Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 629)

Jan Saamna Office

वी.पी. पाठक ने रेल बोर्ड के सदस्‍य (मेटेरियल्‍स तथा मैनेजमेंट) का पदभार संभाला

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेल की स्टोर्स सेवा के 1980 बैच के अधिकारी वी.पी. पाठक ने रेल बोर्ड के सदस्य (मेटेरियल्सट तथा मैनेजमेंट) का पदभार संभाला लिया।
इससे पहले वह 12 जून, 2018 से रेल बोर्ड में महानिदेशक (आरएस) के रूप में काम कर रहे थे और दिसंबर 2016 से चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्‍स के महाप्रबंधक थे।
श्री पाठक ने 1979 में इलाहाबाद के मोतीलाल नेहरू राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान से सिविल इंजीनियरिंग में प्रतिष्‍ठा के साथ स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की। श्री पाठक ने पूर्व रेलवे, एनआर, एनसीआर कोर, एनईआर, एनडब्‍ल्‍यूआर, आरसीएफ, डीएलडब्‍ल्‍यू तथा सीएलडब्‍ल्‍यू में विभिन्‍न पदों पर कार्य किया।
रेल बोर्ड के महानिदेशक (आरएस) के पद पर उनकी सेवा के दौरान भारतीय रेल ने स्‍क्रैप बिक्री से 4192 करोड़ रूपये की आय अर्जित की। यह आय पिछले वर्ष की तुलना में 33.4 प्रतिशत अधिक थी। उन्‍हें ट्रेकिंग तथा संगीत में दिलचस्‍पी है। उन्‍होंने 2014 में कैलाश मानसरोवर की यात्रा की।

Read More »

जम्मू-कश्मीर और पीओजेके के बीच एलओसी व्यापार पर रोक

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) व्यापार पर रोक लगा दी। भारत सरकार ने यह कदम एलओसी के पार वाले व्यापार मार्गों का पाकिस्तान स्थित तत्वों द्वारा गैर कानूनी हथियारों, मादक पदार्थों और जाली नोट आदि भेजने के लिए दुरुपयोग किये जाने की खबरें मिलने के बाद उठाया है।
उल्लेखनीय है कि एलओसी व्यापार जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के आरपार की स्थानीय आबादी के बीच आम इस्तेमाल वाली वस्तुओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाने के लिए अपेक्षित है। दो व्यापार सुविधा केंद्रों – सलामाबाद, उरी, जिला बारामूला और चक्कन-दा-बाग, जिला पुंछ के माध्यम से एलओसी व्यापार की अनुमति है। यह व्यापार सप्ताह में चार दिन होता है और यह वस्तु विनिमय प्रणाली और जीरो ड्यूटी के आधार पर किया जाता है।

Read More »

जनता की अदालत में फैसला अभी बाकी है

कुछ समय पहले अमेरिका के एक शिखर के बेस बॉल खिलाड़ी जो कि वहाँ के लोगों के दिल में सितारा हैसियत रखते थे, उन पर अपनी पत्नी की हत्या का आरोप लगा। लेकिन परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आभाव में वो अदालत से बरी कर दिए गए जबकि जज पूरी तरह आश्वस्त थे कि कत्ल उसने ही किया है क्योंकि फैसला “कानून के दायरे” में ही किया जाता है। अदालत या फिर कोई संवैधानिक संस्था चाहे कहीं की भी हो, विश्व में उनके द्वारा इस प्रकार के फैसले दिए जाना कोई नई या अनोखी बात नहीं है। लेकिन अदालत के इस फैसले के बाद जो अमेरिका में हुआ वो जरूर अनूठा था। क्योंकि कोर्ट से “बाइज़्ज़त बरी” होकर ये सितारा खिलाड़ी जब अपने महलनुमा घर पहुंचे, तो उनके चौकीदार ने उन्हें घर की चाबियाँ देते हुए कहा कि उनके दर्जन भर सेवक अदालत के फैसले से आहत होकर त्यागपत्र दे चुके हैं और वह खुद भी केवल उन्हें ये चाबियां सौंपने के लिए ही रुका हुआ था। इतना ही नहीं जब उन्होंने अपने पसंदीदा रेस्टोरेंट में टेबल बुक करनी चाही तो उन्हें मना कर दिया गया। जब वो स्वयं रेस्टोरेंट पहुंच गए जो लगभग खाली था, तो भी उन्हें टेबल नहीं दी गई। वैसे तो यह प्रसंग पुराना है लेकिन वर्तमान चुनावी दौर में प्रासंगिक प्रतीत होता है।

