Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर किया सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर किया सम्मानित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वामी रामतीर्थ इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर स्वामी रामतीर्थ इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामकृपा गुबरेले ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, उनका चौमुखी विकास किया जायें। तभी देश उन्नति करेंगा। प्रधानाचार्य उपेंद्र वाजपेयी ने कहा कि आज विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है। साथ ही सभी बच्चों को भविष्य में कामयाब होेने के मूलमंत्र दिए। इस दौरान सुरेंद्र चौहान, सुशील शर्मा, सुरेंद्र यादव, राकेश, सत्य नारायन शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, सोनी यादव, संध्या शर्मा, अर्चना, कोमल, अंजू आदि मौजूद रहे।