Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 242)

Jan Saamna Office

–ओ सुशांत! आखिर क्यों तुम कर गए हम सब के मन को अशांत–

ओ सुशांत!
जोड़ा था तुमने सबसे पहले “पवित्र रिश्ता” ज़ी.टीवी” के माध्यम से हम दर्शकों के साथ,
बन “अर्चना” के “मानव” तुमने सिखाया हमसब को
कैसे निभाते हैं हर दुःख में अपनी जीवन संगिनी का साथ,
अपनी मां के सपनों को पूरा करने के लिए की तुमने मेहनत दिन रात।
पी.के में तुमने ही तो सिखाया था न “सरफ़राज़” ने धोखा नही दिया,
फिर दिखाया छिछोरे में “”खुदकुशी ना करना”” ,
फिर क्यों खुद तुमने ही कर दिया हम सबके मन को अशांत,

Read More »

प्रदेश सरकार गन्ना किसानों के आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी की विश्व व्यापी विभीषिका एवं लाॅकडाउन के बावजूद गन्ना किसानों के हित में लगातार कार्य कर रहे हैं। सरकार ने इस पर विशेष बल दिया कि किसानों एवं गन्ना किसानों को आर्थिक लाभ होता रहे। उनको किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये। प्रदेश सरकार ने गन्ने की बसंतकालीन गन्ना बुआई माह फरवरी से अप्रैल तक को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को सभी आवश्यक निवेशों की उपलब्धता कराई है। सरकार ने सभी चीनी मिलों को निर्देश दिये कि वे इच्छित किसानों को उनकी सहमति के आधार पर ब्याजमुक्त ऋण पर गन्ना बीज, उर्वरक, कीटनाशक एवं अन्य निवेश उपलब्ध कराते हुए अधिक से अधिक किसानों के खेतों पर गन्ना बुआई कराये। चीनी मिलों द्वारा भी किसानों को गन्ना बुआई में सहयोग दिया गया। धनाभाव के कारण किसी गन्ना किसान की बुआई प्रभावित नहीं हुई है। सरकार ने लाॅकडाउन के दौरान भी गन्ना किसानों को आर्थिक समस्या नहीं आने दी।

Read More »

फूड प्रोसेसिंग में प्रशिक्षण प्राप्त कर पायें स्वरोजगार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र, 110/25-26 द्वितीय तल, नेहरू नगर, सरवन टेन्ट हाउस के पास, 80 फीट रोड, कानपुर नगर में एक मासीय अल्पकालीन कुकरी, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी व सम्मिलित कोर्स जैसे सेमी फिनीस्ड फूड मिनिमल प्रोसेसिंग, जैम, जैली, सा, कैण्डी, बिस्कुट, केक, बन्स, पिज्जा, फास्ट फूड  आदि का प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी जो प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है कार्यालय दिवस में आकर पंजीकरण करा सकते है कार्यालय में प्रवेश हेतु कोविड -19 के दिशा निर्देशों जैसे मास्क सेनिटाइजर सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य है अधिकतम जानकारी हेतु फोन नम्बर 8736948441, 8787227152, 9415547475 पर सम्पर्क कर सकते है। उपरोक्त जानकारी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र अधिकारी दे दी है।

Read More »

मरुस्थलीकरण और सूखा : दुनिया के समक्ष बड़ी चुनौती -प्रियंका सौरभ

मरुस्थलीकरण जमीन के खराब होकर अनुपजाऊ हो जाने की ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें जलवायु परिवर्तन तथा मानवीय गतिविधियों समेत अन्य कई कारणों से शुष्क, अर्द्ध-शुष्क और निर्जल अर्द्ध-नम इलाकों की जमीन रेगिस्तान में बदल जाती है। अतः जमीन की उत्पादन क्षमता में कमी और ह्रास होता है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने ‘विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस’ पर अपने वीडियो संदेश में सचेत किया है कि दुनिया हर साल 24 अरब टन उपजाऊ भूमि खो देती है। उन्होंने कहा कि भूमि की गुणवत्ता ख़राब होने से राष्ट्रीय घरेलू उत्पाद में हर साल आठ प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. भूमि क्षरण और उसके दुष्प्रभावों से मानवता पर मंडराते जलवायु संकट के और गहराने की आशंका है।
मरुस्थलीकरण की चुनौती-

Read More »