Read More »

बुजुर्गों की अनदेखी…

समाज को आईना दिखाता एक सच..
अगर पुराने दौर में एक नजर घुमाई जाए तो बुजुर्गवार लोग इतने लाचार नहीं होते थे जितने कि अब दिखाई देते हैं। तब परिवार में मुखिया के तौर पर उनकी पहचान बनी रहती थी और हर जरूरी कार्य में उनकी सलाह या रजामंदी ली जाती थी। बदलते वक्त ने संबंधों में दूरी तो बढ़ा ही दी है साथ में भावनाओं को भी खत्म कर दिया है। व्यक्ति अपनों के प्रति असंवेदनशील होता जा रहा है। हम भाग दौड़ भरी जिंदगी, व्यस्तता और छोटे होते परिवार को दोष देते हैं लेकिन क्या यह सही नहीं है कि मूल्यों का हनन और संस्कार भी मिटते जा रहे है। अपवाद हर जगह होते हैं और अब भी दिखाई देते हैं कि बहुत व्यस्तता के बावजूद लोग अभी भी जिम्मेदारियां निभाते हैं हालांकि यह अब गांवों में, छोटे परिवार और संयुक्त परिवारों में दिखाई देती है जहां बुजुर्गों देखभाल होती है। उन्हें अपमानित या निरादर नहीं किया जाता है। लेकिन फिर भी आज समाज में इतना बदलाव आ चुका है कि मानव मन संवेदना से दूर होता जा रहा है। आज हम अपने लोगों से ही दूर होना चाहते हैं, जिम्मेदारी नहीं निभाना चाहते हैं। आज लोग अपने बूढ़े माता-पिता को बोझ समझने लगें हैं। आज की औलादें यह महसूस नहीं कर पा रही है कि यह वही माता पिता है जिन्होंने उनके लिए खुद को होम किया है। बचपन से लेकर जवानी तक उनके एक शानदार जीवन के लिए संघर्ष किया है। बाद में वही बच्चे यह तो तुम्हारा फर्ज था कहकर मुंह चुराते हैं, और जब जिम्मेदारी की बात आती है तो व्यस्तता का बहाना बना कर मुंह मोड़ लेते हैं।

Read More »

मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 चतुर्थ चरण 29 अप्रैल 2019 दिन सोमवार को मतदान दिवस पर अविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को मतदान का उपयुक्त अवसर प्रदान करने तथा अनविरल प्रक्रिया वाले कारखानों में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जनपद की समस्त दुकानों और वाणिज्य अधिष्ठानों में मतदान दिवस 29 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उक्त जानकारी श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी ने दी है।

Read More »

आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जनपद के शहरी क्षेत्रों के पोलिंग स्टेशनों/बूथ पर महिला मतदाताओं के साथ आये बच्चों की देखभाल करने हेतु आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये थे जिसके क्रम में सीएसए कैलाश भवन सभागार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री/सहायिकाओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप का कार्य सराहनीय है आप के कार्य को देखते हुए आप को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है। जनपद के शहरी क्षत्रो के पोलिंग स्टेशन में आने वाली असहाय महिलाओ को मतदान कक्ष तक ले जाने में नियमानुसार अपेक्षित सहयोग आप को प्रदान करना है तथा जिन महिलाओं के साथ उनजे बच्चे यदि उनके साथ आते है तो उन बच्चों की देखभाल कुछ समय के लिए आप को ही करनी है जिसके लिए समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री अपनी निर्धारित यूनिफार्म पहन के ही आये और अपना ड्यूटी कार्ड, पहचान पत्र अपने साथ अवश्य रखें।

