Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

20 से 30 नवम्बर तक आयोजित की जायेंगी खेल प्रतियोगितायेंः आरती जायसवाल

कानपुर नगर। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी आरती जायसवाल ने बताया कि महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ0 प्र0 के निर्देश के क्रम में ब्लॉक, जनपद जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रेणीवार सब जूनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला), जूनियर वर्ग (पुरुष एवं महिला), सीनीयर वर्ग (पुरूष एवं महिला) विभिन्न विधाओं (एथलेटिक्स, वॉलीबाल, कबड्डी, कुश्ती/भारोत्तोलन) में किया जाना है। अधिक जानकारी के लिये समस्त प्रतिभागी अपने-अपने विकासखण्ड कार्यालय में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0 वि0 द0 अधिकारी से सम्पर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

वीवीएम ऑनलाइन परीक्षा में समृद्धि, आयुष, प्रिंसी, सत्यम एवं रितिका सिंह ने पाया प्रथम स्थान

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद एनसीईआरटी, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक संस्थान और राष्ट्रीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन का परिणाम घोषित हो गए हैं।
विद्यार्थी विज्ञान मंथन, वीवीएम के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस परीक्षा के पहले स्तर की परीक्षा 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर को थी एवं परीक्षा का तरीका ऑनलाइन था। इस ऑनलाइन परीक्षा में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने ओपन बुक सिस्टम से परीक्षा दी थी। इस ऑनलाइन परीक्षा में कक्षा 6 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की सम्रद्धि सक्सेना, केंद्रीय विद्यालय हजरतपुर के आयुष सिंह ने प्रथम स्थान, कक्षा 7 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की प्रिंसी यादव ने प्रथम, दिव्यम सक्सेना ने द्वितीय, शौर्य प्रताप सिंह ने तृतीय, कक्षा 8 में डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज के सत्यम पाराशर ने प्रथम, अदिति ने द्वितीय, आर्य शाक्य ने तृतीय एवं कक्षा 10 में आइडियल पब्लिक स्कूल, सिरसागंज की रितिका सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Read More »

उ.प्र. अंडर-15 महिला क्रिक्रेट कैंप के लिए शांभवी पालीवाल हा हुआ चयन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश अंडर-15 महिला क्रिकेट कैंप के लिए शांभवी पालीवाल (माही) का चयन हुआ है। उनके चयन होने पर जनपद के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
विकास पालीवाल ने बताया की शांभवी पालीवाल का चयन उत्तर प्रदेश अंदर 15 महिला क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज व राइट आर्म लेग स्पिनर है। वह सेंट जॉन्स स्कूल ढोलपुरा में कक्षा 9 की छात्रा है। यूपीसीए का कैंप 12 से 14 नवंबर तक कमला क्लब कानपुर में लगेगा। इसमें उत्तर प्रदेश से चयनित 30 महिला खिलाडियों को बुलाया है।

Read More »

सुहागनगरी में धूमधाम मनाया गया दीपावली का पर्व

फिरोजाबाद। सुहागनगरी में दीपावली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। देर रात्रि तक आसमान में आतिशबाजी की गूंज सुनाई देती रही। घर-घर में भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गई। वही नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स तैनात रहा।
धनतेरस के साथ ही शुरू हुए दीपावली महोत्सव में रविवार देर रात्रि तक पटाखे फोड़े गए। सुबह से ही घरों में साफ-सफाई के साथ ही साज सज्जा का कार्यक्रम चलता रहा। बाजार में मिठाई, फूल और सोने चांदी की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी रही। शाम को घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद बच्चों के अलावा महिलाओं और पुरुषों ने भी पटाखे फोड़ कर दीपावली का जश्न मनाया। झिल मिलाती रंग बिरंगी विद्युत झालरों के बीच पूरा शहर जगमगा रहा था। आसमान में रंग बिरंगी रोशनी दीपावली के जश्न में चार चांद लग रही थी। सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों ने एक दूसरे को इस त्यौहार की बधाई दी।

Read More »

एसपी ने अनाथ आश्रम और बस्तियों में जाकर बच्चों के संग मनाई दिवाली

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। प्रकाश के पर्व दीपावली खुशियां व समृद्धि लाने वाला पर्व है। इस पर्व पर लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई देते हैं लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो पर्व पर अकेले पड़ जाते हैं और त्योहार पर खुशियों की चमक से दूर रहते हैं। दीपावली के दिन सभी बच्चे परिवार के साथ मौज-मस्ती और पटाखे भी चलाते हैं। खुशियों के इस पर्व पर रायबरेली जिले की पुलिस ने त्योहार के इस पर्व पर अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ खुशियां बांटी है।
बता दें कि जिले के थाना मिल एरिया क्षेत्र स्थित बाल आश्रम में कई अनाथ बच्चे रहते हैं। उनका परिवार न होने से वह स्वयं को अकेला महसूस करते हैं। दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने अपने परिवार के साथ बाल आश्रम में जाकर बच्चों को मिठाई खिलाई, उन्हें उपहार स्वरूप फल, मिठाइयां, ग्रीन फायर क्रैकर्स आदि दिए और उनके साथ पटाखे चलाए। वहीं बच्चों ने मिठाई खाई और पटाखे भी चलाए। उन्होंने बच्चों को पाठ्य सामग्री भी बांटी। उन्होंने बच्चों को मिठाई खिलाई व खुद भी बच्चों के साथ पटाखे जलाकर उनके साथ खुशी का इजहार किया। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि इन बच्चों के साथ दिवाली मनाकर उन्हें बचपन का एहसास हुआ है।