भुखमरी के कगार पर हैं मिट्टी का बर्तन बनाकर पेट पालने वाले कुम्हार

कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने मिट्‌टी बर्तन बनाने वाले कारीगरों के सपनों को भी चकनाचूर कर दिया है। इन्होने मिट्टी बर्तन बनाकर रखे लेकिन बिक्री न होने की वजह से खाने के भी लाले पड़ गए हैं। लेकिन अब न तो चाक चल रहा है और न ही दुकानें खुल रही हैं। घर व चाक पर बिक्री के लिए पड़े मिट्टी के बर्तनों की रखवाली और करनी पड़ रही है। देश भर में प्रजापति समाज के लोग मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं।
कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन ने इनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उनके बर्तनों की बिक्री नहीं हाे रही है। महीनों की मेहनत घर के बाहर रखी है। इन हालात में परिवार का गुजारा करना भी मुश्किल हो गया है। गर्मी के सीजन को देखते हुए बर्तन बनाने वालों ने बड़ी संख्या में मटके बनाए। डिजाइनर टोंटी लगे मटकों के साथ छोटी मटकी और गुल्लक, गमले भी तैयार किए। दरअसल आज भी ऐसे लोग हैं जो मटके के पानी को प्राथमिकता देते हैं। मगर इस बार तो इनको घाटा हो गया। परिवार कैसे चलेगा। कोई भी मटके खरीदने नहीं आ रहा है। धंधे से जुड़े लोगों ने ठेले पर रखकर मटके बेचने भी बंद कर दिए हैं।

Read More »

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर अधूरी रस्म के ही बिना दुल्हन बारात रवाना

कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली क्षेत्र रामपुर गांव में मोहनपुर बिठूर से आई बरात में शादी की रस्में अधूरी रह गईं। जयमाल के बाद लड़की पक्ष ने दहेज मांगने का आरोप लगा शादी से इंकार कर दिया। विवाद पुलिस के पास पहुंच गया। इसके बाद दूल्हा व उसके परिजन शाम तक कोतवाली के बाहर बैठे रहे। उन्होंने लड़की की विदाई या फिर दिया जेवर लौटाने की शर्त रखी है। कोतवाली शिवली के रामपुर गांव निवासी प्रकाश चंद्र ने पुलिस को बताया कि बेटी की शादी थाना बिठूर के मोहनपुर के रहने वाले अंकित पुत्र मुलायम सिंह के साथ तय की थी। शनिवार की रात बरात आने पर खातिरदारी की। जयमाल के बाद लड़के वालों ने दहेज में सोने की चेन के साथ 51 हजार रुपये की मांग की और लड़के को लेकर चले गए। इसकी वजह से शादी की रस्में नहीं हो पाई। दूसरी तरफ रविवार की दोपहर मुलायम सिंह व लड़का अंकित थाने के बाहर इस आस के साथ बैठे रहे कि पुलिस जांच के बाद विवाद का कुछ हल निकलेगा। लड़के ने बताया कि लड़की पक्ष के लोग साले के लिए अगूंठी मांग रहे थे। अंगूठी देने पर सहमति नहीं बनी तो विवाद हो गया। कहा कि दुल्हन की विदाई हो या फिर जो जेवर उसने चढ़ावा में दिया है वो सामान वापस किया जाए। थाना प्रभारी वीरपाल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपने अपने तर्क दिए हैं। हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है इसके बाद कार्रवाई की जाएगी। लड़की पक्ष के लोगो ने समझौता करने से इंकार करते हुए घर वापस चले गए। देर रात तक रुके लड़के पक्ष के लोग भी हताश होकर वापस अपने गांव बिन दुल्हन के रवाना होना पड़ा। दूल्हा अंकित ने बताया कि पुलिस ने दूसरे दिन कोतवाली आने की बात कहकर वापस कर दिया कि सुबह दोनों लोगो को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

Read More »

