Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

ईजी डे में बिक रहा था एक्सपायरी सामान

– खाद्य विभाग की टीम ने की छापेमारी, साबूदाने का लिया सैंपल
– एक्सपायरी डेट की बेसन, मसाले और दाल को सडक पर फिकवाया
टूंडलाःजन सामना संवाददाता। नगर के स्टेशन रोड स्थित ईजी डे में एक्सपायरी डेट का सामान बिक रहा था। सोमवार को खाद्य विभाग की टीम ने ईजी डे में छापेमारी की। जिसमें एक्सपायरी सामान को सडक पर फिकवा दिया गया। इस दौरान टीम ने साबूदाने का सैंपल लेकर प्रयोगशाला को भेजा है। उसायनी स्थित मां वैष्णों देवी मंदिर के बाहर भी टीम ने छापेमारी की।




सोमवार को खाद्य निरीक्षक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने ईजी डे में छापेमारी की। जहां टीम को बेसन, दाल और तमाम मसालों के अलावा अन्य खान-पान का एक्सपायरी सामान रखा हुआ मिला। टीम ने एक्सपायरी सामान को फिकवा दिया वहीं साबूदाने का सैंपल लिया। छापेमारी से ईजी डे में खरीददारी करने आए लोग भी हैरत में पड गए। छापेमारी के दौरान लोग एक्सपायरी देखकर ही सामान खरीदकर ले गए।

Read More »

कांग्रेसियों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी के नेतृत्व में आज रविवार को प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के साथ हुऐ लाठी चार्ज को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी और महानगर अध्यक्ष ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज की निंदा की। उनहोंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार की हिटलर शाही के रवैया को अपना कर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज करके साबित कर दिया है कि बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं के नारा खोखला और झूठा है। वहीं कांग्रेसियो ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सांसद राजबब्बर को गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस अवसर पर नुरूल हुदा लाला राईन, अजय शर्मा, प्रकाश निधी गर्ग, हाजी नसीर अहमद, योगेश दिवाकर, सुबूर अली, मो. यूसुफ, आमिर अली, चांद कुरैशी, महेश पिप्पल, राजेश शर्मा, कन्हैया तिवारी आदि मौजूद रहे।



Read More »

विधायक पर गोली चलाने और धमकी देने का आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार

आरोपी की तलाश में पुलिस ने दी आरोपी घर में दबिश
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता । भाजपा नगर विधायक मनीष असीजा के निवास पर फायरिंग करने और एसएमएस द्वारा धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया आरोपी जिला अस्पताल मेडिकल को ले जाते समय पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मामले की जानकारी जब एसपी सिटी और साीओ को हुई तो उन्होंने आरोपी के घर दबिश दी।
सूत्रों के हवाले से शनिवार देर रात्रि पुलिस ने अनूप शर्मा को उठा़ लिया था। वहीं सदर विधायक पर फायरिंग और धमकी देने की घटना का पुलिस सोमवार को खुलासा करने वाली थी। दोपहर दो बजे एसपी सिटी कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के लिए समय निर्धारित कर दिया गया था। लेकिन वार्ता से पूर्व आरोपी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जा रहे थें। तभी गांधी नगर चैराहा के समीप पुलिस की बुलेरो गाड़ी अचानक धीमी हुई उसी दरम्यान आरोपी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गया। मेडिकल के लिए आरोपी को लेकर गए पुलिसकर्मियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। काफी खोजबीन के बाद भी आरोपी का सुराग न मिलने पर उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। विधायक हमले का आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया।

Read More »

भाजपाइयों ने मनाई पं. दीन दयाल उपाध्याय की जयंती

– आर्य समाज मंदिर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। नगर के आर्य समाज मंदिर में भाजपाइयों ने पं. दीन दयाल उपाध्याय की 101वीं जयंती मनाई। इस दौरान पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी को लेकर हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
नगर अध्यक्ष सतेन्द्र गुप्ता ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने एकात्मवाद पर विशेष ध्यान दिया। उनका कहना था कि पंक्ति में सबसे पीछे खडे व्यक्ति का तब तक उत्थान नहीं हो सकता जब तक देश का उत्थान नहीं होगा। देश के विकास में उनका प्रमुख योगदान रहा। जिला उपाध्यक्ष जयजीव पाराशर ने कहा कि उपाध्याय जी ने स्वच्छ भारत की तस्वीर दिखाई दी। देशभक्ति के लिए भी उन्होंने भारतवासियों को जागृत करने का काम किया। सुशील चक ने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी को लेकर पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। जिसके तहत स्वच्छता अभियान और सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया। इस दौरान भाजपाइयों ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Read More »