Read More »

विक्षिप्त बेटे ने लाठी से वार कर मां को उतारा मौत के घाट

शहाबगंज/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुआं गांव में आज तड़के एक विक्षिप्त लड़के ने लाठी से वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि मृतक तेतरा देवी उम्र लगभग 60वर्ष अपने अद्धविक्षिप्त बेटे मिथिलेश 22 वर्ष के साथ अपने घर में रहती थी। विक्षिप्त मिथिलेश की दवा सहित झाड़ फूक का कार्य घर से ही चलता था। इसी बीच अचानक मिथिलेश लाठी लेकर चार बजे भोर में भाजने लगा उसकी इस हरकत को उसकी मां तेतरा देवी रोकना चाही लेकिन किसी तरह उसकी लाठी तेतरा के सर पर लग गयी जिससे वह वहीं गिर गयी। किसी तरह घटना की सूचना पड़ोस में व उसके बहन को लगी तो उन लोगों ने थाने को सूचित किया सूचना मिलने पर स्थानीय थाने ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा उसे बाद में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा दिया गया। बताया जाता है कि पुलिस ने उस विक्षिप्त को भी पकड़ लिया है तथा उसका चालान सम्बन्धित धाराओं में किया जा रहा है।

Read More »

कार्मिकों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रेक्षक संतोष कुमार

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा निर्वाचन अपडेट पॉलिटेक्निक में कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। जिसमें पी1, पी2, पी3 कार्मिकों का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा 2 पालियों में कराया जा रहा है प्रथन शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्मिकों के प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण करने पहुंचे 43 लोकसभा कानपुर नगर के प्रेक्षक महोदय संतोष कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है उन समस्त कार्मिकों का टेस्ट भी लिया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रेक्षक महोदय को बताया कि आज दो पालियों में प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें प्रथम पाली में 1300 का कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा दूसरी पाली में भी 1300 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा दोनों पालियों में कुल 2600 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Read More »

गठबंधन देश में परिवर्तन के साथ खुशहाली लाएगा-अखिलेश यादव

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यह देश में परिवर्तन करने वाला महागठबंधन है यह सपा, बसपा, रालोद का गठबंधन देश में परिवर्तन के साथ खुशहाली लाएगा और देश में विकास होगा भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। जिससे जनता को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सीमा पर सैनिकों की शहादत पर भी राजनीति कर रही है। हमारी गठबंधन की सरकार बनने पर शहीद सहित परिवार को एक-एक  करोड़ रुपए की आर्थिक मदद भी की जाएगी।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कन्नौज लोकसभा से गठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में आज बुधवार रसूलाबाद के योगेश्वर राइस मिल प्रांगण  में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को झूठ बोलने में महारत हासिल है। भाजपा ने 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के साथ हर व्यक्ति के खाते में पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए देने के वायदे किये थे जनता ने झूठे वायदों को सही मान लिया और जब भाजपा की सरकार बन गयी तो इनके नेता इन वायदों को जुमला बताने लगे भाजपा के सभी वायदे हवा हवाई साबित हुए जिसके कारण देश के किसान व नवजवान  दोनों ही भाजपा से बुरी तरह नाराज होकर अब पूरे प्रदेश में सपा, बसपा व रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों को चुनाव जिताने जा रहे हैं।

Read More »

विकासखंड मैथा में चलाया गया विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बाघपुर इंटर कॉलेज, बाघपुर में 29 अप्रैल को लोक सभा निर्वाचन में होने वाले मतदान हेतु जिलाधिकारी कानपुर देहात के दिशा निर्देशन में महिला मतदाताओं को जागरूक करने का एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड मेंथा कि सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने प्रतिभाग किया सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने जिला स्तरीय समिति के साथ मिलकर कानपुर देहात में शत-प्रतिशत मतदान के लिए घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक करने का मास्टर प्लान बनाया, एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत 23 अप्रैल 2019 को सभी बूथों, प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में महिला मतदाता जागरूकता शपथ करा कर एवं विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया।

Read More »