Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 348)

Jan Saamna Office

जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना उपलब्ध कराये विवरण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सभी श्रमिकों से श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण घोषित लाकडाउन में मजदूर घरों के लिये पलायन न करें तथा कार्य स्थल पर ही रूके रहें उनके भोजन दवाई इत्यादि की ब्यवस्था कार्यस्थल पर ही की जायेगी । लाकडाउन अवधि मे किसी का भी वेतन काटा नही जायेगा । इसके अतिरिक्त जो श्रमिक निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हैं वह अपना बैंक खाता विवरण आधार संख्या इस नं0 9984361936 7310298487 एवं 983800287 पर तत्काल उपलब्ध करायें ।

Read More »

लाॅक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी

इटावा, राहुल तिवारी। नगर लॉक डाउन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी जे बी सिंह और उपजिलाधिकारी सदर सिंद्धार्थ व क्षेत्राधिकारी नगर वैभव पाण्डे अधिकारियों ने नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए सब्ज़ी मंडी और गल्ला मंडी का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने गल्ले की थोक दुकानें खुली रखने के निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि फुटकर ग्राहकों को सामान न दे और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो सुनिश्चित करे कि दुकानदार फुटकर सामान न बेचे। फेरी वालो के जरिये फुटकर बिक्री सुनिश्चित की जाये। उन्होंने मौके पर सीओ सिटी वैभव पांडे को निर्देश दिए कि थोड़ा थोड़ा सामान खरीदने के बहाने निकलने वालों पर अंकुश लगाये। जिससे बाजार में भीड़ न इकट्ठा हो सके। मीट की दुकानों पर प्रतिदिन लगने वाली भीड़ की सूचना पर उन्होंने मीट की दुकानों को पूर्णतया बन्द कराने के निर्देश दिए उन्होंने आटा मिल मालिकों के गेंहू न मिलने की शिकायत पर विपणन अधिकारी को तुरंत गेंहू उपलब्ध कराने के निर्देश दिए साथ बाहर से खाद्य सामग्री न आने की सूचना पर थोक विक्रेताओं को ट्रक उपलब्ध करा कर बाहर से सामान मंगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए इस दौरान इंस्पेक्टर कोतवाली रमेश सिंह, अस्तल चौकी इंचार्ज मिलन कर पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।

Read More »

विदेश से आए हुए व्यक्ति अपनी सूचना कन्ट्रोल रूम में करायें उपलब्ध: डीएम

कन्ट्रोल रूम 05111-271007, 05111-271100, 05111-271266, व्हाट्सएप 9044070030 सीएमओ 9236934600, एपिडेमियोलाजिस्ट 9889384907 पर दे सूचना: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नोवल कोरोना वायरस से रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु महामारी अधिनियम-1897 (अधिनियम संख्या-3 सन् 1897) के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में ऐसे समस्त व्यक्ति जो विदेश यात्रा कर कानपुर देहात वापस लौटे है, की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना से बचाव हेतु उनकी निर्धारित प्रोटोकोल के अन्तर्गत चिकित्सीय स्क्रेनिकंग/सैम्पिलिंग कराया जाना अनिवार्य है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में नोवल कोरोना वायरस की संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त कानपुर देहात वासियों से अपील है कि जो व्यक्ति दिनांक 12 मार्च 2020 को या उसके बाद विदेश यात्रा कर जनपद कानपुर देहात वापस लौटे है, वह अपनी सूचना अनिवार्य रूप से कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 05111-271007, 05111-271100, 05111-271266 या व्हाट्सएप नम्बर 9044070030 या मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेश कटियार 9236934600, एपिडेमियोलाजिस्ट डा0 यतेन्द्र 9889384907 पर तत्काल सूचना उपलब्ध करा दे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि विदेश से आए व्यक्ति द्वारा अपनी सूचना नहीं दी जाती है और उसके बाद उनमें कोरोना रोग के लक्षण पाए जाते है या अन्य व्यक्ति संक्रमण के शिकार होते है तो उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जय गुरुदेव के अनुयायियों द्वारा विपदा से जुझ रहे लोगों को कराया गया भोजन

