Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 325)

Jan Saamna Office

कोरोना जंग में रिटायर चिकित्सकों एवं फार्मासिस्टों को उतारने की तैयारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मध्येनजर सरकार ने संकट की इस घड़ी में सेवानिवृत्त चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ की मदद लेने का फैसला किया है।
इस संदर्भ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की निदेशक (प्रशासन) डॉ पूजा पाण्डेय ने सभी जिलों के चिकिसाधिकारियों को अपने-अपने जनपद के सेवानिवृत्त डॉक्टरों, फार्मासिस्टों, स्टॉफ नर्सों आदि की पूरी जानकारी समेत सूची मांगी है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से सेवायें लीं जा सकें।
इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में यथा आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन हेतु वेबसाइट पर रजिस्टर्ड सेवानिवृत्ति चिकित्सा अधिकारियों, पैरामेडिकल कर्मियों, स्टाफ नर्सों की सेवाएं लिए जाने के संबंध में नियमानुसार अपने स्तर से इनको नियुक्ति प्रदान करना सुनिश्चित करें।
योजना पर अमल करने में जुटे अधिकारी-

Read More »

दक्षिणी इलाके में नये स्तर से शुरू हुई मोदी रसोई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भाजपा कानपुर दक्षिण जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल एवं विधायक महेश त्रिवेदी ने जूही मंडल अध्यक्ष अमित मल्होत्रा के द्वारा नटराज टॉकीज के पीछे सिंधी कॉलोनी में एक नई मोदी रसोई का शुभारंभ किया। घनी आबादी वाला कॉलोनी क्षेत्र होने के कारण यहां पर मोदी रसोई को शुरू करने के लिए कई दिनों से क्षेत्रीय जरूरत मन्द लोगों की मांग थी।
श्याम नगर मंडल में राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल में जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल एवं विद्यालय प्रबंधक एल बी सिंह पटेल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन कराते हुए 175 लोगों को आटा, दाल, चावल, नमक, बिस्कुट के पैकेट से बनी मोदी किट वितरित की और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले दिहाड़ी मज़दूर, लोडर चालक, दुर्बल, असहाय, गरीब जरूरतमंद लोगों को लगभग 1135 पैकेट पका पकाया भोजन वितरित किया।
प्रमुख रूप से विधायक महेश त्रिवेदी, प्रबोध मिश्रा, राम बहादुर यादव, पार्षद नवीन पंडित, संजय कटियार, अमित मल्होत्रा, मनीष गंगवानी, मनोज पंत आदि रहे।

Read More »

सांसद सत्यदेव पचौरी ने दिखाया पीएम मोदी के निर्देश को ठेंगा

सांसद पचौरी व पूर्व विधायक रघनंदन भदौरिया ने खतरनाक कोविड-19 की महामारी के बीच किया शासन प्रशासन के निर्देशों का खुला उलंघन, भीड़ जुटाकर नहीं किया भौतिक दूरी का पालन
स्थानीय प्रशासन की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में ,शासन प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कोविड-19 से पैदा हुई महामारी ने दुनियांभर में हाहाकार मचा रखी हैं। छूत की यह बीमारी लोगों के जीवन के लिए खतरनाक साबित हो रही है। दुनियां में अब तक लाखों लोग इस महामारी में अपनी जिंदगी गवां चुके है और लाखों की तादाद में लोग कोविड-19 से संक्रमित होकर जीवन और मौत की लड़ाई में जूझ रहे हैं। लेकिन कानपुर के सांसद सत्यदेव पचैरी और पूर्व विधायक रघुनन्दन भदौरिया को यह कौन समझाए? यह नेता खुद लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहे। जनता के बीच माननीय का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद इस महामारी के बीच जनता को क्या संदेश दे रहे हैं यह यक्ष प्रश्न है। यहीं देश के प्रधानमंत्री मोदी के सोशल डिस्टेंसिंग/भौतिक दूरी और लाॅकडाउन के आवाहन को भी ठेगा दिखा रहे हैं।

Read More »

फसल अवशेष जलाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्यवाही

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज भानु चन्द्र गोस्वामी ने जनपद प्रयागराज के समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी के पर्यवेक्षण में न्याय पंचायत स्तर पर कर्मचारीवार सचल दस्ता गठित कर सम्बन्धित समस्त राजस्व ग्रामों में फसल अवशेष न जलाये जाने हेतु समस्त आवश्यक कदम उठाये जाये। यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी दशा में खेतों में गेहूं के डण्ठल/भूसा आदि नहीं जलायी जाये। फसल अवशेष यथा डण्ठल/भूसा आदि जलाये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एवं अन्य सम्बन्धित कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारण कर कार्यवाही किया जाय। इस कार्य हेतु तहसील के समस्त लेखपालों अन्य कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानों को सम्मिलित करते हुए एक व्हाट्सएप ग्रुप बना कर यह सुनिश्चित किया जाय कि तहसील क्षेत्र में कहीं भी फसल अवशेष न जलायी जाय। फसल अवशेष जलाये जाने की घटना पाये जाने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये।

Read More »

