Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 371)

Jan Saamna Office

किसानों को निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरेगी कांग्रेस – राधेश्याम

कांग्रेस के पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा किसान जन जागरण अभियान
कौशांबी, जन सामना संवाददाता। प्रदेश की सरकार किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज किसान त्राहि त्राहि कर रहा है। किसानों के सामने आवारा पशु, कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में वृद्धि, मजदूरी में वृद्धि, किसानों की जमीनों का मुआवजा चार गुना किए जाने की मांग को लेकर किसान जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जो 10 फरवरी से 17 मार्च तक चलेगा उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी के पूर्व विधायक राधेश्याम कनौजिया ने संबोधित करते हुए कहा।
इस मौके पर बोलते हुए जिले के प्रभारी युवा प्रदेश सचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि जिले में प्रत्येक ब्लॉक में 14 नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहां की जिले का किसान पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहा है यही नहीं जिले में धान और गेहूं की खरीद के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है किसानों की उपजाऊ की जगह सरकारी कर्मचारियों ने व्यापारियों व बिचौलियों का आना खरीदा है जिसका हम विरोध करते हैं। बैठक में किसान जन जागरण अभियान के प्रभारी आशीष पांडे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करने की बात कही। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष अजीम, पूर्व विधायक सिराथू राम सजीवन निर्मल, किसान कांग्रेस मोर्चा के जिला अध्यक्ष रजनीश पांडे, आशीष मिश्रा पप्पू, फैसल अली, कौशलेश द्विवेदी, वेद प्रकाश पांडे, शशि प्रताप त्रिपाठी, देवेश श्रीवास्तव, मिसबाहउल ऐन, राजेंद्र त्रिपाठी, सरदार हुसैन रिजवी सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Read More »

अखिल भारतीय श्री गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय श्री गीता मेला का उद्घाटन कल बृहस्पति महिला महाविद्यालय प्रांगण में कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पांडे के हाथों संपन्न होगा। गीता मेला 10 से 14 फरवरी तक चलेगा। जिसमें भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर परिचर्चा के अलावा अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कानपुर प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अखिल भारतीय श्री गीता मेला की संयोजिका उषा रत्नाकर शुक्ला तथा नीता अग्निहोत्री ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गीता मेले में विभिन्न प्रकार के भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें गुरु सूफी संत, शाह मंजूर की सरपरस्ती में कवि सम्मेलन के अलावा देश की विशिष्ट शैली के नृत्य लोक संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पाँच दिन चलने वाले इस मेले के अंतिम दिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें वरिष्ठ विद्वानों विशिष्ट योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों समाज सेवियों पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से डॉ. प्रमिला अवस्थी, डॉ. सौमिनी सिंह, डॉ. उषा रत्नाकर शुक्ला, डॉ. नीता अग्निहोत्री, राकेश शुक्ला, उमा सेवक आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

कल से योग प्रतियोगिता का आयोजन

इटावा, राहुल तिवारी। संपूर्ण देश में योग के प्रति युवाओं में आकर्षण एवं जन जागरण हेतु राज्य स्तरीय उत्तर प्रदेश योग सोसाइटी के तत्वाधान में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन। समूह वर्ग एकल सामूहिक जूनियर 9 से 14 वर्ष व सीनियर 15 से 25 वर्ष भाई बहन सम्मिलित हो सकेंगे। यह प्रतियोगिता तीन स्तरों क्रमशः जिला राज्य पर राष्ट्रीय स्तर पर होगी। जिला स्तर पर कल 9 फरबरी को सुबह 10ः30 बजे ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल शिवा कॉलोनी इटावा में कार्यक्रम आयोजित की जाएगी तथा राज्य स्तर प्रतियोगिता 18 फरवरी महर्षि दयानंद जयंती के शुभ अवसर पर की जाएगी। राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी अप्रैल माह में राष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया योग सोसाइटी के द्वारा होने वाली प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में सीधे प्रतिभाग कर सकेंगे। जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में बालक बालिका अपने विद्यालय से संस्तुति पत्र वह अपने पहचान पत्र के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन युवा भारत संगठन अन्य जिला स्तरीय संगठन भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, पतंजलि महिला आयोग समिति, पतंजलि किसान सेवा समिति के सहयोग से आयोजित कर रहा है।

