
तथा परीक्षा किसी भी जिले जहां इग्नू द्वारा परीक्षा केंद्र बनाया गया हो। वहां से दी जा सकती है। इस समय इग्नू के 241 कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2020 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है। डॉ मिश्रा ने यह भी बताया कि इग्नू का प्रयास है कि हर गांव से कम से कम पांच पुरुष अथवा महिलाएं उच्चतर शिक्षा से जुड़े, इस कार्य में इग्नू की शिक्षण पद्धति में अंतर्निहित लचीलापन अत्यंत सहायक सिद्ध होगी। इस बार जनवरी 2020 में इग्नू के स्नातक डिप्लोमा तथा प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इन अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश फार्म ऑनलाइन माध्यम से भरना है। डॉ विवेक त्रिवेदी समन्वयक इग्नू अध्ययन केंद्र श्री शक्ति डिग्री कॉलेज घाटमपुर ने छात्र-छात्राओं को इग्नू अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री शक्ति डिग्री कॉलेज के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने महाविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र को हर प्रकार की सुविधा देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में श्री शक्ति डिग्री कॉलेज के डॉक्टर संदीप त्रिपाठी डॉक्टर जय किशोर डॉक्टर संध्या सचान शिव शरण शर्मा,स्वीटी पांडे राजकुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रश्न उत्तर सत्र में छात्र-छात्राओं ने पूछा कि इग्नू के कोर्स करने से उनके लिए रोजगार के अवसर कैसे मिल सकेंगे तो उपनिदेशक डॉ मिश्र ने बताया आजकल बीए बीएससी बीकॉम जैसे बेसिक कोर्स करने से सामान्य रोजगार के अवसर कम होते हैं। किंतु बीए बीएससी आदि के बाद यदि इग्नू द्वारा चलाए जा रहे कोर्स भी साथ में कर लिया जाए तो रोजगार की अपार संभावनाएं बढ़ जाती है।