जनधन का लाभ लेने के चक्कर में भूले सोशल सोशल डिस्टेंस

कानपुर, अर्पण कश्यप। मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में पाॅच सौ रूपये जनधन योजना के तहत दिये जा रहे हैं। जिसको लेने के लिए बैंकों में पैसे निकालने वालों की जबरदस्त भीड़ लगी हुई हैं। जिसे बैंक स्टाफ द्वारा सम्भालने में बहुत मशक्कत करनी पड़ रही हैं। सोमवार सुबह 5 बजे से लोग बैंक ऑफ बड़ौदा कर्रही शाखा के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिये थे। जिनका 11 बजे भी नम्बर नहीं आया था ऐसी कड़़कती धूप महिलायें अपने दुध मुहे बच्चे को लेकर लाइन में लगी थी।
लाइन में लगी महिला प्रीति दुबे ने बताया वह सुबह 5 बजे से खड़ी हैं। अब 11 बज गये हैं नम्बर नहीं आया। वही बिन्दु शर्मा ने बताया कि वह सुबह 5ः30 बजे आ गयी थी पर इतनी भीड़ हैं पैसे मिलना मुश्किल लग रहा हैं साथ ही धूप में बैठे बैठे चक्कर आने लगा है।
भीड़ में मची भगदड़ महिला का खोया पर्स 

Read More »

जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न का वितरण कर रहे -मो0 मोनिस

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से गरीब, असहाय, दैनिक मजदूर लोगों के सामने खाने का संकट आ गया है। 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण संकट से जूझ रहे गरीब परिवारों को समाजसेवी मो0 मोनिस के द्वारा आटा, दाल, चावल, तेल, सब्जी आदि का वितरण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत अहमपुर असरौली के निवासी मो0 मोनिस जबसे लॉकडाउन लागू हुआ उसके बाद से ही बराबर मुण्डेरा मण्डी से हर दूसरे-तीसरे लोडर पर सब्जी लेकर आते है। इसके साथ ही अन्य खाद्यान्न को अपने घर पर ही गरीबों के लिए अपने सहयोगियों मो0 उमैश, मो0 कामरान, मो0 समद, मो0 आतिफ, रानू खान एवं मो0 अरशुमन, साहिल आदि की मद्द से अन्न कोष में जमा करके खाद्यान्न के पैकेट बनाकर चिह्नित परिवारों को वितरित कर रहे हैं।

Read More »

कमरे में बंद कोरोना संदिग्ध की अफवाह ताला तोड़ने पर कोई नहीं मिला

कानपुर, अर्पण कश्यप। नौबस्ता नारायणपुरी निवासी ड्राइवर दो दिन पहले शनिवार को अपने घर आया था। पड़ोसी महिला को युवक के खांसी-जुकाम होने पर हुआ शक। परिजनों से कोरोना की आंशका पर डॉक्टर से जांच कराने की बात कही। जॉच के डर से परिजन संदिग्ध को कमरे में बंद करके भागे।
मामला कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के नरायणपुरी में रविवार सुबह करीब 11 बजे कोरोना संदिग्ध युवक को परिजनों द्वारा घर में बंद करके के बाहर से ताला लगा कर चले जाने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे दरोगा योगेन्द्र सिंह सोलंकी व कोरोना जॉच करने आई डाक्टरों की टीम द्वारा गेट का ताला तोड़ कर अंदर देखने पर कोई नहीं मिला। जिससे झूठी सूचना पर भड़के दरोगा ने पड़ोसियों को फटकार लगा कर अफवाहा फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, मोहल्ले वालों का कहना है कि हो सकता है कि युवक अंदर से छत के रास्ते भाग गया हो।

Read More »

सब्जियों की तरह अब अंडे, मछली व चिकन भी मिलेंगे गली-गली

कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाघिकारी के आदेशानुसार अब गली-गली में रिक्शे, ठेले, ठिलियों पर अंडे, मछली व चिकन बेचे जा सकेंगे। जिसके लिये आप मजिस्ट्रेट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराते हुऐ पास बनवा कर इनकी बिक्री कर सकते है।
जिसके लिये किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
कानपुर जिलाघिकारी डाॅ ब्रह्मदेव तिवारी ने निर्देशित करते हुऐ कहा है कि ये सब भी फूड श्रृंखला में आते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जिसे बिक्री किया जा सकता हैं।

Read More »

कोरोना महामारी की लड़ाई में शिक्षकों को भी मैदान में उतारने की तैयारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त शिक्षक (पुरूष) भी अब कोरोना से जंग लड़ेंगे। इसके लिए सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये थे, जिसके क्रम में जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने विकासखंड में कोरोना वैश्विक महामारी के अंतर्गत संचालित उचित दर विक्रेताओं की दुकानों के निरीक्षण हेतु पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षकों को नोडल अधिकारी नामित करें। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतवार उचित दर विक्रेताओं की दुकानों की सूची भी उपलब्ध करवाई गई है। उक्त के संबंध में उन्होंने नामित व्यक्तियों की सूची एक्सेल शीट में ईमेल के माध्यम से सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि नोडल अधिकारी में सिर्फ पुरुष अध्यापकों को ही लगाया जायेगा।

Read More »

ज्यादा दिनों तक लॉकडाउन रखना साबित होगा खतरनाक

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी बरकरार रहने की वजह से इसका 30 अप्रैल तक बढ़ना तय माना जा रहा है। इस बीच फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने कहा है कि भारत जैसे देश को महीनों तक लॉकडाउन नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में लॉकडाउन और आर्थिक गतिविधियों के बीच एक बैलेंस बनाने की जरूरत है। उद्योग संगठन ने लॉकडाउन को धीरे-धीरे खत्म करने और स्वस्थ युवाओं को काम पर लौटने को लेकर केंद्र सरकार को कई सुझाव दिए हैं।
धीरे-धीरे हटाया जाये लॉकडाउन-

Read More »