Read More »

‘अभिनंदन’

उपवन से चुन-चुन फूलों का,
यह गुलदस्ता तैयार किया।
हे अतिथि आपके स्वागत का,
हम नेह बिछाए इंतजार किया।
है आज प्रफुल्लित हृदय हमारा,
हम करते हैं अभिनंदन तेरा।
तू मालिक हो सब खुशियों का,
जीवन में तेरे ठहरें खुशियां।

Read More »

ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण बंद की गई एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की यूनिट : जनसंपर्क अधिकारी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (एन आर एल डी सी) के निर्देश पर ऊंचाहार परियोजना की यूनिट नं 1, 2 व 5 को ग्रिड में डिमांड कम होने के कारण रिज़र्व शट डाउन में बंद किया गया है। एन आर एल डी सी के निर्देश मिलते ही ऊंचाहार परियोजना की विद्युत इकाईयों से फिर से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। इस तरह परियोजना की कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है।

Read More »

दीपावली पर बाजार की रौनक को फीका कर रहा कूड़े का ढेर

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। साफ-सफाई एवं स्वच्छता का दम भरने वाली एनटीपीसी परियोजना के आवासीय परिसर के प्रवेश गेट पर ही कूड़े का पहाड़ लगा हुआ।
यह दीपावली प्रकाश का पर्व है, जहां इस पर्व पर लोग अपने घरों, दुकानों इत्यादि सार्वजनिक स्थलों साफ सफाई कर स्वच्छता को बढ़ावा देते हैं, वहीं एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना प्रबंधन सरकार की महत्वपूर्ण अभियान स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रहा है।
एनटीपीसी आवासीय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार गेट नंबर दो पर लगे कूड़े के ढेर पर खड़े होकर लोग खरीददारी कर रहे हैं। दीपावली के पर्व पर लोग साफ सफाई इसलिए भी करते हैं कि जहां स्वच्छता होगी वहीं भगवान का वास होता है

Read More »

भाई ने भाई पर किया हमला, मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस

ऊंचाहार, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के गंगेहरा गुलालगंज गांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई। कई लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
मामला गंगेहरा गुलालगंज गांव का है। ग्रामीण का कहना है कि गांव निवासी प्रेम सरोज शाम के समय शराब के नशे में चूर था और दरवाजे पर गाली गलौज कर रहा था तभी उसका छोटा बहादुर बाहर से आया और अपने बड़े भाई प्रेम सरोज को ऐसा करने के लिए मना कर रहा था, नशे में होने के कारण उससे अपने भाई का झगड़ा हो गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई छोटे भाई बहादुर की पुत्री नीलम (17 वर्ष) और काजल (15वर्ष) भी हमले से घायल हुई है ।

Read More »

डिलीवरी स्टॉफ की मनमानी से ग्राहक परेशान

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। आधुनिकता के इस दौर में ऑनलाइन खरीददारी करने को लेकर तमाम संस्थान प्रचार प्रसार करके इसे बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों को जरूरत के सामान आसानी से घर बैठे उपलब्ध भी हो जा रहा है। परंतु कोरियर के माध्यम से आने वाला यह सब सामान प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को डिलीवरी स्टॉफ की मनमानी से परेशान होना पड़ता है।
इस समय देखा गया है कि संस्थानों के द्वारा जो पत्र या वस्तु कोरियर के द्वारा ग्राहकों को भेजा जाता है, उसमें कुछ डिलीवरी स्टॉफ की मनमानी से ग्राहक अक्सर परेशान हो रहे हैं। जिसके लिए संस्थाओं को अपने डिलीवरी स्टाफ की मनमानी की देखरेख करनी चाहिए।
बता दें कि डिलीवरी स्टाफ की मनमानी का एक मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार क्षेत्र से प्रकाश में आया है, जहां जानी मानी कोरियर कंपनी Blue Dart के डिलीवरी स्टॉफ ने कोरियर लिफाफे पर लिखे ग्राहक के पते पर कोरियर पहुंचाने से इंकार किया है और ग्राहक को परेशान करने के लिए उसे करीब तीन किलोमीटर दूर एचडीएफसी बैंक ऊंचाहार की शाखा में पहुंचकर उसे तुरंत कोरियर को प्राप्त करने के लिए बुलाया। ग्राहक ने बताया कि मुझे प्राप्त होने वाले कोरियर में एचडीएफसी बैंक द्वारा भेजा गया एटीएम और एक पत्र था। ग्राहक का कहना है कि उसने डिलीवरी स्टाफ से उक्त लिफाफे को एचडीएफसी ब्रांच में ही रख देने को कहा, तब भी डिलीवरी स्टाफ ने उसे इंकार किया और जल्द ही उसे प्राप्त न करने पर बोला कि वह कोरियर लेकर वापस चला जायेगा।

Read More »