कोतवाली के चंद कदम दूर चोरों ने दो दुकानों को बनाया निशाना

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में चोरों ने बनाया दो दुकानों को निशाना। एक दुकान से पार किये पन्द्रह सौ रुपये वही दूसरी दुकान का एक ताला तोड़ कर रफ़ूचक्कर हो गए। वही व्यापार मंडल अध्य्क्ष रमाकांत अग्निहोत्री ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह रविवार को शाम रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले जाते थे जब सुबह सोमवार को आकर देखा की मेरी दुकान का एक ताला टूटा है वही दूसरा ताला लगा हुआ है मेरी दुकान को निशाना बनाने की कोशिश की गई परन्तु कुछ नुकसान नही बना सके। लेकिन हमारे दुकान के बगल वाली दुकान जो अवधेश शुक्ल पुत्र राम कुमार की है उससे ताला तोड़कर गुल्लक में रखे पन्द्रह सौ रुपये लेकर फरार हो गए। इस खबर की सूचना लगते ही व्यापारियों में नाराजगी है ओर पुलिस पर सवाल खडे कर दिए है  व्यापारियों ने जल्द मामला दर्ज कर चोरी का खुलासा करने की मांग की है कि दोबारा कहि बड़ी घटना न घटित हो। कस्बे में गश्त बड़ाई जाने की मांग की है  कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा।

Read More »

6 वर्षीय बच्चे की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी

पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी का किया दावा
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका के सवाल पर कप्तान ने कहा इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने पर ही होगा
पुलिस उपाधीक्षक रामशरन सिंह ने कहा अभियुक्तों को कड़ा दण्ड दिलाऊंगा
कोतवाल तुलसीराम पांडेय ने बताया परिवारीजनों के शक के आधार पर 1 युवक हिरासत में, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बीती रात रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसाया में अज्ञात लोगों द्वारा एक 6 वर्षीय बच्चे की निर्दयता पूर्वक नृशंस हत्या कर शव को गांव के बाहर एक खेत में स्थित बोरवेल के पास फेंक दिया गया। हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गयी। बच्चे के शव का पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु भेज दिया गया। बच्चे की हत्या पर बिलखती मां के करुण क्रंदन से माहौल बड़ा गमगीन था हर कोई यह कह रहा था इस घटना के आरोपी को सख्त सजा मिलनी चाहिए। सूचना पर जनपद के पुलिस कप्तान अनुराग वत्स व अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने आकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को बताया कि बच्चे की हत्या की गई है फोरेंसिक टीम द्वारा मौके के फोटो लेकर उसका परीक्षण किया जा रहा है। उनका कहना है कि पारिवारिक जनों की सूचना पर सन्देह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। बच्चे के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका के सवाल पर कप्तान ने कहा यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा फिर भी पुलिस कप्तान ने शीघ्र ही इस घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है।

Read More »

मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा “बाल श्रमिक विद्या योजना” का शुभारम्भ वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा किया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा “बाल श्रमिक विद्या योजना” का शुभारम्भ वीडियो कान्फ्रेन्सिग द्वारा किया गया। इस योजना के अन्तर्गत ऐसे कामकाजी बच्चे जो विषम परिस्थितियो मे काम करते है तथा जिनके परिवार मे माता या पिता या दोनो जीवित नही है या दोनो या कोई एक दिव्यांग है या असाध्य रोग से पीड़ित है या भूमिहीन परिवार से संबंधित है को विद्यालय मे 70 प्रतिशत उपस्थित होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। लाभार्थी कामकाजी बच्चे के लिये आर्थिक सहायता की धनराशि प्रत्येक माह रू0 1000/- बालको के लिये व रू0 1200/- बालिकाओ के लिये देय होगी। जो लाभार्थी कामकाजी बालक/बालिका व किशोर/किशोरी योजना के अन्तर्गत कक्षा 8,9 व 10 तक की शिक्षा प्राप्त करते है तो उन्हे प्रत्येक कक्षा उत्तीर्ण करने पर 6000/-रू0 की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप मे देय होगी।

Read More »

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं :-शास्त्री

ऑल इंडिया प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार आचार्य श्रीकांत शास्त्री ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने दबाने फसाने की कोशिश की जा रही है वो देश प्रदेश के लिए ठीक ही नहीं है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, शास्त्री जी ने कहा कि भारत एक विशाल लोकतंत्र वाला देश है, जहां सबको अभिव्यक्ति की आजादी है, इसके बावजूद मीडिया की स्वतंत्रता एवं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है। संविधान की भावना को बाधित करने का कोई भी प्रयास खेद जनक है। हाल ही में पश्चिम बंगाल सहित कुछ प्रदेशों में पत्रकारों के साथ जिस प्रकार से दुर्भावना से ग्रसित होकर जो बर्ताव किया वह अत्यंत निंदनीय है।

Read More »