कानपुर, अर्पण कश्यप। धर्म प्रचारक जयगुरूदेव संस्था के उत्तराधिकारी परम पुज्य श्री पंकज जी के आदेशानुसार अनुयायियों को आपदा से जूझ रहे लोगों को भोजन वितरण का आदेश प्राप्त हुआ तत्कालीन कानपुर में जयगुरू देव के सभी अनुयाईयों ने अपने आस-पास विभिन्न क्षेत्रों में कच्ची बस्तीयों, सड़क किनारे रह रहे लोगों सहित दूसरो पर आश्रित लोगों को सब्जी पूड़ी बॉटते हुये, सब रोगों की एक दवाई शाकाहारी बनो मेरे भाई, का संदेश देते गये।
अनुयायियों में कानपुर नगर के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, पत्र विक्रेता संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेन्द्र सिंह यादव, देवनाथ, होजरी मार्केट के चेयरमैन रामप्रताप यादव, उमाशंकर, श्याम नरायण भदौरिया, भोला सिंह, अनुराग, किशन, छोटू रजावत आदि लोग मौजूद थे।

Read More »

लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल ने राहत हेतु जिलाधिकारी को सौपा एक लाख रू0 का चेक

फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की कोविड-19 कोरोना वाइरस के व्यापक रूप से फैलने के बाद आमजन मानस से सहयोग की अपेक्षा की गयी है, तत्क्रम में एस एन रोड़ इस्लामगंज स्थित लिटिल इण्टरनेशनल स्कूल के निदेशक मोहम्मद चिरागुददीन एवं दै0भास्कर समाचार पत्र के विशेष कार्यकारी अधिकारी आगरा मण्डल हाजी रियाजुददीन द्वारा पीएम केयर्स के नाम एक लाख रू0 का चेक सौपते हुये कहा है कि समस्त देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया लाॅकडाउन विशेष जरूरी कदम है, लेकिन अचानक लाॅकडाउन होने से समाज के अत्यंत गरीब, असहाय, निराश्रित मजदूरों की रोजी-रोटी का संकट खडा हो गया है। ऐसी विषम परिस्थितियों में देश का कोई भी गरीब असहाय मजदूर भूखा न रहें तथा इस छोटी सी मदद के रूप में एक बूंद हमारी भी शामिल हो जायें। इस अवसर पर उन्होने समस्त जनता से विनम्र आग्रह करते हुये कहा है कि संकट की इस घड़ी में लाॅकडाउन का सम्पूर्ण पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे। ताकि उनका घर, परिवार, मोहल्ला तथा यह शहर व देश का हर नागरिक सुरक्षित रह सकें।

Read More »

मोदी लंच पैकट का हुआ वितरण

कानपुर, अर्पण कश्यप। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की जिलाध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने आज निराला नगर कच्ची बस्ती नगर में जरूरतमंद लोगों को लगभग 500 लंच पैकेट बांटे।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने आज सुबह 11 बजे महाराजपुर विधानसभा में चल रही मोदी रसोई का निरीक्षण किया वहां की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और व्यवस्था में लगे प्रबोध मिश्रा, राकेश तिवारी, संतोष जायसवाल को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में कोई भी जरूरत मन्द व्यक्ति पूरी विधानसभा में भूखा ना सोने पाए।

Read More »

शिक्षकों ने एक दिन के वेतन का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग की कानपुर देहात इकाई ने प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर वित्त एवम् लेखाधिकारी कामेश्वर प्रसाद को एक ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जनपद के समस्त शिक्षकों की भावनाओं का सम्मान करते हुए एक दिन के वेतन का अंशदान मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया है।
मीडिया प्रभारी अनन्त त्रिवेदी ने बताया कि पूरी दुनिया कोविड-19 महामारी के गंभीर संकट से जूझ रही है। भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार इस संबंध में जन सुरक्षा व लोक कल्याण के अपने दायित्वों को बखूबी निभा रहीं हैं।
कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से उत्पन्न विषम परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रदेश में लाॅक-डाउन भी चल रहा है। साथ ही सरकार द्वारा लिये गये त्वरित व दूरदर्शी निर्णय और समय-समय पर जारी एडवाइजरी के कारण हमारा देश अभी तक इस महामारी की भयावहता से बचा हुआ है।

Read More »

