मनरेगा कार्ड धारको को निःशुल्क खाद्यान्न न देने व उनके साथ अभद्रता करने का मामला
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक क्षेत्र के गांव लतीफपुर में मनरेगा कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान न देने व उनके साथ अभद्रता किए जाने को लेकर उचित दर विक्रेता की दुकान को जांच के बाद निलंबित कर दिया गया।
उपजिलाधिकारी को शिकायत की गई कि ग्राम पंचायत लतीफ पुर ब्लाक टूंडला में बलवीर सिंह उचित दर विक्रेता द्वारा मनरेगा के कार्ड धारकों को निःशुल्क खाद्यान नहीं दिया जा रहा है, राशन कार्ड धारकों के साथ विक्रेता द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को राशन निर्धारित मात्रा से कम दिया जा रहा है। साथ ही निर्धारित दर से अधिक शुल्क लिया जा रहा है। शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी के द्वारा पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार गौतम को जांच के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर उनके द्वारा जांच की गई और आरोपों को सही पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी के अनुमोदन से संबंधित उचित दर की दुकान को अनुबंध पत्र अनियमितताओं के क्रम में निलंबित कर दिया गया और उस दुकान से संबंधित कार्ड धारकों को रामवीर सिंह बनकट उचित दर विक्रेता के यहां खाद्यान्न प्राप्ति के लिए संबद्ध कर दिया गया है।
मुख्य समाचार
सब्जियों की तरह अब अंडे, मछली व चिकन भी मिलेंगे गली-गली
कानपुर, अर्पण कश्यप। जिलाघिकारी के आदेशानुसार अब गली-गली में रिक्शे, ठेले, ठिलियों पर अंडे, मछली व चिकन बेचे जा सकेंगे। जिसके लिये आप मजिस्ट्रेट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराते हुऐ पास बनवा कर इनकी बिक्री कर सकते है।
जिसके लिये किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं हैं।
कानपुर जिलाघिकारी डाॅ ब्रह्मदेव तिवारी ने निर्देशित करते हुऐ कहा है कि ये सब भी फूड श्रृंखला में आते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जिसे बिक्री किया जा सकता हैं।
कोरोना महामारी की लड़ाई में शिक्षकों को भी मैदान में उतारने की तैयारी
सुरक्षा में सेंध जहरीली शराब पीने से दो की मौत छः गंभीर
कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र के मवई भच्छन गाॅव में जहरीली शराब पीने से ट्रक ड्राईवर समेत एक स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गयी व छः अन्य गंभीर हैं जिन्हे सीएचसी ले जाया गया जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर किया गया हैं।
जानकारी पर पता चला की गाॅव के ट्रक चालक अनूप सचान (33) शुक्रवार को घाटमपुर कस्बा बाल कटवाने गया था। वापासी में अनूप कही से शराब की बोतल लेकर लौटा था। जिसे गाॅव के प्रधान रणधीर यादव, स्वास्थ्य कर्मी अनूप सचान (30), रमन सचान, प्रिंस सचान, पुत्तन यादव, विवके शर्मा व लालजी के साथ शाम को बैठ कर पी गयी थी। देर रात सभी शराब पीने वालों की एक साथ हालत खराब हो गयी। जिन्हे सीएचसी ले जाया गया था। जहाॅ से उन्हे हैलट रेफर कर दिया गया।
फार्मासिस्ट की गैरमौजूदगी में मेडिकल स्टोर संचालक बने डॉक्टर
कोरोना के योद्धाओं की मृत्यु पर उनके आश्रितों को मिलेंगे 50 लाख
कोरोना में सभी सरकारी नौकरी पेशा वालों को समय से वेतन व मानदेय देने के निर्देश
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सराहनीय कार्य से जरूरतमंदों को मिल रही बड़ी राहत
दो गांवों के प्रधानों ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमर्जेंसी फण्ड में दिये चेक
चन्दौली, चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के क्षमतावर्धन हेतु ग्राम पंचायत केशवपुर के नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान कृष्ण चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में रू0 15000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दिया गया। इसी क्रम में शहाबगंज विकास खण्ड के मालदह गाॅव के ग्राम प्रधान द्वारा 51000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में विगत दिन दिया गया था। प्रधान द्वारा बताया गया कि गाॅव के नागरिकों द्वारा सहयोग राशि जमा करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसमें अखिलानन्द, अरबिन्द, रिंकू सोनकर, अजीत आनन्द, सतीश अमरेश इत्यादि ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि समस्त ग्रामवासी शासन व प्रशासन का सहयोग व उनके द्वारा दिये गये निदेर्शो का पालन करते रहेंगे।
Read More »संक्रमण होने की सम्भावना पर तुरन्त जांच करायें-जिलाधिकारी
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 09 अप्रैल,2020 के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में कोराना वाइरस के संक्रमण की विभीषिका से रोकने के उद्देश्य से लाॅक डाउन किया गया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति का चिन्हीकरण एवं उसका नियमानुसार चिकित्सीय प्रशिक्षण उवं उपचार आवश्यक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक होने पर इसका संक्रमण अत्यंत तीव्र गति से होता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वाइरस परिवार,समाज एवं कार्य स्थल पर साथ-साथ काम करने वाले व्यक्तियों में अत्यंत तीव्रता से फैलता है, फलस्वरूप वह भी गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते है। बीमारी से मृत्यु तक होने की सम्भावना बनी रहती है।