Saturday, November 16, 2024
Breaking News

जिलाधिकारी ने अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर दिये निर्देश

कानपुर। जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा तहसील बिल्हौर के अंतर्गत रामपुर नरूवा ग्राम में बनाए जा रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय के अकादमिक भवन, टाइप-1, 2, 3 आवासीय भवन, महिला छात्रावास, पुरूष छात्रावास एवं निदेशक/प्रधानाचार्य आवास के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा की गई। अटल आवासीय विद्यालय 1000 बच्चों की क्षमता वाले 28 कक्षाओं एवं भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कम्यूटर एवं कौशल विकास की लैब से युक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्मार्ट क्लासेस एवं एक्स्ट्रा करिकुलर लैब्स से युक्त निःशुल्क आवासीय विद्यालय होंगे, जहां पर परामर्श और कैरियर मार्गदर्शन सत्र के साथ-साथ खेल-कूद की उत्कृष्ट व्यवस्था होगी।
निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि अटल आवासीय विद्यालय से जी.टी. रोड तक बसों का आवागमन न होने के कारण अपर श्रमायुक्त परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पूर्व बसों का संचालन कराया जा सके।

Read More »

घुंघट के पट जब सजन खोलते हैं, अधर मौन रहकर नयन बोलते…………..

⇒उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह व कवि सम्मेलन
फिरोजाबाद। होली महोत्सव के अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के तत्वावधान में होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया।
वरिष्ठ कवि ओमपाल सिंह निडर की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का शुभारंभ यशपाल यश ने सरस्वती वंदना से किया। यशपाल यश ने अपने गीतों से सबका मन मोहते हुए कहा कि घुंघट के पट जव सजन खोलते हैं, अधर मौन रहकर नयन बोलते हैं। आप जब बुलाते हैं तों दौड़ा चला आता हूं। चंद्रप्रकाश यादव चंद ने सुनाया कान्हा बरसाने में आयो है, निक डोरी डोरी रहियौ, डॉक्टर रामसनेही लाल यायावर ने होली सुनाई वरसत रंग गुलाल ब्रज में होली रे होली। ओमपाल सिंह निडर ने सुनाया सिर्फ रामलीला करने से नचले का काम, रामचरित्र भी तो जीवन में धारिये, रावण के पुतलों को मारने से क्या मिलेगा, भारत में बैठे हुए रावण को भी मारिए।

Read More »

जन्मजात कटे-फटे होंठ व जले हुए का होगा निःशुल्क उपचार

⇒रोटरी क्लब के सौजन्य से रवि यूनिटी हॉस्पीटल में 15 मार्च को आयोजित होगा शिविर
फिरोजाबाद। रोटरी क्लब द्वारा एक विशेष कैंप का आयोजन 15 मार्च दिन बुधवार को रवि यूनिटी हॉस्पिटल में किया जा रहा है। कैंप में जन्म से कटे-फटे होंठ, तालू तथा चेहरे पर या शरीर पर जले के निशान व अन्य किन्हीं विकृतियों का इलाज सर्जरी अमेरिका से आए हुए अनुभवी डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा। कैंप में मरीज 15 मार्च से पहले रवि यूनिटी हॉस्पिटल में आकर निःशुल्क पंजीकरण करा लें।
प्रोजेक्ट चेयर पर्सन रोटेरियन राहुल वाधवा ने बताया कि बुधवार 15 मार्च को रवि यूनिटी हॉस्पिटल में विशेष कैंप का आयोजन रोटरी क्लब आफ फिरोजाबाद, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज महल एवं रोटरी क्लब ऑफ सुकाबाद द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

Read More »

फूलडोल मेले में उमड़ा जनसैलाब

फिरोजाबाद। हर वर्ष होली के बाद तीज पर कोटला मौहल्ला में फूलडोल मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें बच्चों के लिए झूले, खेल तमाशे के अलावा खाने-पीने की स्टॉल आदि व्यवस्थाएं रहती है।
मौहल्ला कोटला में आयोजित फूलडोल मेले का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा एवं पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव ने फीता काटकर किया। वहीं दीप प्रज्जवलन डा. रामकैलाश यादव ने किया। वहीं मेले में वक्ताओं ने कहा कि कोटला मौहल्ला में फूल डोल मेला समिति द्वारा 220 वॉ आयोजन किया जा रहा है। इसमें दूर-दराज से गांव से लोग आकर मेले का आनंद लेते है।

Read More »

उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने एआईसीसी व पीसीसी सदस्यों के साथ की बैठक

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं जनपद फिरोजाबाद के प्रभारी प्रकाश प्रधान ने 13 मार्च को लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय से राजभवन तक होने वाले पैदल मार्च को लेकर एआईसीसी सदस्य, पीसीसी सदस्य तथा विधानसभा चुनाव 2022 के प्रत्याशियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रकाश प्रधान ने कहा कि सभी पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर 13 मार्च को प्रातः 10 बजे लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंचना है और प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खावरी द्वारा राजभवन तक होने वाले पैदल मार्च में शामिल होना है। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म द्वारा जिस प्रकार से जनता की मेहनत की कमाई को अडानी पर लुटाया जा रहा है उसका विरोध करना है।

Read More »

होली का त्योहार आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है: पंकज गुप्ता

