संगोष्ठी के माध्यम से खुश रह कर समस्याओं को सुलझाने के गुण सिखाए गये
Jan Saamna Office
8th February 2020
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। आज विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा गोद लिए गए प्राथमिक उच्च प्राथमिक किदवई विद्या मंदिर एवं नगर निगम इंटर कॉलेज किदवई नगर में दीक्षांक संस्था द्वारा एक संयुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश बच्चों को जीवनविद्या कौशल से परिचित कराना है। इस उद्देश्य के महत्व को समझाने के लिए अदिति शुक्ला ने बच्चों एवं समस्त स्टाफ से एक संगोष्ठी के माध्यम से जीवन में खुश रह कर सभी समस्याओं को सुलझाने के गुण सिखाए एवं जीवन के महत्व को समझाया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपने परिवार में माता-पिता के साथ सामंजस्य बनाए रखने का वादा किया और अपने छोटे एवं बड़े भाई बहन-बहन के बीच प्रेम पूर्वक सामंजस्य बनाए रखने का आश्वासन दिया। अंत में शिक्षण संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आदित्य शुक्ला एवं समस्त अध्यापकों का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य लक्ष्मी त्रिपाठी, पूजा चौहान, किरन खरे, आशु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।