Friday, November 29, 2024
Breaking News
Home » Om Pandey ओम (page 2)

Om Pandey ओम

मतदाता दिवस पर सिविल जज ने कराया शपथ ग्रहण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। शुक्रवार सुबह मतदाता दिवस पर सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय हाल में न्यायाधीश रामगोपाल यादव द्वारा मौजूद न्यायालय कर्मियों अधिवक्ताओं मुंशी एवं अन्य कर्मचारियों को शपथ ग्रहण करवाते हुए शपथ दिलवाई की हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस मौके पर सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव के अलावा वरिष्ठ लिपिक शिवराम पचौरी पेशकार जगदीश चंद्र यादव लिपिक विमलेश तिवारी हनुमान यादव जयंत सिंह धर्म चंद्र कमलेश सिंह तथा वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह बार एसोसिएशन महामंत्री रामगोपाल कुरील सूर्य प्रताप भान सिंह माधुर्य सिंह सचान मनीष बाजपेई सत्यनारायण शर्मा अशोक कुमार राजेश सोनकर अभिषेक सचान इरशाद मंसूरी नीरज प्रजापति आदि आधा सैकड़ा अधिवक्ता जूनियर अधिवक्ता मुंशी मौजूद रहे।

Read More »

श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में उत्साहवर्धन एवं प्रवेश शिविर संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज शाखाहरी घाटमपुर में आज उत्साह वर्धन एवं प्रवेश शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इग्नू के उपनिदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने छात्र-छात्राओं से बात करते हुए बताया कि इग्नू क्षेत्रीय केंद्र ने पिछले 33 वर्षों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी की है। एवं 100 से अधिक अध्ययन केंद्र स्थापित किए हैं। इग्नू के श्री शक्ति डिग्री कॉलेज घाटमपुर कानपुर इग्नू अध्ययन केंद्र पर कला एवं वाणिज्य में स्नातक ग्रामीण विकास स्नातकोत्तर डिप्लोमा मार्गदर्शन एवं ग्रामीण विकास में प्रमाण पत्र कार्यक्रम उपलब्ध है। इग्नू की प्रवेश नीति जब चाहो तब प्रवेश पाव के अंतर्गत छात्र वर्ष में कभी भी प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। तथा सामान्य कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किसी भी प्रकार का न्यूनतम अंक सीमा आयु सीमा नहीं निर्धारित की गई है। इग्नू की विशेषताओं को बताते हुए उपनिदेशक ने कहा कि छात्र अपनी सुविधा समय एवं स्थान के अनुसार अध्ययन कर सकता है।

Read More »

व्यापारियों को जागरूक करने आए जीएसटी अधिकारी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने कस्बे का भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें सरकार से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से परिचित कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य अशफाक अहमद के निर्देशन में घाटमपुर आए असिस्टेंट कमिश्नर सूर्यपाल सरोज वाणिज्य कर अधिकारी चंद्रभान सहायक उमेश श्रीवास्तव बाबू रामपाल की टीम ने कस्बे के पोस्ट ऑफिस रोड कानपुर रोड मूसानगर रोड हमीरपुर रोड में भ्रमण कर व्यापारियों से संपर्क किया और उन्हें भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा पंजीकृत व्यापारियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया।

Read More »

नि:शुल्क नेत्र शिविर में छात्रों का परीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बा स्थित जे एच एन इंटर कॉलेज में आज आशा आई केयर सेंटर द्वारा नेत्र जांच शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं की आंखों का परीक्षण किया गया। नेत्र शिविर में लगभग 280 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण कर उनकी आंखें जांची गई, जिसमें 70 छात्रों का दूर एवं नजदीक की नजर कमजोर पाई गई। आशा आई केयर सेंटर के प्रबन्धक डॉ योगेश सचान ने बताया कि जेएचएन इंटर कॉलेज घाटमपुर के छात्रों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया है। जांच के पश्चात उन्हें आंखों की समस्याओं और बीमारियों के प्रति जागरूक करते हुए मोबाइल एवं लैपटॉप से दूरी बनाए रखने का भी सुझाव दिया गया। शिविर आयोजक जेएचएन इंटर कॉलेज घाटमपुर के प्रबंधक प्रखरदीप आर्या, प्रधानाचार्य  सिद्दीका नाज एवं शिक्षकों ने इस सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है।

Read More »

सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। जिलाधिकारी द्वारा सोशल ऑडिट की गठित टीम की ब्लॉक ऑडिटर प्रिया शुक्ला विनोद सिंह अरुण कुमार सुषमा की टीम ने घाटमपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम मैंधरी में पहुंचकर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। तथा निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के लिए ग्राम प्रधान को चेतावनी देते हुए कहा कि मनरेगा मजदूरों को समय से भुगतान करें। शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। सोशल ऑडिट टीम द्वारा मैंधरी गांव में रैली निकाली गई। और सोशल ऑडिट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। तथा मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को उनके अधिकार बताए गए। प्रधानमंत्री आवास व मनरेगा के द्वारा खोदे गए तालाब का निरीक्षण किया गया। बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधान विपिन पाठक तकनीकी सहायक महिप शुक्ला सोशल ऑडिटर विनोद सिंह अरुण कुमार सुषमा आदि मौजूद रहे।

Read More »