दिव्यांगजन पेंशन पाने वाले दिव्यांग आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति उपलब्ध करायें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार दिव्यांग पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जा रहा है जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर की नितान्त आवश्यकता है। अतः ऐसे दिव्यांग जो दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे है जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध नही कराया है वे अनिवार्य रूप से तत्काल आधार कार्ड व बैंक खाते की छायाप्रति, मोबाइल नंबर आदि जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय विकास भवन, माती, कमरा नंबर 106 कानपुर देहात को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आधार कार्ड उपलब्ध न कराने आदि जानकारी न देने की स्थिति में भविष्य में उन्हें दिव्यांग पंेशन प्राप्त करने में असुविधा हो सकती है यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने दी है।

 

Read More »

सचिव नियोजन ने कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये

एसडीएम राजस्व वादों का निस्तारण राजस्व परिषद के निर्देशों के अनुरूप युद्धस्तर पर पूरा कर राजस्व वादों के निस्तारण में लाये प्रगति: नीना शर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव नियोजन/नोडल अधिकारी नीना शर्मा ने माती स्थित सर्किट हाउस में विभागवार समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस प्रशासन की समीक्षा करते हुए मोहर्रम, नवरात्र, दशहरा के के चलते जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पूरी तरह से सर्तकता बरतने के साथ ही कड़े निर्देश दिये है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने कहा कि जनपद में ला एण्ड आर्डर पूरी तरह सक्रिय रखा जाये, अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये, मोहर्रम, नवरात्र व दशहरा आदि का त्योहारों में पूरी तरह से सर्तकता के साथ पुलिस प्रशासन कड़े इंतजाम कर ले तथा साथ ही कस्बों, गांवों में रूट मार्च भी कर ले जिससे अराजक तत्वों के हौसले बुलंद न हो पाये। 

Read More »

मंडलायुक्त व आईजी ने मोहर्रम, दशहरा आदि पर्वो को शांति पूर्वक ढंग से मनाये जाने के दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त पीके महान्ति, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मोहर्रम, नवरात्र व दशहरा के त्यौहारों के चलते कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक ली। बैठक में उन्होंने डीएम राकेश कुमार सिंह, एसपी दिनेश पाल सिंह, एसपी, एडीएम, एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्षों आदि से कहा मोहर्रम, नवरात्र, दशहरा आदि को देखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के पुख्ता इंतजाम कर ले। असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे। समस्त एसडीएम और सीओ को संयुक्त रूप से भ्रमण के निर्देश दिये गये है, पर्वो पर किसी भी प्रकार की नई परंपरा न कायम हो इसके भी सख्त निर्देश दिये गये है। कहा कि शांति कमेटियों का सभी जगह बैठक करा ले किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो उसे जल्द बैठकर सुलझा ले। 

Read More »

घरों में हाई वोल्टेज, महिला की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के थाना हाथरस गेट इलाके के एक गांव में दो दर्जन मकानों में 11 हजार की लाइन का हाई वोल्टेज करंट घरेलू लाइनों में दौड़ गया जिसके कारण एक महिला की मौत हो गई और ग्रामीणों के हजारों रुपये के विधुत उपकरण फुंक गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। वही फोन करने के बाद मौके पर किसी अधिकारी के ना पहुंचने से ग्रामीणों में भी आक्रोश फैल गया। हाथरस के गांव एवरनपुर में 11 हजार की लाइन पर रखा ट्रांसफार्मर बर्शट हो गया जिस कारण दो दर्जन मकानों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। 

Read More »

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन फूंका योगी सरकार का पुतला

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र कुमार। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरीह छात्राओं पर तानाशाही पूर्ण तरीके से किये गए लाठी चार्ज के बाद उनसे मिलने जा रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य राज बब्बर को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज दोपहर 2 बजे कानपुर महानगर काँग्रेस कमेटी के द्वारा काँग्रेस मुख्यालय तिलक हाल से बड़े चौराहे तक विरोध प्रदर्शन एवं प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने कहा की भाजपा सरकार का चाल चरित्र सन्देहात्मक है 

Read More »

अथैया देवी मंदिर में पं0 दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे के माँ अथैया देवी मंदिर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पण्डित दीनदयाल के चित्र पर माल्यर्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रमुख रूप से ऋषभ कमलेश मिश्रा, चारु अवस्थी, देवा कुश्वाहा, सोम जी, अन्नू बाबा, शीटू, गोपी, रमन अग्निहोत्री, रमाकांत अग्निहोत्री, गंगाराम पाण्डे आदि लोग मौजदू रहे।

Read More »