कोरोना वायरस व नशे को जड़ से मिटाने हेतु घर पर हास्य योग करें….योग गुरु ज्योति बाबा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व नशा अवसाद से बचने के लिए कोरोनावायरस को जड़ से मिटाने हेतु घर पर हास्य योग करें, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ कोरोना मिटाओ अभियान के तहत एकल हास्य योग के समापन पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने कहा की हास्य योग न सिर्फ तनाव व चिंता को मिटाएगा, बल्कि सिगरेट व पान मसाले की तलब को भी खत्म करेगा, हास्य योग के द्वारा सुख की अनुभूति देने वाले डोपामाइन हार्मोन का स्राव तीव्र हो जाता है परिणाम स्वरूप खुलकर भूख और नींद आती है इसीलिए सभी लोग घर में हास्य योग जरूर करें। ज्योति बाबा ने बताया कि इस समय सभी लोग सीताफल और लौकी का सेवन रोज खीर या रायता बनाकर जरूर करें, जिससे शरीर में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो जाएगा। कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर ही रहे और मनोरंजन के उपलब्ध साधनों का परिवार हित में उपयोग करें क्योंकि बहुत सारे लोग लोगों को टीवी और सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस की खबरों से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है जिससे उनमें रोगों के लक्षण उभर आते हैं इसीलिए अपने परमेश्वर का भजन पूजन करते हुए बच्चों के साथ हंस बोल के दिनचर्या पूर्ण करें और एक बात पान मसाला ,तंबाकू खाने वाले तो कोरोना वायरस को फैलाने में जिम्मेदार थे ही लेकिन सिगरेट पीने वाले भी इसकी चपेट में जल्दी आ जाएंगे। इसीलिए 21 दिनों के लॉक डाउन में पूरी तरह नशे से छुटकारा पा लें, यदि किसी प्रकार की परेशानी होती है तो योग ज्योति इंडिया हेल्पलाइन नंबर 8896225064 पर सीधे संपर्क करें।
ज्योति बाबा का आज का स्वास्थ्य मंत्र घर पर रहे, कोरोना से बचें, सरकार की नीतियों का पालन करें।

Read More »

गम्भीर चुनौती बनता जा रहा है कोविड-19

चीन के बुहान शहर से शरू हुई कोरोना संक्रमण की बीमारी आज वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी है| पूरे विश्व में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या छै लाख के ऊपर पहुँच गई है| जबकि इस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 28 हजार के पार हो चुका है| भारत में भी यह बीमारी धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है| देश भर में 900 से भी अधिक लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं| जिनमें से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है| दुनिया भर के तमाम चिकित्सक इस विषाणु का तोड़ निकालने के लिए रात-दिन एक किये हुए हैं| परन्तु दुर्भाग्य से अभी तक इसका कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है| ऐसे में इस संक्रमण से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है| अतः हर किसी को स्वयं तथा अपने परिजनों का चिकित्सकों के निर्देशानुसार बचाव करना चाहिए| इस महामारी को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका सामाजिक दूरी तथा स्वच्छता को ही बताया गया है| इसी के चलते भारत सहित दुनियां के लगभग सभी देशों ने अपने यहाँ लॉकडाउन अर्थात नागरिकों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है| इसके बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर विराम नहीं लग पा रहा है| जिसका प्रमुख कारण लोगों द्वारा लॉकडाउन का गम्भीरता से पालन न करना ही बताया जा रहा है|

Read More »

सावधानी ही बेहतर उपाय

करोना वायरस का आतंक पूरे विश्व में फैला हुआ है करोड़ों रुपए की मदद के बावजूद उपाय के नाम पर सिर्फ सावधानी बरतना ही है। भारत के अलावा अन्य देशों में जिस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है उसकी तुलना में हमारा देश बहुत जल्दी जाग गया और “जनता कर्फ्यू” के रूप में उसका समाधान ढूंढा निकाला। इस वायरस से लोगों में बहुत डर व्याप्त हैं जो कि स्वाभाविक भी है। इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है और कोई भी व्यक्ति यूं ही मृत्यु को आमंत्रण नहीं देना चाहेगा। जिस तरह से सरकार ने जनता से उनके घरों में रहने की अपील की और उसके परिणामस्वरूप जनता का पूर्ण सहयोग नहीं मिल पा रहा। अभी भी बहुत से लोग घर के बाहर घूमते नजर आ जाते हैं।

Read More »