Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत रायबरेली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा जिले के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एरिया डोमिनेशन रूट मार्च गुरुवार को किया गया।
इस दौरान ऊंचाहार एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि एसीपी रविंद्र सिंह व उनकी टीम के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील (जैसे ग्राम मवई) गांवों में पंजाब SAP 1563 E कंपनी के साथ में एरिया डोमिनेशन करते हुए पैदल मार्च किया।
इस तरह चुनाव से पूर्व सभी ग्राम सभाओं की संवेदनशील गांवों में शांति एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के उद्देश्य से बूथों और गांव की गलियों में स्थानीय पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स की संयुक्त टीम पैदल मार्च करेगी और आम जनता को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करेगी।