पान वगुटखा खाकर कार्यालय में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यक्रम में प्रातः दस बजे बैठकर जनता की समस्याएं सुने एवं जनता का कार्य सम्पादित करे। कार्यालय में गन्दगी पाई गई तो सम्बंधित कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी व कर्मचारी खुद झाड़ू लगा कर स्वच्छता का सन्देश दें। अगर कोई भी मसाला व गुटखा खाकर कार्यालय आया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजीत सिंह आर.के. सूर्यप्रकाश, कानूनगो आस्था पाण्डेय, राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, लेखपाल आर.आई. अमीन लिपिक आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्वच्छ ग्राम सभा चुने जाने पर उत्सव का माहौल

2017.03.27 13 ravijansaamnaप्रधानसंघ अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह परिहार सम्मानित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मण्डलायुक्त द्वारा सम्मानित किये जाने पर ग्रामीणों ने गाॅव में मिष्ठान बाॅंट कर व बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित समारोह में जिले की कृल 590 ग्राम सभाओं में से 55 ग्राम सभा को शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्त गाॅव, अच्छे शौचालयों का निर्माण एवं सफाई व्यवस्था उत्तम होने के चलते इन गाॅवों के प्रधानों को सम्मानित किया गया है। जिसके लिये मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त इफ्तिखारूद्दीन व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Read More »