Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK 2 (page 32)

एनडीपीएस के मुकद्दमे में अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप न्यायालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित एक अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा धारा 22 एनडीपीएस अधिनियम बनाम धर्मेन्द्र पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी गणेशगंज में अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसलाकर सुग्रीव पुत्र संजू व यागवेंद्र पुत्र अजय पाल निवासी नगला महारी थाना सिकंदराराऊ अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी 17 जुलाई को अपर्ता किशोरी को कस्बा आवागढ़ से बरामद किया गया। अपहर्ता के धारा 161 के तहत बयान दर्ज किए गए।

Read More »

दंत परीक्षण शिविर का आयोजन

सिकंदराराऊ।अमोल चंद पब्लिक स्कूल में बुधवार को दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दंत चिकित्सकों की टीम द्वारा विद्यार्थियों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दातों की महती उपयोगिता के बारे में समझाया गया। स्वास्थ्य सही रखने में दातों का महत्व अत्यावश्यक है । दांतों का परीक्षण विशेष प्रकार के उपकरणों द्वारा किया गया तथा व्यक्तिगत एक एक विद्यार्थी के दांतों को देखकर जो कमी देखी गई, उसके लिए आवश्यक सुझाव स्वरूप प्रिसक्राइब किया गया।डॉ वरुण गुप्ता एवं डॉ सुप्रिया गुप्ता का इस अवसर पर विशेष सहयोग रहा।

Read More »

पुलिस ने जरूरत मंद परिवार की पुत्री को पढ़ाई हेतु भेंट की पुस्तकें

पुलिस के इस मानवीय कार्य से समाजसेवियों और नेताओं को भी सीखने की जरूरत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जहां एक और पुलिस को देखते ही अपराधी थरथर कांपते हैं तो वहीं पुलिस के द्वारा समाज में किए जा रहे मानवीय और सराहनीय कार्य से प्रभावित लोग पुलिस के नजदीक जाकर उन्हें दिल से सैल्यूट भी करना चाहते हैं।बताते चलें कि आज रायबरेली जनपद सलोन थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली और अंतर्मन को भाव विभोर कर देने वाली पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा चारो ओर हो रही है। कोतवाली क्षेत्र सलोन के पूरे लाला मजरे अतरथरिया निवासी स्वर्गीय सियाराम जिनकी पुत्री रौनक उम्र करीब 15 वर्ष है। जिसकी मां अंजू बेहद गरीब है, मांग कर, मजदूरी कर वह अपनी बेटी को पढ़ाती हैं। महिला की पुत्री रौनक ने हाल ही में कक्षा 11 की परीक्षा पास की है। जिसे अब कक्षा 12 की पढ़ाई के लिए किताबों की आवश्यकता थी।

Read More »

मुख्य सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा

 

लखनऊ।अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की मुख्य सचिव ने समीक्षा की।मुख्य सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द एवं तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं की प्रगति की पाक्षिक समीक्षा की जाये तथा समीक्षा में अद्यतन फोटोग्राफ भी मंगवाये जाये। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधूरे निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाये।बैठक के दौरान अवगत कराया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कौशल विकास आदि से संबंधित विभिन्न परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन परियोजनाओं में शिक्षा के जीआईसी 123, आईटीआई 39, पॉलिटेक्निक 09, हाईस्कूल 04, छात्रावास 20, स्मार्ट क्लास 2247, पीएस/यूपीएस अपग्रेडेशन 63, कम्प्यूटर लैब 40, एसीआर 922, डिग्री कॉलेज 01, साइंस लैब 01 का कार्य पूरा किया जा चुका है।इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य में 45 आयुष डिस्पेंसरी, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 2 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 762 प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र पूरे किये जा चुके हैं।

Read More »

घर-घर तक डिजिटल बैंकिंग को पहुँचाने में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की अहम भूमिका-कृष्ण कुमार यादव

वाराणसी।डाक विभाग के उपक्रम रूप में स्थापित इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अल्प समय में ही अपनी नई पहचान बनाई है। ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल इण्डिया के क्षेत्र में आज इसकी अहम् भूमिका है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को इसके माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। डाक विभाग उन तमाम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास बीमा और अन्य वित्तीय सेवाओं तक आसान पहुंच नहीं है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल  कृष्ण कुमार यादव ने डाक विभाग और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की रीजनल मीट का वाराणसी में शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंडलाधीक्षकों, आईपीपीबी मैनेजर्स और डाककर्मियों को भी पोस्टमास्टर जनरल ने सम्मानित किया।

Read More »

 राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए की गई बैठक

बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण के लिए की गई बैठक

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता ।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के द्वारा की गयी। नोडल अधिकारी लोक अदालत विद्या भूषण पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।

Read More »

21 को राजकीय आईटीआई गोरा बाजार में एक दिवसीय रोजगार मेला

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोराबाजार परिसर, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 21 जुलाई 2022 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल, पुखराज हेल्थ केयर, स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट प्रा0लि0, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0, द्वारा डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट मैनेजर, ब्लाक ऑफिसर्स, वेलनेस एडवाइजर, टेनी आपरेटर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव पद हेतु चयन प्रक्रिया सम्पादित की जायेगी। आयु 18 से 35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कम्पनियां लगभग 312 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है।

Read More »

हर हर महादेव के जयघोष से गूंजा हरिद्वार

हरिद्वार,उत्तराखंड। पवित्र सावन माह में हरिद्वार के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल बम और हर.हर महादेव का जयघोष गूंजने लगा है। सावन मास की शिवरात्रि नजदीक आते ही जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों में भी इजाफा होने लगा है। मंगलवार को शिव के जयकारों से हाइवे गूंज उठा। शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गतंव्य की ओर बड़ने लगे हैं। शिव की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इससे पूर्व हरिद्वार से जल भरकर अपने शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की कतार बढ़ती जा रही है। शिवभक्तों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। शिवभक्तों द्वारा लाई गई मनमोहक झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। साथ ही शिवभक्त दिन.रात बोलबम का नारा लगाते हुए अपने.अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़ाते जा रहे हैं।

Read More »

पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेंद्र सिंह जाटव बने भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला उपाध्यक्ष

सिकंदराराऊ।भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह व जिला अध्यक्ष ठाकुर राम कुमार जादौन के नेतृत्व में विजेंद्र सिंह जाटव पूर्व जिला पंचायत सदस्य को किसान यूनियन भानु का जिला उपाध्यक्ष हाथरस मनोनीत किया गया है । उनके मनोनयन पर स्थानीय किसानों एवं यूनियन के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि वह किसानों की समस्याओं को लेकर सदैव गंभीर रहेंगे और किसान हित में संघर्ष करेंगे। किसी भी किसान का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था का बुरा हाल है। विभाग द्वारा बिजली कटौती जमकर की जा रही है। जिससे साफ जाहिर है कि किसानों एवं ग्रामीण लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। बढ़ती महगांई ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। बिजली न आने के कारण धान के किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। महंगा डीजल खरीद कर सिंचाई के लिए ट्रॉली इंजन चलाना पड़ रहा है। धान की फसल सूख रही है।

Read More »