Read More »

संगोष्ठी के माध्यम से खुश रह कर समस्याओं को सुलझाने के गुण सिखाए गये

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक उच्च प्राथमिक किदवई विद्या मंदिर एवं नगर निगम इंटर कॉलेज किदवई नगर में दीक्षांक संस्था द्वारा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश बच्चों को जीवनविद्या कौशल से परिचित कराना है। इस उद्देश्य के महत्व को समझाने के लिए अदिति शुक्ला ने बच्चों एवं समस्त स्टाफ से एक संगोष्ठी के माध्यम से जीवन में खुश रह कर सभी समस्याओं को सुलझाने के गुण सिखाए एवं जीवन के महत्व को समझाया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने परिवार में माता-पिता के साथ सामंजस्य बनाए रखने का वादा किया और अपने छोटे एवं बड़े भाई बहन-बहन के बीच प्रेम पूर्वक सामंजस्य बनाए रखने का आश्वासन दिया। अंत में शिक्षण संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आदित्य शुक्ला एवं समस्त अध्यापकों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य लक्ष्मी त्रिपाठी, पूजा चौहान, किरन खरे, आशु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

विशम्भर दयाल महाविद्यालय में मुफ्त नेत्र शिविर एवं कम्बल वितरण सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज सन्दलपुर डबरापुर के विशम्भर दयाल महाविद्यालय में विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी के तत्वावधान में मुफ्त नेत्र शिविर एवं विशाल कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कानपुर नगर से आई बापू आई केयर की टीम ने कैंप में आये मरीजों के नेत्रों का परीक्षण किया, जिसमें दो दर्जन मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित कर कानपुर अस्पताल भेजा गया। इन मरीजों का आपरेशन करके दूसरे दिन उनके गंतब्य स्थान पर छोड़ दिया जायेगा। वहीं साथ ही साथ विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप तिवारी ने स्मृतिशेष अपने पिता विशुन कुमार तिवारी की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थापित कर उनकी याद में लगभग ढेड सैकडा गरीब, आश्रित, असाह पुरुष महिलाओं को कम्बल वितरण कर भोजन कराया। इस कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहकारी समिति सन्दलपुर के युवा अध्यक्ष बिनोद कटियार ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ये संस्था दूर-दराज के क्षेत्रों मे पढने वाले बच्चों के लिए जंगल में मंगल करने वाली साबित हुई है। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन द्वारा समाजहित मे किये जा रहे अच्छे कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश दुवे, शिप्पू भदौरिया, राजेश बाबू कटियार, जनमेजय सिंह, विनय तिवारी, ओमकार, ऐश्वर्य गुप्ता, आरती तिवारी व सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More »

अब खत्म होंगे आंगनबाड़ी केंद्र, इसी सत्र से बदलेंगे प्री प्राइमरी स्कूल में

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई का पैटर्न एनसीआरटी आधारित करने की तैयारी
शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनने के लिए प्रदेश सरकार कर रही अभिनव प्रयोग
2020-21 के बजट में आयेगा प्रस्ताव, जिलों में तैयारी के लिए भेजा गया आदेश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अब उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी केन्द्रों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उसकी जगह पर प्री प्राइमरी स्कूल हो जाएंगे। इसके लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। इसका बजट इसी सत्र में पास हो जाने की उम्मीद है। इसके लिए जिलों में सूचनाएं भेज दी गयी हैं कि एक अप्रैल से प्री प्राइमरी स्कूल चलाने की तैयारी की जाए। प्री-प्राइमरी के बाद बेसिक शिक्षा में एनसीआरटी पैटर्न की पढ़ाई शुरू कराने की भी तैयारी है।
प्री-प्राइमरी स्कूलों में तीन से पांच वर्ष तक के बच्चे पढ़ेंगे। इसके लिए जब तक प्राथमिक विद्यालय अथवा अन्य जगह ग्राम पंचायतों में नये भवन की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक आंगनबाड़ी केन्द्र पर ही पढ़ाई होगी। केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा मिशन के मद में मिले बजट को सरकार इस योजना पर खर्च करेगी। इस अभिनव प्रयोग से सरकार तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे शिक्षा में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में आने की कोशिश करेगा।

Read More »

