Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

जिला सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को लगेगा मेला

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला सेवायोजन कार्यालय कानपुर देहात में बेरोजगारों के लिए 25 अप्रैल को कार्यालय परिसर में दो कंपनियों/संस्थाओं द्वारा साक्षात्कार/लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जो कि कंपनी शिव शक्ति बायो टेक लि0 लखनऊ द्वारा सेल्स एक्जेक्यूटीव के लगभग 70 पदों हेतु पुरूषों की भर्ती की जाएगी। उक्त पदों हेतु अभ्यर्थियों की उम्र 20 से 32 वर्ष व योग्यता इण्टर पास होनी चाहिए। 

Read More »

विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व के लाभार्थी जमा करें आधार कार्ड

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशानुसार विकलांग पेंशन का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से किया जाना है जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति एवं मोबाइल नंबर की नितान्त आवश्यकता है। अतः विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे पूर्व के ऐसे लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने अभी तक अपना आधार कार्ड, बैंक खाते की छायाप्रति मोबाइल नंबर सहित कार्यालय में उपलब्ध नही कराया है वे अनिवार्य रूप् से एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय जिला विकलांग जन अविकास अधिकारी विकास भवन माती कमरा नंबर 105 कानपुर देहात को उपलब्ध करा दे। यह जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी है।

Read More »

विकलांग विवाह अनुदान योजना से संबंधित आवेदन फार्म जमा करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांग जन विकास भवन द्वारा संचालित विकलांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना के अन्तर्गत ऐसे विकलांग दंपत्ति जिनका विवाह चालू वित्तीयवर्ष एंव विगत वित्तीय वर्ष में हुआ हो अपना आवेदन फार्म कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कमरा नंबर 105 विकास भवन कानपुर देहात के कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करके जमा कर सकते है। इच्छुक विकलांगजनों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय में विकलांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना से संबंधित आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं/आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दे। यह जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी है।

Read More »

दुकान संचालन ऋण योजना के अन्तर्गत इच्छुक विकलांगजन करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकलांग जन विकास विभाग द्वारा संचालित दुकान संचालन ऋण योजना के अन्तर्गत इच्छुक विकलांगजन आवेदन फार्म कार्यालय जिला विकलांग जन विकास अधिकारी कमरा नंबर 105 विकास भवन कानपुर देहात से प्राप्त कर फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करके जमा कर सकते है। उक्त सुविधा का लाभ जिन विकलांगजनो द्वारा पूर्व में प्राप्त किया जा चुका है उन्हें पुनः इस सुविधा का लाभ प्रदान नही किया जायेगा। अतः विकलांगजनों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय में दुकान संचालन हेतु ऋण योजना से संबंधित आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं /आवश्यक अभिलेखों सहित कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करा दे। यह जानकारी जिला विकलांग जन विकास अधिकारी शिव सिंह ने दी है।

Read More »

अंधेरी सुरंग में कांग्रेस!

एक तरफ भाजपा जीत पर जीत के नये रिकार्ड बना रही है। एक तरफ उसके रणनीतिकार अगले वर्ष होने वाले गुजरात, कर्नाटक, हिमाचल में जीत का परचम फहराने की पुख्ता रणनीति बनाने में जुटे है। एक तरफ जहां भाजपा के रणनीतिकार बड़े करीने से राजग की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ही २०१९ के लिये भी प्रधानमंत्री का चेहरा सर्वसम्मति से स्वीकार करवा चुके है और एक तरफ जहां स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमितशाह ने स्वयं न बैठने और न कार्यकर्ताओं को थकने का मंत्र देते घूम रहे हो वहीं दूसरी तरफ कभी देश में एक छत्र राज्य करने वाली कांग्रेस के भावी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के पास कोई सधी रणनीति नहीं है और न ही उनके रणनीतिकारों के पास कोई दूरदृष्टि व कोई ठोस योजना।

Read More »

