हरिद्वार,उत्तराखंड। पवित्र सावन माह में हरिद्वार के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोल बम और हर.हर महादेव का जयघोष गूंजने लगा है। सावन मास की शिवरात्रि नजदीक आते ही जल लेकर लौट रहे शिवभक्तों में भी इजाफा होने लगा है। मंगलवार को शिव के जयकारों से हाइवे गूंज उठा। शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने गतंव्य की ओर बड़ने लगे हैं। शिव की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इससे पूर्व हरिद्वार से जल भरकर अपने शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों की कतार बढ़ती जा रही है। शिवभक्तों में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हैं। शिवभक्तों द्वारा लाई गई मनमोहक झांकियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है। साथ ही शिवभक्त दिन.रात बोलबम का नारा लगाते हुए अपने.अपने शिवालयों की ओर कदम बढ़ाते जा रहे हैं। उधर कांवड़ियों की सेवा में सेवादार शिविर लगाकर जुटे हुए हैं। जिले की विभिन्न सड़कों के किनारे लगे शिविरों में शिवभक्तों के लिए भोजन, ठहराव, स्नान, चाय, नाश्ता स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधाएं दी जा रही है। पुलिस अधिकारी शिवभक्तों के शिविरों का समय.समय पर निरीक्षण कर सुरक्षा पर नजर रखे हुए हैं।