Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए की गई बैठक

 राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए की गई बैठक

बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण के लिए की गई बैठक

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता ।  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व अब्दुल शाहिद, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली के दिशा-निर्देशन में 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु बैंकों में लम्बित प्री-लिटिगेशन स्तर के मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण की रुप-रेखा तय किये जाने हेतु बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आहूत की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के द्वारा की गयी। नोडल अधिकारी लोक अदालत विद्या भूषण पाण्डेय द्वारा बैठक में उपस्थित शाखा प्रबन्धकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जिससे अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन, बैंक आफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, बड़ौदा यू0पी0 ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक रायबरेली के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।