सिकंदराराऊ, हाथरस। खांडा मार्केट में भाजपा कार्यकर्ता अमर बाबू के आवास पर भाजपा का वार्ड नंबर 11 का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक है, जो लोगों को आपस में मिलजुल कर रहने का संदेश देता है।

Read More »

स्काउट गाइड ने मनाया धूम्रपान निषेध दिवस

सासनी, हाथरस। संविलियन विद्यालय समामई में सासनी विज्ञान क्लब ने स्काउट एवं गाइड के सहयोग से गांव समामई रूहल में धूम्रपान निषेध जागरूकता दिवस मनाया गया।
इतवार को कार्रक्रम के तहत गांव समामई से रूहल तक धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक रुद्रदत्त शर्मा ने की एवं मंच का संचालन स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने किया। डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बच्चों को धूम्रपान से होने वाली बीमारियों कैंसर, र्ह्दय रोग व फेफड़ो संबंधी बीमारियों के बारे में बताया। अंत में स्काउट मास्टर डॉ पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में स्काउट और गाइड ने स्लोगन पट्टिकाओं के साथ गांव समामई से रूहल तक धूम्रपान निषेध जागरूकता रैली निकाली।

Read More »

लोकतंत्र को लेकर लंदन में राहुल गांधी के बयानः उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कसा तंज

राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व पर जोर देते हुए शनिवार को कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा को कम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद में माइक बंद कर दिया जाता है, इससे बड़ा असत्य और कुछ नहीं हो सकता।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (मेरठ) में आयुर्वेद महाकुंभ को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा, हम लोकतंत्र के मंदिरों का इस तरह अनादर होते हुए नहीं देख सकते। लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा को कम करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। हम न केवल सबसे बड़े प्रजातंत्र हैं, हम लोकतंत्र की जननी भी हैं।
उन्होंने कहा, हमारी संविधान सभा ने तीन वर्षों तक अनेक जटिल और विभाजनकारी मुद्दों पर बहस की, उन्हें सुलझाया। लेकिन तीन वर्ष के लंबे समय में, कोई व्यवधान नहीं हुआ। कोई अध्यक्ष के आसन्न के समक्ष में नहीं आया, किसी ने पोस्टर नहीं दिखाये। हमारा आचरण आज उसके विपरीत है। उपराष्ट्रपति ने ऐसा माहौल बनाने का आह्वान किया जहां राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा जैसे लोकतंत्र के मंदिरों के सदस्यों का व्यवहार अनुकरणीय होना चाहिए। उन्होंने कहा, ये कैसे होगा- इसके लिए आप सभी को जनांदोलन करना होगा। उन लोगों को जवाबदेह बनाना होगा जो इस महान देश की उपलब्धियों का निरादर करते हैं।

Read More »

सलमान खुर्शीद का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है – दिनेश शर्मा

मथुरा। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि से ईदगाह हटाने वाले केस के मुख्य वादी हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा सलमान खुर्शीद ने जो बयान दिया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और धर्म विरोधी हैं।
आपको बता दें सलमान खुर्शीद ने अपने एक बयान में रामराज्य की तुलना निजाम ए मुस्तफा से कर दी। इस बयान पर हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया और हिंदू महासभा की तरफ से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की और भगवान से प्रार्थना की कि सलमान खुर्शीद की बुद्धि को भगवान शुद्ध करें। दिनेश शर्मा ने कहा कि राम राज्य में सभी लोगों में समानता का अधिकार था, अपराध ना के बराबर था, संत ब्राह्मण और गौ माता को पूजा जाता था। रामराज में भगवान श्रीराम ने अपराधी रावण का संहार किया और जीता हुआ राज्य उसके भाई विभीषण को लौटा दिया। राम राज्य में अपराधी राजा बाली का वध किया गया और उसका राज्य उसके भाई सुग्रीव को दिया गया। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि निजाम ए मुस्तफा में गैर मुस्लिमों को काफिर कहा जाता था और गौ हत्या होती थी।

Read More »

छापेमारी के दौरान 10लाख से भी अधिक की दवाइयां की बरामद

मथुरा। थाना जमुना पार क्षेत्र में ड्रग विभाग ने सुचना के आधार पर यमुनापार क्षेत्र में छापेमारी की। जिसमे दवाओं का जखीरा जिसकी कीमत लगभग कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है। इस कार्यवाही मे पुलिस भी मौजूद रही जबकि विभाग ने कार्यवाही भी की है । यह मामला है थाना जमुनापार क्षेत्र के नगला हरप्रसाद स्थित एक मकान का जहां कई दिनों से ड्रग विभाग को सूचना मिल रही थी सूचना के आधार पर अधिकारी ने संज्ञान लिया और विभाग की टीम एवं थाना जमुनापार पुलिस भी इस कार्यवाही में साथ रही क्षेत्र के प्रसिद्ध डॉक्टर कहे जाने वाले भगवान सिंह के पुत्र विनोद कुमार के मकान पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जो लोग मौके पर थे वह भाग गए ड्रग इंस्पेक्टर ने जब मकान की सघन तलाशी की तो तलाशी के दौरान अलग-अलग कमरों में दवाओं का बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया गया जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 14 हजार बताई जा रही है । दवा के कारोबारी से जानकारी की गई तो ना तो दवाओं का बिल और ना ही लाइसेंस प्रस्तुत कर सका।

Read More »