गर्मी का मौसम आते ही पानी का संकट पैदा हो गया

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। गर्मी का मौसम आते ही पानी की समस्या विकराल रूप लेने लगी है तेज सूर्य की किरणों ने गर्मी में मानव व पशु पक्षियों के लिये पानी ही एक मात्र सहारा होता दिखाई देता है लेकिन तालाबों नदी नहर में भी पानी का संकट पैदा हो गया है इससे पशु पक्षियों को पानी की तलाश के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है मैथा तहसील के तालाबों राजबहे में भी पानी न होने से पशु पक्षी प्यास नही बुझा पा रहे है गर्मी की शुरुआत में ही जंगलों में भी पानी का टोटा हो रहा है। इससे जंगली पशु पक्षियों पानी की तलाश में गांवो में आ जाते है गर्मी व उमस के चलते पशु पक्षी के ही नही मनुष्य के भी गला सूखने लगे है। मैथा तहसील के ज्यादातर तालाबों में पानी कम होता जा रहा है कई तालाबों में धूल उड़ रही है 

Read More »

पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल पर पहुँच कर बारीकी से किया निरीक्षण

2017.04.18 07 ravijansaamnaशिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कल बीते सोमवार को रसूलाबाद मार्ग पर नयापुरवा गांव के सामने संजय नगर कहिजरी निवासी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया था। मृतक के भाई ने अज्ञात चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आज पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने घटना स्थल पर पहुँच कर बरीकी से जायजा लिया और शिवली कोतवाल को फील्ड यूनिट बुला कर बारीकी से जांच करने के आदेश दिए वहाँ पर मौजूद लोगों से भी उन्होंने पूछताछ की। 

Read More »

सिकंद्राराऊ तहसील दिवस में 61 प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण

तहसील दिवस में गैरहाजिर अधिशासी अभियंता सिंचाई, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी का वेतन रोकने तथा उपायुक्त उद्योग, पीओ डूडा का जबाब-तलब करने के निर्देश
हाथरस। आज सिकन्दराराऊ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में दर्ज 187 प्रार्थना पत्रों में से 61 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई। डीएम ने जनसमस्याओं के निस्तारण के लिये शासन एवं प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। 

Read More »

जय प्रकाश बने उप जिलाधिकारी सासनी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट जय प्रकाश को उप जिलाधिकारी सासनी तथा उप जिलाधिकारी सासनी ओमबीर सिंह को प्रभारी अधिकारी संयुक्त कार्यालय कलक्ट्रेट स्थानांतरित/तैनाती करने के आदेश जारी किये हैं।

Read More »

20 को होगा डीआरबी में रोजगार मेला का आयोजन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 20 अप्रैल गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से एक विशाल रोजगार मेला का आयोजन दौलतराम बारहसैनी इन्टर कालेज हाथरस में किया जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी अ्रशोककुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला में एसएससीआई देहरादून द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की 198 रिक्तियों के लिये न्यूनतम कक्षा हाई स्कूल पास शारीरिक ऊॅचाई 168 सेमी0 आयु 18 से 35 वर्ष वर्ग राधिका बायो टैक्नोलोजी प्रा0लि0 आगरा द्वारा सेल्र्स एक्जीक्यूटिव की 29 रिक्तियों के लिये न्यूनतम बीएससी (कृषि जीव विज्ञान) 18 से 30 वर्ष एवं गिन्नी फिलामेट लि0 छाता मथुरा द्वारा अप्रैन्टिस/ट्रेनीज-मशीन की 99 रिक्तयों के लिये न्यूनतम कक्षा 09 एवं हाई स्कूल पास 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थियों में से स्थल पर ही साक्षात्कार कर चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित पदों हेतु आवेदन केवल आनलाइन सेवायोजन पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in के द्वारा आमंत्रित हैं। पंजीकृत जाॅब सीकर इस पोर्टल पर प्राइवेट नौकरिया लिंक पर जाकर प्रदर्शित नियोजक की रिक्ति विवरण देखकर आवेदन करें। लिंक पर लागन कर आवेदन कर सकते है। मेले में भाग लेने हेतु बेरोजगार अपने साथ आनलाइन पंजीयन कार्ड (एक्स-10) की फोटोप्रति, समस्त शैक्षिक योग्यता पत्रों की फोटो प्रति व मूल प्रति, फोटो आईडी एवं दो फोटो लेकर अवश्य आये।

Read More »