Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने जरूरत मंद परिवार की पुत्री को पढ़ाई हेतु भेंट की पुस्तकें

पुलिस ने जरूरत मंद परिवार की पुत्री को पढ़ाई हेतु भेंट की पुस्तकें

पुलिस के इस मानवीय कार्य से समाजसेवियों और नेताओं को भी सीखने की जरूरत

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जहां एक और पुलिस को देखते ही अपराधी थरथर कांपते हैं तो वहीं पुलिस के द्वारा समाज में किए जा रहे मानवीय और सराहनीय कार्य से प्रभावित लोग पुलिस के नजदीक जाकर उन्हें दिल से सैल्यूट भी करना चाहते हैं।बताते चलें कि आज रायबरेली जनपद सलोन थाना क्षेत्र में ऐसी ही एक दिल को छू लेने वाली और अंतर्मन को भाव विभोर कर देने वाली पुलिस के सराहनीय कार्य की चर्चा चारो ओर हो रही है। कोतवाली क्षेत्र सलोन के पूरे लाला मजरे अतरथरिया निवासी स्वर्गीय सियाराम जिनकी पुत्री रौनक उम्र करीब 15 वर्ष है। जिसकी मां अंजू बेहद गरीब है, मांग कर, मजदूरी कर वह अपनी बेटी को पढ़ाती हैं। महिला की पुत्री रौनक ने हाल ही में कक्षा 11 की परीक्षा पास की है। जिसे अब कक्षा 12 की पढ़ाई के लिए किताबों की आवश्यकता थी। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान इसकी जानकारी जब सलोन कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी को हुई तो उन्होंने गरीब महिला की पुत्री की पढ़ाई के लिए स्वयं से पुस्तकें देकर सहायता प्रदान की। जिसकी चर्चा पलक झपकते ही पूरे क्षेत्र में फैल गई और चारो ओर पुलिस के इस मानवीय और सराहनीय कार्य की लोग तारीफ कर रहे हैं।