शाहीन बाग… क्या चुनावी रणनीति

नागरिकता संशोधन कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से प्रताड़ना के कारण आये अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लागू किया गया। यह भी बार बार कहा गया कि यह किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है। फिर भी यहां उसका पुरजोर विरोध हो रहा है। यूं देखा जाए तो भाजपा हिंदू मुस्लिम ध्रुवीकरण की नीति पहले भी अपनाती रही है, जो गाहे बगाहे दिख भी जाती है। विरोध का मसला सिर्फ इतना है कि आजादी के बाद से जो लोग यहां रह रहे हैं उनमें से बहुतों को अभी तक नागरिकता नहीं मिल पाई है। उन्हें डर है कि वे यहां से निष्कासित न कर दिए जाएं। उनका डर वाजिब भी है, मगर एक सवाल यह भी है कि जो लोग इतने सालों से रह रहे हैं, उन्हे नागरिकता के लिए अभी तक प्रयास क्यों नहीं किये गए। दूसरी तरफ सरकार ने हिंदू, सिख, जैन समुदाय को नागरिकता देने का वादा किया लेकिन मुस्लिमों के लिए नहीं। गौर करने वाली बात है कि इन तीनों देशों के मुस्लिम बहुसंख्यक हैं उन्हें नागरिकता की क्या जरूरत है? यहां के अल्पसंख्यक खुद को असुरक्षित क्यों महसूस कर रहे हैं। विरोध बस उसी बात का है।

Read More »

पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में पुलिस ने आज बदमाशों के साथ मुठभेड़ करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है वही बताया जा रहा है। 2 दिन पहले पांचों बदमाशों ने मिर्च से लदे लोडर को लूट लिया था जिसके बाद से पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी वही जसवंत नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के लिये कचौरा रोड पर मौजूद है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच पुलिस और जसवंत नगर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाशों की तरफ से पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू हो गई। जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी वहीं पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से असला और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

Read More »

जिंदगी न मिलेगी दोबारा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। हमारे शरीर को सबसे ज्यादा खतरा सिर पर लगी चोट से होती है, अगर वो बहुत गहरा हो तो कोमा, पागलपन, याददाश्त या जान भी चली जाती है। दुर्घटना में शरीर के अंगो का नुकसान आपको भले ही जीने की मोहलत दे दे, पर सिर का गहरा जख्म इसकी कोई गारंटी नहीं देता।
हम जाने अनजाने हर रोज अपने सर की सुरक्षा के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ करते हैं, हेलमेट को मजबूरी, चालान काटने के डर, पसंद-नापसंद से जोड़कर देखते हैं, जोकि न आपके लिए और न आपके चाहने वालों के लिए अच्छा है।
हेलमेट आपके सिर की सुरक्षा के लिए बना है। इसे जरूर पहने। जान है तो जहान हैं, वरना कैसी भी कामयाबी आपके काम की नहीं। हेलमेट आपके सिर और दिमाग को चोट लगने से बचाता हैं।

Read More »

योगी सरकार स्कूली बच्चों से किया हुआ वादा पूरा करने में नाकाम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार पूर्व की भांति इसबार भी परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को निःशुल्क प्रदान किये जाने वाली पुस्तकें, पोशाक, बैग, स्वेटर, जूते-मोजे समय से बांटने में विफल रही। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। योगी सरकार स्कूली बच्चों से किया हुआ वादा पूरा करने में नाकाम रही है। अप्रैल से सत्र प्रारंभ होता है किंतु सभी विषयों की किताबें विद्यार्थियों को जुलाई माह तक भी नहीं मिल सकी। लगभग 6 माह तक किताबों का वितरण होता रहा। विद्यार्थियों को जूते-मोजे जुलाई में, स्कूल यूनिफॉर्म अगस्त में, बैग सितंबर में, स्वेटर दिसंबर में मिले हैं।
बैग इतनी खराब गुणवत्ता के बाटे गये की 10 दिनों में ही वो जगह-जगह से फट गये। जूतों की भी गुणवत्ता निराशाजनक रही एक माह के अंदर ही जूते आंगे की तरफ फट गये। कई छात्रों के स्वेटरों में भी जगह-जगह छेद थे। अब हालत ऐसी है कि बच्चे स्कूल में फटे हुए जूते, फटा हुआ बस्ता और फटे हुए कपड़े पहनकर आने को मजबूर हैं।

Read More »